Police ने जमानत पर रिहा किया आरोपी दुकानदार
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चौरास में तय समय के बाद दुकान खोलने के लिए Police द्वारा मोहनलाल नामक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। CRPC 144 की अवहेलना पर उक्त आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस चौकी नौहराधार के Incharge द्वारा गश्त के दौरान गांव चोरास में सांय 7 बजे मोहन लाल पुत्र मोही राम की करियाना किराना की दुकान खुली पाई गई। Section 144 की अवहेलना पर किसी दुकानदार पर दर्ज होने वाला यह क्षेत्र का पहला मामला है। इससे पूर्व संगड़ाह पुलिस द्वारा एक बाइक सहित 4 गाड़ियों को धारा 144 की अवहेलना के लिए कब्जे में लिया जा चुका है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, आरोपी दुकानदार को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।Lock-down के चलते नहीं खुले चूड़धार के कपाट
गिरिपार में वैशाखी पर आज भी लगते हैं झूले
यहां दिन मनाई जाती है वैशाखी
सिरमौर जनपद की सदियों पुरानी लोक संस्कृति व Traditions के संरक्षण के लिए मशहूर गिरिपार क्षेत्र में वैशाखी पर्व झूले लगाए जाने की परंपरा कायम है। क्षेत्र में उक्त पर्व को दो दिन मनाया जाता है। रविवार सांय पारम्परिक वाद्ययंत्रों की ताल पर रस्सा-कशी व पींग फांदने की रस्म के बाद एक बार फिर इलाके के पेड़ों पर झूले लगे। बाबड़ी नामक विशेष घास से बनाए जाने वाली मोटी रस्सी के झूलों पर न केवल बच्चे बल्कि अन्य लोग भी कम से कम एक बार झूलना अच्छा शगुन समझते है। अढ़ाई लाख की Population वाले गिरिपार क्षेत्र की 130 पंचायतों में बैसाखी पर लोग कुल देवता को अनाज चढ़ाते हैं तथा इस दिन देवता की विशेष पूजा की जाती है। वैशाखी के दूसरे दिन को इलाके में बिशु रो साजो के नाम से मनाया जाता है। इस दिन से क्षेत्र में बिशु मेले का दौर भी शुरू हो जाता है। आज़ सोमवार को साजा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन हालांकि परम्परा के चलते शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार के कपाट भी छह माह के लिए खुल जाते हैं, मगर इस बार लाकडाउन के चलते चूड़धार यात्रा शुरू नही हो सकेगी। अब तक बर्फ से ढके शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार में लाकडाउन समाप्त होने की सूरत में सेवा समिति द्वारा भंडारा अगले माह शुरू किया जाएगा। क्षेत्र के उपमंडल संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ में कईं स्थानों पर बिशु मेलों के दौरान तीर कमान से महाभारत का सांकेतिक युद्ध होता है। वैशाखी की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में सामूहिक रुप से एक बकरा काटने की भी परंपरा है तथा इसे बिशवाड़ी कहा जाता है। इस दौरान कईं गांव में लोग Social Distancing का पालन करना भूल गए। कुछ अरसा पहले तक क्षेत्र में कईं लोग बिशुड़ी पर शिकार भी करते थे, हालांकि गिरिपार मे न केवल वैशाखी को अलग अंदाज में मनाया जाता है, बल्कि यहां लोहड़ी के दौरान जहां एक साथ 40 हजार के करीब बकरे कटते हैं, वही गुगा नवमी पर भक्त खुद को लोहे की जंजीरों से पीटते हैं। भैया दूज को सास-दामाद दूज के रुप में मनाया जाता है, तो ऋषि पंचमी पर श्रद्धालु आग से खेलते हैं। बहरहाल गिरिपार मे आज भी वैशाखी पर बाबड़ी के झूले की सदियों पुरानी परंपरा कायम है।
हर व्यक्ति को Mask पहनना होगा आवश्यक : DM सिरमौर
धार्मिक स्थलों में CCTV Camera लगवाने होंगे आवश्यक
नाहन। District Magistrate सिरमौर डॉ आरके परुथी ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की Section 144 (1) (2) के तहत जिला की आम जनता के लिए आदेश जारी किये हैं। इन आदेशों के तहत घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को Mask पहनना आवश्यक होगा। हर एक व्यक्ति को coronavirus infection से बचने के लिए सभी उपाय करने होंगे तथा वह केवल आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इन आदेशों के अनुसार सभी दुकानदार जिन्हे Curfew में दी जाने वाली ढील के दौरान दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, वह अपनी दुकान के बाहर निशान बनाकर ग्राहकों में कम से कम एक मीटर की Social Distance की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। दुकानदारों को खुद भी Mask पहनना होगा और आवश्यकता अनुसार हाथ धोने की व्यवस्था भी करनी होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्हे रक्तचाप, मधुमेह या कैंसर जैसी बीमारी का इलाज चल रहा हो, उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
