Rally के दौरान 1 घंटे तक की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सिरमौर जिला के Degree College Sangrah में खाली पड़े Assistant Professors के 8 पदों को जल्द भरे जाने की मांग को लेकर बुधवार को महाविद्यालय के सभी छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया गया। College परिसर से Bus-Stand बाजार तक रैली के दौरान छात्रों ने जमकर Government of Himachal Pradesh, शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों के नैत्रित्व में हुए उक्त प्रर्दशन में सभी छात्र संगठनों से जुड़े 450 के करीब छात्रों ने हिस्सा लिया।
छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई उक्त Rally के दौरान Students द्वारा बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रर्दशनकारी छात्रों ने एक माह में खाली पद न भरे जाने की सूरत में चक्का जाम व क्रमिक भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। महाविद्यालय में जहां Chemistry, Mathematics, शारीरिक शिक्षा व Music विषय का एक भी प्राध्यापक नहीं है, वहीं English व वाणिज्य विषय के भी तीन पद खाली है।
बुधवार बाद दोपहर बारह बजे तक सड़क पर प्रर्दशन के बाद ABVP द्वारा स्थानीय Principal के माध्यम से हिमाचल के Chief Minister को ज्ञापन भी सौंपा गया। छात्रों द्वारा इससे पूर्व मंगलवार को खाली पद पर भरे जाने के मुद्दे पर स्थानीय प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। खाली पदों के अलावा छात्रों ने 2006 में खुले इस College में स्नात्कोत्तर की कक्षाएं शुरू न होने पर भी खेद जताया। प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज द्वारा छात्रों के मांग पत्रों को उच्च शिक्षा निदेशक तथा मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है।
बहु ने सास पर दरांती से किया Attack
घायल सास के सिर पर लगे कईं टांके
Police station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जुनौली की 60 वर्षीय शांति देवी पर उनकी बहू इंदिरा देवी द्वारा बुधवार सुबह दरांती से घात लगाकर Attack किया गया। शांति देवी को उपचार के लिए संगड़ाह Hospital लाया गया तथा उनके सिर में दो जगह कंई टांके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते सास बहू मे नोकझोंक के बाद बहु ने दरांती से सासू मां पर हमला कर दिया। संगड़ाह अस्पताल की 108 Ambulance खराब होने के चलते घायल महिला को करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद निजी गाड़ी में Lift मिली। पकंज नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। शांति देवी ने बताया कि, काफी अरसा पहले उसके पति का देहांत हो चुका है तथा पहले भी बहू उनसे झगड़ा कर चुकी है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने बताया कि, आरोपी बहू के खिलाफ IPC की धारा 324 के तहत तेजधार हथियार से हमला करने का केस दर्ज किया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।
हरिपुरधार मंदिर से उठाया गया बैग बरामद
अंबाला के श्रद्धालुओं ने पुलिस को लौटाया थैला
Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले प्रमुख आस्था स्थल मां भगांइणी मंदिर से एक महिला द्वारा उठाया गया Bag पुलिस को बरामद हो गया है। मंदिर परिसर से बैग उठाए जाने की तस्वीरें CCTV Cameras में भी कैद हुई थी। गत 17 अगस्त को बबीता नामक महिला द्वारा उनका बैग उठाए जाने की शिकायत पुलिस को दी गई थी तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को इस बारे मामला दर्ज किया गया था। Police के मुताबिक गलती बैग उठाने वाली अंबाला की शख्स द्वारा खुद इसे पुलिस को लौटाया गया। DSP संगड़ाह के अनुसार बैग लौटाने वाले अंबाला निवासियों ने बताया कि, उन्होंने गलती से अपना बैग समझ कर इसे उठा लिया था। मामले की तहकीकात जारी है।
घायल महिला को 3 घंटे इंतजार करने को कहा
संगड़ाह अस्पताल में दो सप्ताह से 108 Ambulance सेवा बंद
10 सितंबर को दोबारा धरना देगी महिला समिति
