Within 24 Hours सुलझा किंकरी पार्क का Land Dispute

DC के Inspection के बाद 2 दिन में 2 बार हुई Demarcation 😳  
 सोमवार से निर्विघ्न चलेगा Park निर्माण कार्य

Deputy Commissioner के निर्देशानुसार 3 माह में पार्क बनाने के लिए Work order जारी
 Diputy Commissioner सिरमौर डॉ आरके परूथी द्वारा निरीक्षण किए जाने के महज 24 घंटे के भीतर बंद हुआ बहुचर्चित किंकरी पार्क का निर्माण कार्य BDO संगड़ाह तथा स्थानीय स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार सोमवार से निर्विघ्न रूप से जारी रहेगा। शनिवार को बीडीओ संगड़ाह की मौजूदगी में स्थानीय नायब तहसीलदार व कानूनगो द्वारा एक बार फिर जमीन की जांच अथवा Demarcation की गई तथा पार्क की अढ़ाई बीघा जमीन का विवाद सुलझाने का दावा किया गया। Park निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार, संबंधित कनिष्ठ अभियंता यशपाल तथा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि, शुक्रवार को जमीन की जांच के लिए पहुंचे राजस्व विभाग के फील्ड कानूनगो रमेश कुमार व Office कानूनगो हीरा सिंह द्वारा उन्हें यहां काम बंद करने को कहा गया था।
 शुक्रवार को तहसील कार्यालय के दोनों कानूनगो द्वारा जहां पार्क निर्माण स्थल के एक हिस्से की जमीन Police department की बताए जाने के बाद काम रोक दिया गया था, वहीं शनिवार को नायब तहसीलदार राम भज की मौजूदगी में उक्त दोनों कानूनगो द्वारा पार्क की भूमि पर पक्के निशान देकर मामला सुलझाया गया। किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद व सचिव विजेंद्र कुमार ने Construction Side की भूमि पर Dispute खड़ा करने के लिए Review Dipartment के प्रति नाराजगी जताई। बयान में उन्होंने शनिवार को विवाद सुलझाने व पार्क के लिए 4 बीघा के करीब अतिरिक्त Land देने के प्रक्रिया शुरू करने के लिए उपायुक्त तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों का धन्यवाद किया। 
 उन्होंने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भी एक Congress नेता के इशारे पर इस तरह कईं बार काम रोका गया। गत 14 दिसंबर से जारी निर्माण कार्य तथा पार्क के 3D Map पर करीब 50 हजार की राशि खर्च हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, 24, अगस्त 2018 को पार्क को दी गई अढ़ाई बीघा भूमि का विभिन्न राजस्व अधिकारियों द्वारा अब तक पांच बार निरिक्षण किया जा चुका है। Deputy Commissioner डॉ आरके परूथी ने गुरुवार को National Award विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके Home Town Sangrah में बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौजूदा Budget के मुताबिक 3 माह में उक्त पार्क का कार्य पूरा करने तथा इसके लिए अतिरिक्त भूमि के प्रावधान के भी निर्देश दिए थे। 
   
 विभिन्न NGOs की शिकायत के बाद Prime Minister of India के कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए संगड़ाह में भूमि तथा शुरूआती बजट का प्रावधान हुआ था। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 Illegal व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें International महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली दलित महिला किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तहसील संगड़ाह के कानूनगो रमेश कुमार व हीरा सिंह के अनुसार दरअसल पार्क व DSP Residence की जमीन साथ साथ होने से कुछ समस्या पैदा हुई थी, जिसे सुलझाया जा चुका है। Block Dovelopment Officer संगड़ाह कृष्ण दत्त, Junior Engineer यशपाल व किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार ने बताया कि, शनिवार को हुई निशानदेही के बाद Land Dispute सुलझ चुका है। उन्होंने कहा कि, शनिवार को पार्क का Work Order हो चुका है तथा DC के निर्देशानुसार तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

Comments