वीरभद्र सिंह ने संगड़ाह मे Congress लोकसभा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
Election Rally मे पार्टी के दावे के मुताबिक नही जुटी 5,000 की भीड़
1 नेता बोले आज भी Virbhra Singh को ही CM समझते इस इलाके के लोग
Congress के समय में यहां हुए विकास कार्य भी गिनाए गए
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार के निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में Congress लोकसभा उम्मीदवार धनीराम शांडिल के समर्थन में मतदान की अपील की। संगड़ाह मे आयोजित कांग्रेस मंडल इकाई के महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, वर्तमान Chief Minister जयराम ठाकुर की Administration पर पकड़ कमजोर है, जिसके चलते जनता को कईं तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबोधन के दौरान साथ खड़े स्थानीय MLA की कानाफूसी के बाद उन्होंने अपना भाषण स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित करते हुए कहा कि, संगड़ाह मे Degree College, तहसील, Hospital व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आदि संस्थान कांग्रेस की देन है।
उन्होंने कहा कि, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू व नौहराधार में तहसील Office भी उनकी पिछली सरकार के कार्यकाल में ही खुले हैं, जबकि BJP ने यहां जनता को केवल सपने ही दिखाए हैं। बाद दोपहर संगड़ाह में आयोजित Congress Block इकाई के महाअधिवेशन अथवा चुनावी सभा में Himachal Congress Present कुलदीप राठौर ने जयराम Government के एक Ministr व उनके परिवार को कांग्रेस में शामिल किए जाने को प्रदेश भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया। उन्होंने कहा कि, खुद को सर्जिकल स्ट्राइक में माहिर बताने वाले PM मोदी की Party को मंडी में हुई यह Strike हमेशा याद रहेंगी। राठौर ने कहा कि, राम मंदिर व कश्मीर दोनों मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है।
Shimla Parliamentary constituency के प्रत्याशी कर्नल शांडिल व स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार आदि ने भी प्रदेश व केंद्र की कड़ी निंदा की। इस दौरान एक स्थानीय Congress नेता ने पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि, इस इलाके की जनता आज भी वीरभद्र सिंह को ही अपना Chief Minister समझती है। उनके इस कथन पर जनसभा में मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाई। कांग्रेस रेणुकाजी मंडल द्वारा हालांकि इस जनसभा अथवा महाअधिवेशन में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने का दावा किया गया, मगर पंडाल के पिछले हिस्से में मौजूद कुर्सी का एक ढेर अंत तक नहीं खोला गया तथा कुल कुर्सियां 22X40 के करीब थी।
उक्त रैली अथवा महाधिवेशन में 5,000 की भीड़ जुटाने का दावा किया गया था। इस दौरान स्थानीय Congress नेताओं ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए संगड़ाह मे उपमंडल स्तर के विभिन्न संस्थान खोले जाने तथा गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने जैसे वादे पूरे न होने को जनता से धोखा करार दिया। कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार धनीराम शांडिल ने उनके Member of Parliament बनने पर गिरिपार का मुद्दा प्रभावशाली ढंग से उठाने का वादा किया। उन्होंने वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप पर गिरिपार का मुद्दा प्रभावशाली ढंग से नहीं उठाने के आरोप भी लगाए। बाद दोपहर बारह से दो बजे तक चली इस जनसभा के दौरान पूर्व CM को सिरमौरी लोइया व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया गया। Congress मंडल इकाई द्वारा वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए यह रेणुकाजी क्षेत्र की यह अब तक की सबसे बड़ी Rally बताई गई।
Election Rally मे पार्टी के दावे के मुताबिक नही जुटी 5,000 की भीड़
1 नेता बोले आज भी Virbhra Singh को ही CM समझते इस इलाके के लोग
Congress के समय में यहां हुए विकास कार्य भी गिनाए गए
उन्होंने कहा कि, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू व नौहराधार में तहसील Office भी उनकी पिछली सरकार के कार्यकाल में ही खुले हैं, जबकि BJP ने यहां जनता को केवल सपने ही दिखाए हैं। बाद दोपहर संगड़ाह में आयोजित Congress Block इकाई के महाअधिवेशन अथवा चुनावी सभा में Himachal Congress Present कुलदीप राठौर ने जयराम Government के एक Ministr व उनके परिवार को कांग्रेस में शामिल किए जाने को प्रदेश भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया। उन्होंने कहा कि, खुद को सर्जिकल स्ट्राइक में माहिर बताने वाले PM मोदी की Party को मंडी में हुई यह Strike हमेशा याद रहेंगी। राठौर ने कहा कि, राम मंदिर व कश्मीर दोनों मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है।
Shimla Parliamentary constituency के प्रत्याशी कर्नल शांडिल व स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार आदि ने भी प्रदेश व केंद्र की कड़ी निंदा की। इस दौरान एक स्थानीय Congress नेता ने पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि, इस इलाके की जनता आज भी वीरभद्र सिंह को ही अपना Chief Minister समझती है। उनके इस कथन पर जनसभा में मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाई। कांग्रेस रेणुकाजी मंडल द्वारा हालांकि इस जनसभा अथवा महाअधिवेशन में ऐतिहासिक भीड़ जुटाने का दावा किया गया, मगर पंडाल के पिछले हिस्से में मौजूद कुर्सी का एक ढेर अंत तक नहीं खोला गया तथा कुल कुर्सियां 22X40 के करीब थी।
उक्त रैली अथवा महाधिवेशन में 5,000 की भीड़ जुटाने का दावा किया गया था। इस दौरान स्थानीय Congress नेताओं ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए संगड़ाह मे उपमंडल स्तर के विभिन्न संस्थान खोले जाने तथा गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने जैसे वादे पूरे न होने को जनता से धोखा करार दिया। कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार धनीराम शांडिल ने उनके Member of Parliament बनने पर गिरिपार का मुद्दा प्रभावशाली ढंग से उठाने का वादा किया। उन्होंने वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप पर गिरिपार का मुद्दा प्रभावशाली ढंग से नहीं उठाने के आरोप भी लगाए। बाद दोपहर बारह से दो बजे तक चली इस जनसभा के दौरान पूर्व CM को सिरमौरी लोइया व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया गया। Congress मंडल इकाई द्वारा वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए यह रेणुकाजी क्षेत्र की यह अब तक की सबसे बड़ी Rally बताई गई।
Comments
Post a Comment