जिला में स्थित सभी धार्मिक स्थलों के पादरी, पुजारी, प्रबंधक, मौलवी इतियादी को CCTV कैमरा लगवाने होंगे जिससे धार्मिक स्थल के चारों ओर नजर रखी जा सके तथा इस सीसीटीवी कैमरा में एक महीने की रिकॉर्डिंग का डाटा स्टोरेज क्षमता होनी चाहिए। आदेशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ी अनुपालना हर एक व्यक्ति को न केवल सार्वजनिक स्थानों पर बल्कि अपने घरों में भी करनी होगी। जिला की सीमाएं बंद ही रहेंगी, केवल मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी वस्तुओं को लाने व ले जाने की ही अनुमति होगी। अन्य राज्यों से आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने वाले वाहन चालकों को हमेशा मास्क पहनना होगा और जिला में प्रवेश करने से पहले वह अपने वाहन की सैनिटाइजेशन करवाना भी सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी तथा सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन वर्जित रहेंगे। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेशों के अनुसार मजिस्टेरियल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, Police कर्मियों व आवश्यक सेवाओं व स्वास्थ्य सेवाओं में लगे व्यक्तियों व वाहनों को इन आदेशों में छूट रहेगी।
संगड़ाह के गांव घाटों व सींऊ हुए सेनीटाइज
सगड़ाह। Coronavirus के संक्रमण से बचाव के लिए उपमंडल की गांव घाटों व सीयूं में स्थानीय स्वयंसेवकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। सींऊं गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व गांव के कुछ जागरूक लोग अपने स्तर पर लोगों को जागरूक लोगों द्वारा सोडियम क्लोराइड का छिड़काव कर एक अनोखी मिसाल कायम कर रहे हैं। घाटों पंचायत के समाजसेवी विजय वशिष्ठ व कमल देव ने बताया कि, गांव में कुछ लोग अन्य शहरों से आए हैं, जिसके चलते स्तर्कता बरती जा रही है। इससे पूर्व विकास खंड संगड़ाह की शामरा पंचायत द्वारा गत सप्ताह सभी घरों में छिड़काव किया जा चुका है तथा ब्राह्मण सभा द्वारा भी संगड़ाह बाजार को सैनिटाइज किया जा चुका है।
गांव तक राशन पहुंचाने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया
Lockdown के चलते ग्रामीण क्षेत्रों व दूरदराज इलाकों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों की आवाजाही बंद होने के कारण जहां पर ग्रामीणों को सामान लेने के लिए मीलो पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुधियाना के ग्राम काईणू के लोगों ने शनिवार को उनके गांव तक संगड़ाह डीपू से गाड़ी द्वारा राशन भिजवाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम अथवा प्रशासन का धन्यवाद किया। इससे पूर्व उपमंडल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांव भावन, कशलोग व अंधेरी तक राशन पंहुचाने के लिए सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। नागरिक उपमंडल अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि, वह इस संकट की घड़ी में लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि, जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता की जा रही है।
संगड़ाह पुलिस ने माजरा से आए युवक को Quarantine किया
निजी वाहन व एंबुलेंस में लिफ्ट लेकर यहां पंहुचा युवक
संगड़ाह। उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र से संगड़ाह पहुंचे एक युवक को पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार 14 दिन के लिए Quarantine किया गया। Police से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय विवेक इसी क्षेत्र के गांव अंधेरी का रहने वाला है तथा Lockdown के बाद से वह माजरा के साथ लगते गांव कोलर में रह रहा था। एक निजी गाड़ी व 108 Ambulance में लिफ्ट लेकर वह यहां तक पहुंचा। गौरतलब है कि, पांवटा क्षेत्र में एक शख्स कोरोना पोजिटिव पाया जा चुका है। विवेक की स्वास्थय जांच कर चुकी डॉक्टर निशा व थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि, वह स्वस्थ है तथा एहतियातन क्वारेंटाइन में रखा गया है।
ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दे रहे हैं छात्र
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के एनएसएस के छात्रों द्वारा अपने अपने गांव में लोगों को लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एनएसएस प्रभारी ने बताया कि, छात्रों द्वारा प्ले कार्ड्स व बातचीत के माध्यम से ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment