ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, एफआरए में स्वीकृत पावटा विधानसभा क्षेत्र की कुल 23 सड़कों मे से मुंगलावाला करतारपुर पंचायत की तीन सड़कें जिसमें करतारपुर से पंजाहल बस्ती, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से वालीवाला गोह तक व आदर्श कॉलोनी मुगलांवाला से डोरियांवाला तक शामिल हैं। इसके लिए शीघ्र ही राशि उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्रीपुर से सिरमौरी ताल तक के इस क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि, केन्द्र सरकार से विकास कार्यों के लिए भरपूर राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 99% सिंचाई संबंधी विकास कार्य उनके कार्यकाल मे सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि, उनके कार्यकाल के दौरान ही पावंटा विधानसभा क्षेत्र में 7 इंच के बोर करने की शुरुआत हुई थी। वर्ष-2015 से बंद पड़े वालीवाला ट्यूबवेल को पुनः चालू करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। दो माह मे नई मोटर लगाकर, पावर पम्प हाउस और ओवर हैड टैंकर बनाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा । इससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।
उन्होंने बताया कि मुंगला वाला करतारपुर क्षेत्र की बिजली की समस्या के निराकरण के लिए गोन्दपुर सब स्टेशन मे 16 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसके पश्चात ग्राम पंचायत अजोली और निहालगढ़ में आगमन पर ग्राम वासियों ने ऊर्जा मंत्री का जोर शोर से स्वागत किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने दोनो ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुई सैकड़ों जन समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि अजोली और निहालगढ़ पंचायतों में बरसात के बाद सभी प्रकार के सिंचाई योजनाओं का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने अजोली स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नामांकित किया है जिसके लिए अगले वर्ष सरकार द्वारा 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने पंचायत घर अजोली के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व मे हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपये हर किसान के खाते मे प्रदान किए गए हैं। इस पंचायत में किसानों की सिंचाई की समस्या के निदान के लिए लगभग 15 बोर करवाए गए हैं, जिसका कोई भी खर्च किसानों को वहन नही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही मे पांवटा मे हुई गेहूं खरीद के पैसे 72 घण्टे में किसानों के खाते मे डाल दिए गए हैं और किसानों की सुविधा के लिए धान की खरीद भी यही पर करवाई जाएगी। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सरवण कुमार, बीडीसी सदस्य पुन्नी देवी, ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतारपुर की प्रधान प्रेमा देवी, ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान नरेन्द्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए संगड़ाह Police ने किए 15 चालान
COTPA के तहत भी हुए 2 के चालान
संगड़ाह। वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा शनिवार को 15 लोगों के चालान किए गए । इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए भी 2 लोगों के चालान हुए। इससे पूर्व कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे मुख्य आरक्षी द्वारा शुक्रवार को भी MV Act के तहत 17 चालान किए गए थे। पुलिस द्वारा लगातार चालान किए जाने के बावजूद लोग यहां शनिवार को भी कईं लोग एमवी एक्ट की अवहेलना करते देखे गए। इन दिनों इलाके में हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या मे बाइकर्स तथा पर्यटक पहुंच रहे हैं और इनमें से भी कईं लोग वाहन अधिनियम तथा कैविड गाइडलाइन्स की अवहेलना करते देखे जाते हैं।
Weekend पर संगड़ाह की ठंडी वादियों में काफी संख्या मे पंहुचे पड़ोसी राज्यों के Tourest
मंदिरों के कपाट खुलने के चलते बढ़ी बाहरी राज्यों से आने वालों की संख्या
भारी संख्या मे दिखे हरियाणा के Bikers
सगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की सर्दियों में बर्फ से प्रभावित रहने वाली वादियों मे ठंडे मौसम के चलते इन दिनों एक बार फिर मैदानी इलाकों अथवा पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी तथा Bikers पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार क्षेत्र मे मौजूद मंदिरों के कपाट खुलने से यूं तो यहा गुरूवार से ही बाहरी राज्यों के लोगों की आमद बढ़ गई हैं, मगर शनिवार को वीकेंड के चलते 200 के करीब वाहन हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि से आए पर्यटकों के देखे गए। क्षेत्र में हालांकि हर साल दिसंबर से फरवरी माह तक हिमपात होने के दौरान बर्फ देखने के लिए पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में लोग पंहुचते है, मगर गत वर्ष से कोरोना कर्फ्यू के चलते सर्दियों मे सैलानी नही पंहुचे। इस सप्ताह एक बार फिर मैदानी इलाकों में हो रही तेज गर्मी से निजात पाने के लिए सैलानी पंहुच रहे हैं। गर्मियों में मैदानी इलाकों में जहां तापमान 40 पार कर जाता है, वहीं उपमंडल संगड़ाह के चूड़धार व आसपास के हिमालय जंगलों अथवा वादियों में तापमान 25 डिग्री के आसपास रहता है। रविवार को संगड़ाह मे भी अधिक्तम तापमान मात्र 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। पड़ोसी राज्य हरियाणा के कईं बाइकर शनिवार को बिना हेल्मेट ड्राइविंग अथवा वाहन अधिनियम की अवहेलना करते भी नजर आए। कुछ लोग बिना मास्क व कोविड टेस्ट घूम रहे पड़ोसी राज्यों के लोगों से क्षेत्र में फिर से कोरोना संक्रमण की भी आशंका जता रहे हैं। क्षेत्र में हालांकि विगत दो दशक से सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, मगर यहां पर्यटन विकास के नेताओं व अधिकारियों के दावे खोखले साबित हो रहे है। संगड़ाह जिला सिरमौर का एकमात्र उपमंडल है जो अब तक राज्य अथवा राष्ट्रीय उच्च मार्ग से नहीं जुड़ सका है। क्षेत्र की खस्ता हालत सड़कें स्थानीय लोगों के अलावा सैलानियों के लिए भी परेशानियों का सबब बन रही है। संगड़ाह में साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले किंकरी देवी पार्क का निर्माण कार्य जहां दो साल बाद भी पूरा नही हो सका, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 29, अप्रैल, 2013 को चुड़ेश्वर सेवा समिति के सम्मेलन में की गई उपमंडल संगड़ाह के चूड़धार मे हेलिपैड निर्माण व नौहराधार-चूड़धार सड़क मार्ग की घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई। पिछले विधानसभा चुनाव में भी BJP-Congress दोनों दलों के उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास के वादे दोहराए गए। बहरहाल सरकार द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास पर ध्यान न दिए जाने के बावजूद क्षेत्र की ठंडी वादियां पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए सस्ती सैरगाहें साबित हो रही है। शिमला व मनाली जैसे पर्यटक स्थलों का खर्चा वहन करने मे असमर्थ मध्यम वर्गीय लोग अथवा बाइकर क्षेत्र मे ज्यादा संख्या मे धूमने पंहुचते हैं।
Comments
Post a Comment