विभाग ने 10 लाख के शुरुआती बजट को बताया नाकाफी
CM की घोषणा व स्विकृति पत्र के बाद भी नहीं मिला अतिरिक्त Budget
आगामी 21, जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे पार्क समिति पदाधिकारी
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में प्रस्तावित पार्क का निर्माण पांच माह पूर्व Government Land उपलब्ध होने के बावजूद आज तक शुरू नहीं हो पाया। Revenue Department अथवा प्रशासन द्वारा गत 24, अगस्त को जहां Degree College Sangrah के समीप उक्त पार्क के लिए दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है, वहीं गत 28 जुलाई को Deputy commissioner सिरमौर के माध्यम से BDO संगड़ाह को इसके लिए 10 लाख का शुरुआती Budget भी प्राप्त हो चुका है। Chief Minister जयराम ठाकुर द्वारा गत 18 व 19 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान पार्क लिए 10 लाख के अतिरिक्त बजट की घोषणा किए जाने के बाद विगत 18, दिसंबर को हालांकि सीएम कार्यालय से उक्त राशि स्वीकृत होने संबंधी पत्र भी जारी हो चुका है, मगर खंड विकास अधिकारी संगड़ाह के अनुसार उक्त अतिरिक्त बजट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। विभाग द्वारा जहां Park के लिए पहले 18 लाख का Estimate भेजा गया था, वहीं गत वर्ष 3D Map तैयार होने के बाद 35 लाख का संशोधित आंकलन DC सिरमौर को भेजा जा चुका है।
खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार मौजूदा 10,00,000 के बजट में शुरूआती निर्माण कार्य शुरू करना संभव नहीं है तथा कम से कम 20 लाख मिलने के बाद निर्माण कार्य का कार्य शुरू करवाया जा सकता है। Kinkri Devi के पौत्र एवं पंचायत के Ward Member विजेंद्र कुमार तथा पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद ने Rural development Department द्वारा निर्माण कार्य 5 माह से लंबित रखे जाने पर नाराजगी जताई। उक्त मुद्दे को लेकर गत वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके किंकरी देवी पार्क समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, आगामी 21, जनवरी को इस बारे एक बार फिर उनका प्रतिनिधिमंडल CM से मिलकर उन्हें शिकायत पत्र सौंपेगा। सांसद प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा वर्ष 2015 में इस Park के लिए 3 लाख का शुरुआती बजट उपलब्ध करवाए जाने के बाद पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जहां सियासी कारणों से इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका, वहीं अब विभाग द्वारा जमीन व शुरुआती बजट मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं करवाया जा रहा है। Park committee के अलावा सारा तथा एसवीएम आदि स्थानीय संगठनों ने भी Construction work लंबित रखे जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई।
1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व Unscientific Limestone Mines को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के Beijing में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। जिंदगी भर हिमाचल की हरियाली को बचाने के लिए खनन माफिया की छाती पर मूंग दलने वाली इस दलित Iron Lady की अंतिम दिनों में Kidneys खराब हो गई थी। खनन विरोधी मुहिम के दौरान अपना मंगल सूत्र तक बेच डालने वाली किंकरी देवी तथा उनके परिवार के सदस्य गुर्दे के इलाज के लिए धन नहीं जुटा सके और न ही उन्हें कल्याणकारी सरकार से कोई मदद मिली। वर्ष 2001 में इस दलित महिला को तत्तकालीन Prime Minister of India अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके पंचतत्व में विलीन होने के बाद से आज तक लगातार विभिन्न NGO द्वारा उनकी स्मृति में बनने वाले पार्क का मुद्दा उठाया जा रहा है। 26, अप्रैल, 2017 को पुराने Park का निरीक्षण कर चुके Member of Parliament प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा उसी दिन SDM Sangrah अथवा सिरमौर District Administration को भव्य पार्क के लिए दो बीघा उपयुक्त जमीन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
उपायुक्त अथवा एसडीम के प्रयासों से हालांकि गत 24, अगस्त को संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से 2 बीघा जमीन उक्त निर्माण के लिए स्थानांतरित की जा चुकी है, मगर अब तक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाना शेष है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश शर्मा ने कहा कि, उक्त पार्क के लिए उपलब्ध 10 लाख के बजट में निर्माण कार्य शुरू किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि, 3D मैप के मुताबिक Park का 35 लाख का नया एस्टीमेट उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है तथा शुरुआती कार्य प्रारंभ करने के लिए कम से कम 20 लाख के बजट की जरूरत है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि, जल्द अतिरिक्त दस लाख का बजट मिलते ही 35 लाख की लागत से बनने वाले इस भव्य निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
CM की घोषणा व स्विकृति पत्र के बाद भी नहीं मिला अतिरिक्त Budget
आगामी 21, जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे पार्क समिति पदाधिकारी
खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार मौजूदा 10,00,000 के बजट में शुरूआती निर्माण कार्य शुरू करना संभव नहीं है तथा कम से कम 20 लाख मिलने के बाद निर्माण कार्य का कार्य शुरू करवाया जा सकता है। Kinkri Devi के पौत्र एवं पंचायत के Ward Member विजेंद्र कुमार तथा पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद ने Rural development Department द्वारा निर्माण कार्य 5 माह से लंबित रखे जाने पर नाराजगी जताई। उक्त मुद्दे को लेकर गत वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके किंकरी देवी पार्क समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, आगामी 21, जनवरी को इस बारे एक बार फिर उनका प्रतिनिधिमंडल CM से मिलकर उन्हें शिकायत पत्र सौंपेगा। सांसद प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा वर्ष 2015 में इस Park के लिए 3 लाख का शुरुआती बजट उपलब्ध करवाए जाने के बाद पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जहां सियासी कारणों से इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका, वहीं अब विभाग द्वारा जमीन व शुरुआती बजट मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं करवाया जा रहा है। Park committee के अलावा सारा तथा एसवीएम आदि स्थानीय संगठनों ने भी Construction work लंबित रखे जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई।
1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व Unscientific Limestone Mines को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के Beijing में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। जिंदगी भर हिमाचल की हरियाली को बचाने के लिए खनन माफिया की छाती पर मूंग दलने वाली इस दलित Iron Lady की अंतिम दिनों में Kidneys खराब हो गई थी। खनन विरोधी मुहिम के दौरान अपना मंगल सूत्र तक बेच डालने वाली किंकरी देवी तथा उनके परिवार के सदस्य गुर्दे के इलाज के लिए धन नहीं जुटा सके और न ही उन्हें कल्याणकारी सरकार से कोई मदद मिली। वर्ष 2001 में इस दलित महिला को तत्तकालीन Prime Minister of India अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके पंचतत्व में विलीन होने के बाद से आज तक लगातार विभिन्न NGO द्वारा उनकी स्मृति में बनने वाले पार्क का मुद्दा उठाया जा रहा है। 26, अप्रैल, 2017 को पुराने Park का निरीक्षण कर चुके Member of Parliament प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा उसी दिन SDM Sangrah अथवा सिरमौर District Administration को भव्य पार्क के लिए दो बीघा उपयुक्त जमीन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
उपायुक्त अथवा एसडीम के प्रयासों से हालांकि गत 24, अगस्त को संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से 2 बीघा जमीन उक्त निर्माण के लिए स्थानांतरित की जा चुकी है, मगर अब तक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाना शेष है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश शर्मा ने कहा कि, उक्त पार्क के लिए उपलब्ध 10 लाख के बजट में निर्माण कार्य शुरू किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि, 3D मैप के मुताबिक Park का 35 लाख का नया एस्टीमेट उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है तथा शुरुआती कार्य प्रारंभ करने के लिए कम से कम 20 लाख के बजट की जरूरत है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि, जल्द अतिरिक्त दस लाख का बजट मिलते ही 35 लाख की लागत से बनने वाले इस भव्य निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Comments
Post a Comment