Bus-Stand संगड़ाह के लिए जमीन चयनित👇
सारा NGO ने संगड़ाह में Check Post स्वीकृत करने के लिए किया Thanks किंकरी देवी के गृह क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता संबंधी कार्य कर रही NGO सारा ने उपमंडल संगड़ाह में चल रही 5 Limestone Mines तथा लीज area से बाहर हो रहे अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए यहां जल्द Mining Guard, Weight Bridge व Check Post जैसी मूलभूत व्यवस्था की अपील की। हाल ही में उपमंडल संगड़ाह में एक चेक पोस्ट, माइनिंग गार्ड तथा धर्म कांटे को स्विकृति दिए जाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने हिमाचल सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि, दरअसल यह व्यवस्थाएं क्षेत्र में पहले हो जानी चाहिए थी। संस्था के मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन से जल्द चैक पोस्ट के लिए जमीन चयनित करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की पांचों चुना खदानों से हर रोज बेरोकटोक दर्जनों Overloaded पत्थर के निकल रहे हैं तथा संबंधित Police अधिकारी W From पर वजन न लिखे होने तथा उपमंडल में कहीं भी धर्म कांटा न होने का हवाला देकर इनके चालान करने में असमर्थता जताते हैं। उपमंडल संगड़ाह में Government की अनुमति से करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही पांच चूना खदानों के लिए उन्होंने संगड़ाह व बड़ग के समीप दो Wait Bridge लगाने की appeal की ताकि खदानों से निकल रहे पत्थर के ट्रकों का वजन 10 Kilometer की परिधि में किया जा सके।
संस्था ने 90 के दशक से क्षेत्र में चल रही चुना खदानों से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद यहां अवैध खनन रोकने की व्यवस्था न होने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि, National awarded प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के इस गृह क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर सारा संगठन द्वारा कईं बार संबंधित अधिकारियों, प्रदेश के Chief Minister, राज्यपाल तथा प्रदेश उच्च न्यायालय को लिखा जा चुका है।
हाल ही में मुख्यमंत्री को भेजी गई एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए state Geologist द्वारा गत 20 सितंबर को संबंधित अधिकारियों को संगड़ाह की खदानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। 20 सितंबर को ही उपमंडल की भड़वाना Illegal Mine को सड़क खोद कर बंद किया जा चुका है। हिमाचल सरकार के Mining rules 2015 के तहत स्विकृत माइनिंग पोस्ट की देखरेख के लिए नियमानुसार Mining Inspector भी नियुक्त होगा। काकोग नामक स्थान पर प्रस्तावित चौकी के पास धर्म कांटा की भी व्यवस्था की जाएगी। जिला खनन अधिकारी ने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह के लिए एक Mining Check Post को स्विकृती मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि, काकोग में प्रस्तावित खनन चौकी के लिए जमीन चयनित करने के मामले में SDO Covil Sangrah को पत्र भेजा जा चुका है।
Bus-Stand संगड़ाह के लिए जमीन चयनित
एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों ने देखी जमीन
4, जून, 2018 को हुई पहली निशानदेही पर एक भूस्वामी ने जताई थी आपत्ति
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Bus-Stand भवन के लिए शनिवार को स्थानीय SDO Covil की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा जमीन की Joint Demarcation की गई। SDM संगड़ाह राहुल कुमार, HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक रशीद शेख, BDO केडी कश्यप, SDO HP PWD आरके शर्मा तथा राजस्व विभाग के कानूनगो रमेश कुमार आदि द्वारा की गई संयुक्त निशानदेही के बाद बस स्टैंड के लिए चयनित ढ़ाई बीघा भूमि के बाहर लोक निर्माण विभाग द्वारा बुर्जियां भी लगाई गई। गत वर्ष 20 लाख का शुरुआती Budget मिलने के बावजूद जमीनी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते आज तक Bus-Stand का निर्माण कार्य शुरू नही हो सका। गत 5 अगस्त को भी राजस्व विभाग द्वारा BDO तथा स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जमीन की निशानदेही की जा चुकी है तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा भी उक्त भूमि को स्थानान्त्रित किए जाने संबंधी report उच्च अधिकारियों को भेजा जाना बाकी है।
गत 28 मई 2018 को Transport Minister की घोषणा के बाद जहां बस स्टैंड के लिए प्रारंभिक बजट मिल चुका है, वहीं गत 5 जून को जमीन की पहली निशानदेही भी हो चुकी है। गत वर्ष आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा हालांकि संगड़ाह मे ग्रामीण विकास विभाग की 5 बीघा जमीन बस अड्डे के लिए स्थानान्त्रित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, मगर दलीप सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन में उनका शेयर होने पर आपत्ति जताई गई। उक्त भूस्वामी की शिकायत के चलते अदोबारा निशानदेही करनी पड़ी तथा अब पांच की बजाय केवल ढ़ाई बीघा भूमि स्थानान्त्रित की जाएगी। SDM संगड़ाह ने कहा कि, संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में बस अड्डा के लिए जमीन की Joint Demarcation का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, इस जल्द इस बारे Deputy Commissioner सिरमौर को Report भेजी जाएगी।
Comments
Post a Comment