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस पिछले 5, अगस्त से खराब होने के चलते क्षेत्रवासियों को आपातकालीन स्थिति में रोगी वाहन सेवा नहीं मिल रही है। बुधवार को बहु द्वारा तेजधार हथियार से घायल की गई 60 महिला शांति देवी को Ambulance मुहैया करवाने के लिए उनके साथ मौजूद लोगों द्वारा 108 पर Call किया तो मौजूद मोहतरमा ने जवाब में 3 घंटे Wait करने को कहा। Call center से नौहराधार स्थित 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों से बात करवाई गई, तो उन्होंने भी तीन घंटे का समय लगने की बात कही। घायल महिला के सिर से पहले की काफी खून बह चुका था तथा उसके पास उस दौरान Taxi हायर करने के लिए भी पैसे नहीं थे। करीब एक घंटे तक लिफ्ट का इंतजार करने के बाद पंकज शर्मा व अश्वनी आदि युवाओं द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों ने आपातकाल में 108 एंबुलेंस न मिलने के लिए Government, प्रशासन तथा Health Department के प्रति नाराजगी जताई।
संगड़ाह अस्पताल में Doctors के चारों पद खाली होने के साथ-साथ Driver के भी तीन पद खाली है तथा यहां मौजूद स्वास्थय विभाग की दोनों Ambulance भी मरीजों के काम नही आ रही है। गत 8 अगस्त को बदहाल स्वास्थय सेवाओं के मुद्दे पर BMO कार्यालय संगड़ाह के बाहर प्रदर्शन कर चुकी जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने क्षेत्र में स्वास्थय सेवाओं में सुधार न होने की सूरत में आगामी 10 सितंबर को यहां चक्का जाम की चेतावनी दी है। 108 Ambulance के सिरमौर जिला के प्रबंधक आकाश दीप ने कहा कि, संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस ठीक होने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा नई Ambulance उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, इसलिए फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा बंद रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने कहा कि, वह इस मामले में 108 प्रबंधन व Department के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
सिरमौर जिला के Degree College Sangrah में खाली पड़े Assistant Professors के 8 पदों को जल्द भरे जाने की मांग को लेकर बुधवार को महाविद्यालय के सभी छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया गया। College परिसर से Bus-Stand बाजार तक रैली के दौरान छात्रों ने जमकर Government of Himachal Pradesh, शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों के नैत्रित्व में हुए उक्त प्रर्दशन में सभी छात्र संगठनों से जुड़े 450 के करीब छात्रों ने हिस्सा लिया।
छात्र संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई उक्त Rally के दौरान Students द्वारा बस अड्डा चौक पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रर्दशनकारी छात्रों ने एक माह में खाली पद न भरे जाने की सूरत में चक्का जाम व क्रमिक भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। महाविद्यालय में जहां Chemistry, Mathematics, शारीरिक शिक्षा व Music विषय का एक भी प्राध्यापक नहीं है, वहीं English व वाणिज्य विषय के भी तीन पद खाली है।
बुधवार बाद दोपहर बारह बजे तक सड़क पर प्रर्दशन के बाद ABVP द्वारा स्थानीय Principal के माध्यम से हिमाचल के Chief Minister को ज्ञापन भी सौंपा गया। छात्रों द्वारा इससे पूर्व मंगलवार को खाली पद पर भरे जाने के मुद्दे पर स्थानीय प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। खाली पदों के अलावा छात्रों ने 2006 में खुले इस College में स्नात्कोत्तर की कक्षाएं शुरू न होने पर भी खेद जताया। प्राचार्य डॉ दिनेश भारद्वाज द्वारा छात्रों के मांग पत्रों को उच्च शिक्षा निदेशक तथा मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है।
बहु ने सास पर दरांती से किया Attack
घायल सास के सिर पर लगे कईं टांके
Police station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जुनौली की 60 वर्षीय शांति देवी पर उनकी बहू इंदिरा देवी द्वारा बुधवार सुबह दरांती से घात लगाकर Attack किया गया। शांति देवी को उपचार के लिए संगड़ाह Hospital लाया गया तथा उनके सिर में दो जगह कंई टांके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते सास बहू मे नोकझोंक के बाद बहु ने दरांती से सासू मां पर हमला कर दिया। संगड़ाह अस्पताल की 108 Ambulance खराब होने के चलते घायल महिला को करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद निजी गाड़ी में Lift मिली। पकंज नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। शांति देवी ने बताया कि, काफी अरसा पहले उसके पति का देहांत हो चुका है तथा पहले भी बहू उनसे झगड़ा कर चुकी है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने बताया कि, आरोपी बहू के खिलाफ IPC की धारा 324 के तहत तेजधार हथियार से हमला करने का केस दर्ज किया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।
हरिपुरधार मंदिर से उठाया गया बैग बरामद
अंबाला के श्रद्धालुओं ने पुलिस को लौटाया थैला
Civil Subdivision संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले प्रमुख आस्था स्थल मां भगांइणी मंदिर से एक महिला द्वारा उठाया गया Bag पुलिस को बरामद हो गया है। मंदिर परिसर से बैग उठाए जाने की तस्वीरें CCTV Cameras में भी कैद हुई थी। गत 17 अगस्त को बबीता नामक महिला द्वारा उनका बैग उठाए जाने की शिकायत पुलिस को दी गई थी तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को इस बारे मामला दर्ज किया गया था। Police के मुताबिक गलती बैग उठाने वाली अंबाला की शख्स द्वारा खुद इसे पुलिस को लौटाया गया। DSP संगड़ाह के अनुसार बैग लौटाने वाले अंबाला निवासियों ने बताया कि, उन्होंने गलती से अपना बैग समझ कर इसे उठा लिया था। मामले की तहकीकात जारी है।
संगड़ाह अस्पताल में दो सप्ताह से 108 Ambulance सेवा बंद
10 सितंबर को दोबारा धरना देगी महिला समिति
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस पिछले 5, अगस्त से खराब होने के चलते क्षेत्रवासियों को आपातकालीन स्थिति में रोगी वाहन सेवा नहीं मिल रही है। बुधवार को बहु द्वारा तेजधार हथियार से घायल की गई 60 महिला शांति देवी को Ambulance मुहैया करवाने के लिए उनके साथ मौजूद लोगों द्वारा 108 पर Call किया तो मौजूद मोहतरमा ने जवाब में 3 घंटे Wait करने को कहा। Call center से नौहराधार स्थित 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों से बात करवाई गई, तो उन्होंने भी तीन घंटे का समय लगने की बात कही। घायल महिला के सिर से पहले की काफी खून बह चुका था तथा उसके पास उस दौरान Taxi हायर करने के लिए भी पैसे नहीं थे। करीब एक घंटे तक लिफ्ट का इंतजार करने के बाद पंकज शर्मा व अश्वनी आदि युवाओं द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। व्यापार मंडल संगड़ाह के पदाधिकारियों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों ने आपातकाल में 108 एंबुलेंस न मिलने के लिए Government, प्रशासन तथा Health Department के प्रति नाराजगी जताई।
संगड़ाह अस्पताल में Doctors के चारों पद खाली होने के साथ-साथ Driver के भी तीन पद खाली है तथा यहां मौजूद स्वास्थय विभाग की दोनों Ambulance भी मरीजों के काम नही आ रही है। गत 8 अगस्त को बदहाल स्वास्थय सेवाओं के मुद्दे पर BMO कार्यालय संगड़ाह के बाहर प्रदर्शन कर चुकी जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने क्षेत्र में स्वास्थय सेवाओं में सुधार न होने की सूरत में आगामी 10 सितंबर को यहां चक्का जाम की चेतावनी दी है। 108 Ambulance के सिरमौर जिला के प्रबंधक आकाश दीप ने कहा कि, संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस ठीक होने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा नई Ambulance उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, इसलिए फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा बंद रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने कहा कि, वह इस मामले में 108 प्रबंधन व Department के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
Comments
Post a Comment