2 Hectare से कम भूमि वाले किसानों को 3 किश्तों में मिलेगें 6,000 - DC Sirmaur
पंचायत मुख्यालयों पर Registration Form भर रहे हैं पटवारी व सचिव
जिला में करीब 36,000 किसान परिवार होंगे लाभान्वित
(File Photos)
(File Photos)
सिरमौर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के Registration Form भरने की प्रक्रिया सिरमौर जिला में शुरू हो चुकी है। उपायुक्त द्वारा निर्धारित Schedule के मुताबिक गुरुवार संबधित पंचायत सचिव व पटवारियों द्वारा निर्धारित पंचायतों में किसानों के पंजीकरण पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा निर्धारित फार्म जिला के सभी लोक मित्र केंद्रों, नागरिक उपमण्डल व तहसील कार्यालयों तथा कृषि व बागवानी विभाग के कार्यालयों पर भी किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगें। Deputy Commissioner Sirmour ललित जैन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जिला में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए दो दिन पहले संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, इस महत्वकांक्षी योजना से जिला के लगभग 36 हजार किसान परिवार लाभान्वित होगें।
उन्होने कहा कि, फार्म जमा करते हुए किसानों को अपने आधार कार्ड व Bank Passbook की सत्यापित photocopy भी संलग्न करनी होगी। DC Sirmaur ने कहा कि, कृषि विभाग में कार्यरत प्रसार अधिकारी जिला के सभी क्षेत्रों का दौरा करके इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण मौके पर करेगें तथा लोगों को इस योजना की जानकारी भी देगें। उन्होने कहा कि, इस योजना के तहत किसानों द्वारा भरे गए From को संबधित क्षेत्र के पटवारी भूमि का पूर्ण ब्यौरा लिखकर सत्यापित करेगें, जबकि पंचायत Secretary परिवार register के आधार पर संबधित किसान के परिवार के पूर्ण विवरण बारे फार्म पर इंद्राज करेगें।
उन्होने revenue officers को निर्देश दिए कि, विशेषकर भूमि के सांझा खाते में संबधित किसान का अलग शेयर तथा पंचायत सचिव अलग परिवार होने की पुष्टि करे ताकि सभी पात्र किसान इसका लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि, इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कर्मचारी, जो किसान भी है, वह पात्र नहीं होगें। उन्होने जिला अग्रणी Bank अधिकारी को निर्देश दिए कि, वह जिला के प्रमुख स्थलों पर इस योजना की लोगों की जानकारी देने के लिए बैनर लगवाने के अतिरिक्त पैंफ्लेंटस भी वितरित करें। गुरुवार को विकास खंड संगड़ाह की 41 में से 20 पंचायतों में उक्त योजना के तहत registration form भरे गए तथा जिला के अन्य विकास खंडों में भी उपायुक्त द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पंजीकरण हुआ। उन्होने LDM को निर्देश दिए कि वह जिला में कार्यरत सभी बैंकों को निर्देश दे कि Bank के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार व प्रसार करें तथा किसानों को भारत सरकार द्वारा जारी फॉर्म भी Free वितरित करें। उक्त मुद्दे पर आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, सहायक आयुक्त एसएस राठौर, उपनिदेशक DRDA शिवम प्रताप सिंह के अतिरिक्त कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment