SDM ने WhatsApp पर 10 मिनट मे जारी किया Curfew पास

102 Ambulance न मिलने पर DC सिरमौर ने महिला को मुहैय्या करवाई गाड़ी 
 National Lock-Down के चलते परेशानियों से जूझ रहे लोगों की स्थानीय Administration द्वारा हर संभव सहायता की कोशिश की जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण रविवार को Medical College Hospital नाहन से छुट्टी होने के बाद अपने गांव लौटना चाह रही उपमंडल संगड़ाह की एक महिला के Curfew Pass व उसे गाड़ी उपलब्ध करवाए जाने के मामले में देखने को मिला। क्षेत्र के गांव सैंज की दीना देवी नामक महिला के परिजनों के मुताबिक अस्पताल की 102 Ambulance कहीं गई हुई बताई गई थी तथा संबंधित Medical Staff द्वारा उन्हें निजी गाड़ी की व्यवस्था करने को कहा गया। बिना परमिशन अथवा पास के लाकडाउन में गाड़ी लाना सबसे बड़ी दिक्कत थी। महिला को अस्पताल से जारी Discharge Slip एक शख्स द्वारा WhatsApp पर एसडीएम संगड़ाह को भेजी गई। संदेश पढ़ने के करीब 10 मिनट के भीतर ही एसडीएम IAS राहुल कुमार द्वारा व्हाट्सएप पर हस्तलिखित कर्फ्यू पास जारी किया गया। 
 एंबुलेंस उपलब्ध न होने के मुद्दे पर महिला के एक परिचित द्वारा Deputy Commissioner सिरमौर डॉ आरके परूथी से भी बात की गई तो उपायुक्त द्वारा उनके लिए निशुल्क गाड़ी की व्यवस्था की गई। आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिला के परिवार के मुताबिक DC की मदद से उनका गाड़ी का किराया भी बच गया। एसडीएम राहुल कुमार व उपायुक्त डॉ आरके परूथी के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। महिला व सैंज के पंचायत प्रतिनिधियों ने गाड़ी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन का Thanks किया। इसके अलावा प्रशासन द्वारा संगड़ाह में सरकारी डीपो से राशन ले जाने के लिए 10 Kilometer दूर तक के गांवों के कईं जरूरतमंदों को सरकारी गाड़ी भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। दस मिनट में जारी हुए उक्त कर्फ्यू पास ने सरकारी सिस्टम में अक्सर देरी होने की लोगों की सौंच को ग़लत साबित कर दिया।
 संगड़ाह के Teachers ने CM राहत कोष में भेजे अढ़ाई लाख 

संगड़ाह। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 93 Primary School के शिक्षकों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री COVID-19 राहत कोष में जमा करवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह रविंद्र चौहान ने बताया कि, शिक्षकों द्वारा कुल 2,66,695 रुपए की राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाई गई। प्राथमिक शिक्षक संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष तपेंद्र ठाकुर तथा जिला सिरमौर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक Coronavirus के खिलाफ जंग में और भी मदद करेंगे।
 तीसरे चरण में DC को भेजा गया नीलम का सुझाव The Best 

नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा DC Sirmour Facebook page पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में हर हफ्ते लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। तीसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए Mask पहनना अनिवार्य किया गया है, से सम्बंधित सुझाव मांगे गए थे। इसमें सबसे बेहतर सुझाव पावंटा साहिब में बतौर मिक्रोबॉयोलॉजिस्ट कार्य कर रही नीलम शर्मा का दर्ज हुआ है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि, नीलम शर्मा द्वारा दिए गए सुझाव Scientific तरीके से बेहद कारगर हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह नीलम शर्मा के दिए हुए सुझावों को डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर जाकर पढ़े और उन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि जब तक Lock-Down चलेगा तब तक वह डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर सुझाव देकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे। नीलम शर्मा ने बताया कि वह शिलाई क्षेत्र के कफोटा से हैं और अभी वह पावंटा साहिब में एक कंपनी में मिक्रोबॉयोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। पिछले कुछ सालों से पावंटा साहिब में ही रह रही हैं। नीलम शर्मा ने उपायुक्त सिरमौर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सुझाव मिक्रोबॉयोलॉजिस्ट के तौर पर गुणवत्ता नियंत्रण में 5 वर्षों के अनुभव के हिसाब से साँझा किए हैं। उन्होंने लोगों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रशासन को लोगों के विचारों के बारे में पता चलता रहता है और प्रशासन तथा लोगों के बीच एक तरह से संचार भी सुचारु रूप से बना रहता है। 
सवाल 👇
इस सप्ताह आप अपने सुझाव इस विषय पर दे सकते हैं-
लॉक डाउन खुलने के बाद लोगों की आवाजाही के लिए एग्जिट प्लान कैसा होना चाहिए। क्या सभी लोगों को एक समय पर बहार निकलने की अनुमति दे देनी चाहिए या बाहर निकलने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करना चाहिए ?


प्रवासी मजदूरों को जगी काम शुरू होने की उम्मीद

एक माह से खाद्य सामग्री के भी मोहताज है सौ के करीब मजदूर

संबंधित Chief Ministers के बयानों के बावजूद घर लौटने की व्यवस्था नहीं हुई 

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में रह रहे 100 के करीब प्रवासी मजदूरों को जल्द लॉक डाउन में छूट मिलने अथवा विभिन्न कार्य शुरू होने की उम्मीद है। गत सप्ताह से जहां चुना खदानों से पत्थर की ट्रक फैक्ट्रियों तक चलने की काम शुरू हो चुका है, वहीं संबंधित अधिकारियों के अनुसार जल्द सरकारी काम भी शुरू हो सकते है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के अलावा क्षेत्र के गांव सैंज, कोरग, माईना, रजाणा व बोरली आदि में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व बिहार आदि राज्यों के 96 की करीब 
Migrant Laborers बताए जा रहे हैं। इसके अलावा साथ लगती ददाहू तहसील में भी उक्त राज्यों तथा 15 नेपाली मजदूरों को लगाकर कुल 80 करीब प्रवासी मजदूर पिछले एक माह से रोजगार अथवा घर लौटने की आस लगाए बैठे हैं। तालाबंदी के चलते न तो यह मजदूर के चलते घर जा सकते हैं और ना ही इन्हें मजदूरी मिल रही है। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों अथवा लोगों को अपने स्टेट लाए जाने के बयान जारी की जाने से भी कुछ मजदूर घर लौटने की अनुमति मिलने के लिए भी आशावान है। हालांकि अभी तक एक भी राज्य के मजदूरों को भेजने की व्यवस्था नहीं हो सकी। तहसीलदार Sangrah आत्माराम नेगी के अनुसार क्षेत्र में सौ के करीब प्रवासी मजदूर हो सकते हैं तथा वह कल तक इस बारे सही जानकारी दे पाएंगे। बहरहाल के एक माह बाद मजदूरों में काम शुरू होने अथवा घर वापसी की उम्मीद जगी है।

संगड़ाह मे तीसरे दिन भी बाधित रही विद्युत आपूर्ति  

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार व शनिवार के बाद रविवार को दर्जन भर अघोषित Power Cut लगे। इस दौरान प्रतिदिन 2 से चार घंटे तक बिजली गुल रही। कस्बे में आए दिन घंटो बिजली गुल रहने के दौरान यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा बैंक में कामकाज बाधित रहता है। लॉक डाउन के चलते घरों में कैद लोगों को भी अघोषित पावर कट लगने से परेशानी झेलनी पड़ती है। 33 KV Substation संगड़ाह का निर्माण कार्य तीन साल से लंबित होने के लिए भी स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई। विभाग के कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारियों के अनुसार संगड़ाह की लाइन में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया जा चुका है। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता नाहन मंदीप सिंह के अनुसार 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा लॉक डाउन के बाद टेस्टिंग व इसे चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगा।

Comments