आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कड़ी कार्यवाई
नाहन 09 अप्रैल - Coronavirus का पॉजिटिव मामला आने के बाद जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत माजरा, मिश्रवाला, पुरुवाला, पिपलीवाला, हरिपुरखोल व पलहोडी को सील कर दिया है। इसके चलते अब इन पंचायतों में Curfew में दी जा रही ढील को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इन पंचायतों में रहने वाले व्यक्ति अब कहीं इक्कठा नहीं हो सकते और उन्हें अपने-अपने घरों में ही रहना होगा। केवल आपातकालीन स्थिति में ही उन्हें घर से बहार निकलने की अनुमति होगी। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया की इस दौरान इन ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का आयोजन, बैठक, समारोह, धरना, रैली, कार्यशाला व धार्मिक आयोजन नहीं कर सकता। इस दौरान इन क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानें व वणियिजिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में सभी जरूरी वस्तुओं को पंचायत प्रधान, उपप्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी और पंचायत द्वारा चयनित दो स्वयसेवकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को घरद्वार पर मुहैया करवाई जाएँगी। घर पर राशन और दवाइयां लेते हुए लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा और कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखनी होगी तथा बाहर से कोई भी व्यक्ति या गाडी इन पंचायत क्षेत्रों में दाखिल नहीं हो सकते केवल अधिकृत व्यक्ति एंव गाडि़यों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि, मजिस्टेरियल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, पुलिस कर्मी, इन आदेशों के अनुपालना में तैनात कर्मी और आवश्यक सेवाओं व स्वास्थ्य सेवाओं में लगे व्यक्ति व वाहन पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि बैंक, वित्तीय संसथान और आवश्यक सेवाओं में लगे अन्य कार्यालय तथा जिला दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त उद्योगों पर भी यह आदेश लागू नहीं होंगे। किसी भी उद्योग के मजदूरों को इन पंचायतों में अपने निजी वाहन पर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
डॉ परुथी ने बताया की इन आदेशों के अनुसार इन पंचायतों में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, गलियों और दीवारों पर न थूके। खंड विकास अधिकारी पांवटा द्वारा इन पंचायतों को समय-समय पर सैनिटाईज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर मिश्रवाला व राजकीय उच्च विद्यालय लोहगढ़ में एक Medical Team को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तैनात किया जाएगा। इसके इलावा, तरुवाला में तैनात मेडिकल Staff को अपनी सेवाओं के दौरान सावधानी के तौर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वह खुद भी इस बीमारी से बचे रह सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इन पंचायतों में फिर से Active Case finding अभियान के तहत सर्वे करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया की पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा इन पंचायतों में ड्रोन और अन्य माध्यमों से कड़ी निगरानी राखी जाएगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता कि धारा 269, 270 और 188 के तहत कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
सील किये गए क्षेत्रों के लोगों से DC की अपील👉
कोरोना वायरस के लक्षण हों तो Medical Helpline पर करें सूचित
नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर ने मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पलहोडी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ के आस-पास के लोगों से अपील की है की अगर वह लोहगढ़ जमात के लोगों से मिले हैं या उनके संपर्क में आए हैं या उनमे कोरोना वायरस से सम्बंधित कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह अपने आप को अपने घरों में आइसोलेट कर लें तथा अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर 104 या Medical Helpline number 7876556089 पर दें ताकि जल्दी से जल्दी उन तक मेडिकल सहायता पहुंचाई जा सके।
इस बारे में उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने उन सभी यात्रियों से भी अपील की है, जो 11 मार्च 2020 को HRTC Bus HP 18B 8435 में यमुनानगर से बात्ता चौक पौंटा तक सफर करके आये थे, वह भी अपनी जानकारी जिला प्रशासन को मुहैया करवाएं तथा अगर किसी में कोरोना वायरस के लक्षण जैसे की खांसी, जुखाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो अपनी जानकारी टोल फ्री नंबर या मेडिकल हेल्पलाइन नंबर पर दें।
उन्होंने उन Pick-up चालकों से भी अपील की है जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को 11 मार्च को बात्ता चौंक से मरकज मिश्रवाला व 21मार्च को मिश्रवाला से लोहगढ़ छोड़ा था, वह भी सामने आएं और जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दें। अगर उनमे कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण है तो मेडिकल हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
पांवटा से संगड़ाह होकर अपने घर निकल चुके हैं घुमंतू
संगड़ाह उपमंडल के जंगलों में मौजूद हैं कईं डेरे
संगड़ाह। जिला सिरमौर के पांवटा दून क्षेत्र में सर्दियां बिताने के बाद इन दिनों अपने मूल निवास स्थान की ओर लौट रहे भेड़पालकों की Coronavirus के लिए Active Case finding Screening नहीं हो रही है। उपमंडल संगड़ाह में इन दिनों दो दर्जन के करीब भेड़ पालक अपने मवेशियों के साथ अलग-अलग जंगलों में मौजूद है। संगड़ाह के साथ लगते देवढाल के जंगल में गत सप्ताह से करीब 250 भेड़-बकरियों के साथ रह रहे मानक चंद के डेरे में मौजूद लोगों के अनुसार उनके पास अब तक कोई भी आशा, आंगनबाड़ी अथवा स्वास्थय Worker कार्यकर्ता नहीं पंहुची। इसके अलावा हाल ही में साथ लगते डुंगी के जंगल से भेड़ पालकों का एक डेरा बिना ACF निकल चुका है। चूड़धार अथवा कुपवी होकर डोडराक्वार तथा किन्नौर के लिए निकलने वाले भेड़ पालकों की संख्या संगड़ाह व नौहराधार के आसपास के जंगलों में दो दर्जन के करीब बताई जा रही हैं। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 82 हजार के करीब स्थानीय परिवारों की स्क्रीनिंग के लिए ही 83 टीमें गठित की गई है। सिरमौर के पांवटा क्षेत्र में रह रहे एक शख्स के Corona positive पाए जाने के चलते क्षेत्रवासी पांवटा से आ रहे घुमंतू पशुपालकों की भी अन्य लोगों की तरह स्क्रीनिंग अथवा जांच की अपील कर रहे हैं। CMO सिरमौर डॉ केके पराशर ने इस बारे BMO संगड़ाह से बात की जाएगी। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत फील्ड में बताए गए तथा उनके मोबाइल पर बात नहीं हो सकी। SDM संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, वह इस बारे खंड स्वास्थय अधिकारी चर्चा करेंगे तथा जल्द समाधान निकाला जाएगा।
संगड़ाह में लगातार बढ़ रही PM व CM राहत कोष में दान करने वालों की संख्या
शिक्षक विपतानंद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5,100 रुपए
Covid-19 व Lock-Down से प्रभावित लोगों की मदद के लिए उपमंडल संगड़ाह के गांव घाटों के JBT Teacher विपतानंद वशिष्ठ द्वारा 5100 रुपए की राशि भीम एप के माध्यम से पीएम राहत कोष में भेजी गई। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी 11,000 रूपए का एक चैक UCO Bank ददाहू में 3 दिन पहले दे चुके हैं, हालांकि उक्त राशि तकनीकी कारणों से Transfer नही हो सकी है। पूर्व बीबीसी उपाध्यक्ष संगड़ाह सत्या ठाकुर द्वारा मंगलवार को 11,200 रूपए की सहायता राशि PM Relief में भेजी गई। स्थानीय सेवानिवृत्ति शिक्षक रामकृष्ण शास्त्री द्वारा 5,100, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनोद्र शर्मा द्वारा 1,100, जेबीटी शिक्षक सुरेश शर्मा 4,200, आरएस कपिला द्वारा 11,051, प्रताप तोमर 10,200 तथा शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा 2,100 रूपए की राहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जा चुकी है। बहरहाल कोविड- 19 व लाकडाउन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद की कौशिश कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment