राष्ट्रीय बाल संसद में संगड़ाह की साक्षी बनी Prime Minister

दिल्ली में उठाए हिमाचली बच्चों के Issue
 गरीबी उन्मूलन तथा 11% Budget स्वास्थ्य व शिक्षा पर खर्च करने की appeal
 भारत के विभिन्न NGOs द्वारा नई दिल्ली में आयोजित National Children Parliament में Model School संगड़ाह की Student साक्षी ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। 9 is Mine अभियान के तहत आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के दौरान गठित बच्चों की संसद द्वारा हांलांकि साक्षी का चयन उपप्रधानमंत्री पद के लिए किया गया था मगर Prime Minister चुनी गई छात्रा के कार्यक्रम में मौजूद न रह पाने के कारण उन्हें PM का कार्यभार सौंपा गया। 
 पीएम की भूमिका निभाने के साथ-साथ उन्होंने हिमाचल के बच्चों के Issue भी बाल संसद में रखे। Class 10+2 में पढ़ने वाली उक्त छात्रा ने बताया कि, वह पिछले 6 साल से स्वयंसेवी संस्था PAPN से जुड़ी है तथा उक्त NGO के Program बाल पंचायत में सक्रिय भूमिका निभा रही है। Children Parliament में India के 28 State तथा 7 केंद्र शासित प्रदेशों के बाद सांसदों अथवा प्रतिभागियों में हिस्सा लिया। 
 कार्यक्रम के दौरान उक्त छात्र President of India वेंकैया नायडू, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा यूनिसेफ प्रमुख डॉ यासिम आदि हस्तियों से भी मिले। साक्षी द्वारा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए गरीबी उन्मूलन तथा देश की GDP का 11 फ़ीसदी हिस्सा Education and Health पर खर्च करने जैसे मुद्दों को भी उठाया गया। 20 नवंबर को संपन्न हुई आठ दिवसीय बाल संसद के दौरान छात्रों द्वारा दिल्ली में वायु प्रदूषण सहित देश के कईं अहम मुद्दे उठाए गए। 

People Action for People in Need संस्था के पदाधिकारी सुमित्रा शर्मा व विनीता आदि ने बताया कि, उनकी NGO द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में बाल समूह का गठन किया गया है तथा उक्त Groups की बाल पंचायत भी समय-समय पर आयोजित की जाती है। हिमाचल के Nongovernment organisations की तरफ से बाल संसद के लिए साक्षी ठाकुर के चयनित होने से उनके परिचित तथा Class fellows काफी उत्साहित है। राष्ट्रीय बाल संसद के दौरान उक्त छात्रा द्वारा सदन में प्रभावशाली ढंग से निभाई गई Prime Minister की भूमिका की देशभर से आए बच्चों तथा अन्य दर्शकों ने सराहना की।

Comments