नही होने देंगे मास्क की कमी व कालाबाजारी
सिरमौर District उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले एसके टेलर के अलावा क्षेत्र में एक और महिला समाजसेवी भी है, जो अपने घर पर रहकर गत माह सप्ताह से लगातार मास्क बना रही है। परदे के पीछे के यह कोरोना युद्ध के Figure मास्क की कमी व कालाबाजारी रोकने की ठान चुके हैं। उपमंडल के गांव माइना की रहने वाली रीना चौहान द्वारा अब तक 500 के करीब Masks बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। रीना के बच्चे शिमला में पढ़ते है तथा वह Lock-Down के चलते अपने गांव माइना नहीं आ पाए। राजधानी में अचानक मास्क की कमी होने तथा कीमत बढ़ने के चलते उन्होंने शिमला में ही Mask बनाकर बांटना शुरू कर दिए। SK Tailor की बात करें तो गत 14 मार्च से अब तक वह 1800 के करीब बना चुके हैं तथा लोगों को निशुल्क वितरित कर चुके हैं। लाक डाउन के चलते लोगों की आवाजाही कम होने अथवा बंद होने के दौरान अब वह Police सहायता कक्ष में हर रोज मास्क दे कर रहे हैं। पुलिसकर्मिर्यों द्वारा उक्त मास्क तय समय तक सामान लेने आने वाले लोगों को दी जा रहे हैं।
Lockdown के चलते रूकी पांच करोड़ के विद्युत Substation की Testing
अधिकारियों की लापरवाही से लटकी करोड़ों की परियोजनाएं
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही तथा सरकारी अनदेखी से करोड़ों की परियोजनाएं निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित है। बरसों से लंबित उक्त परियोजनाओं का कार्य संबंधित विभागों के अनुसार अब लाकडाउन के चलते पूरी तरह ठप्प है। करीब 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले संगड़ाह Hospital भवन का निर्माण जहां 8 साल बीतने के बावजूद पूरा नहीं हो सका, वहीं 5 करोड़ का विद्युत सबस्टेशन व बस अड्डा भवन आदि परियोजनाएं भी लापरवाही के चलते लंबित है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन तैयार नहीं हो सका। शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब इसके तैयार न हो पाने के मुख्य कारण स्वास्थ्य निदेशालय से लगभग पौने तीन करोड़ का शेष बजट न मिलना तथा लाक डाउन बताए जा रहे है। पिछले आठ माह में अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा शेष पौने तीन करोड़ का बजट जारी किए जाने को लेकर तीन बार हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक तथा सीएमओ को लिखा जा चुका है। पहली अप्रैल 2017 को शिलान्यास के बावजूद 5 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाला 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह भी अब तक चालू नहीं हो सका है। अढ़ाई साल से लंबित उक्त परियोजना की निर्माण अवधि हालांकि मार्च 2018 निर्धारित की गई थी, मगर अब तक सबस्टेशन चालू नहीं हो सका है। विभाग के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य हालांकि लगभग पूरा हो चुका है, मगर इसे चालू करने के लिए आधा दर्जन के करीब कर्मचारियों के पद सृजित होना तथा प्रोटेक्शन एवं टेस्टिंग का कार्य शेष है। इसके अलावा Bus-Stand भवन संगड़ाह के लिए परिवहन मंत्री द्वारा 28 मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक हालांकि 20 लाख का शुरुआती बजट भी स्वीकृत हो चुका है, मगर ग्रामीण विकास विभाग की ढ़ाई बीघा भूमि Transfer होने संबंधी औपचारिकताएं पूरी होना शेष है। SDM संगड़ाह के अनुसार बस अड्डे की भूमि स्थानांतरण संबंधी फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी के अनुसार हालांकि सबस्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, मगर लाइन की टेस्टिंग होना शेष है। गत 27 नवंबर विद्युत विभाग के निदेशक विपिन पाल व अधिशासी अभियंता संजीव माड़िया उक्त सबस्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार अस्पताल भवन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब पौने तीन करोड़ का बजट जारी किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि, बजट मिलने व लाक डाउन समाप्त होने की सूरत में एक माह के भीतर बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके गुप्ता के अनुसार जल्द अस्पताल भवन के लिए शेष बजट का प्रावधान किया जाएगा।
Police कर्मियों को बांटे सैनिटाइजर व मास्क
संगड़ाह के समाजसेवी ने दिया Gift
समाजसेवी सोमप्रकाश शर्मा द्वारा Police station संगड़ाह में कार्यरत पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए। उन्होंने पुलिस सहायता कक्ष में मौजूद थाना प्रभारी जीतराम को 25 सैनिटाइजर व इतने ही मास्क की किट गिफ्ट की। इससे पूर्व गत 2, अप्रेल को बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दवाई की दुकान करने वाले उजागर सिंह दक्षासं द्वारा स्थानीय पुलिसकर्मियों को क्रमशः 40-40 मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा चुके हैं। गौरतलब है कि, क्षेत्र में लोग अलग-अलग तरह से लॉक डाउन अथवा कोरोना महामारी के इस संकट में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
तरुवाला Quarantine Center को विशेष क्वारंटाइन केंद्र में किया तब्दील - DC
सभी पंचायतों को पंचायत स्तरीय प्रबंधक समिति का करना होगा गठन
नाहन - जिला प्रशासन सिरमौर ने विकास खंड पौंटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरुवाला में बने क्वारंटाइन केंद्र को आगामी आदेशों तक विशेष क्वारंटाइन केंद्र में तब्दील किया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया की जिला की सभी पंचायतों को पंचायत स्तरीय प्रबंधक समिति का गठन करने के आदेश जारी किये गए हैं। इस समिति के सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान, सचिव, पटवारी और दो स्थानीय स्वयसेवक होंगे जोकि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में कार्य करेंगे।
ACF अभियान के तहत सिरमौर की 75 प्रतिशत आबादी का हो चूका है सर्वे - डॉ परुथी
अभी तक जिला में 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग की गई
नाहन - जिला सिरमौर में एक्टिव केस फाइंडिंग (ACF) अभियान के तहत अभी तक कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत हिस्से का सर्वे हो चूका है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की, Coronavirus को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा Active Case finding अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला की कुल आबादी 5,79,676 लोगों के करीब है और 09 अप्रैल 2020 तक इस अभियान के तहत 4,33,493 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जोकि जिले की कुल आबादी का करीब 75 प्रतिशत है। उपायुक्त ने बताया की अभियान के अंतर्गत इस दौरान जिला के धगेड़ा खंड में 80,503 और पच्छाद खंड में 92,022 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 1,38,724, संगड़ाह खंड में 62,183 और शिलाई खंड में 60,034 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment