खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संगड़ाह में लिए गये 87 में से केवल 2 Sample हुए Fail

Mobile Food Testing वेन के माध्यम से जारी की गई रिपोर्ट

संगड़ाह। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा मोबाइल फूड टेस्टिंग वेन के माध्यम से संगड़ाह में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। इस दौरान दहीं, दूध, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक्स व ब्रेड आदि विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 87 सैंपल लिए गए। जानकारी के मुताबिक इनमें से 87 सैंपल मे से केवल 2 निर्धारित फूड सेफ्टी मानको पर खरे नही उतरे तथा 85 पास हुए। खोया बर्फी के 2 सैंपल निर्धारित मापदंडों पर खरे नही उतरे तथा दुकानदारों द्दारा स्वयं संबधित अधिकारियों के समक्ष उक्त मिठाइयां काउंटर से हटाई गई। Food Sefty Officer सुनील शर्मा ने बताया कि, अधिकतर दुकानदारों व ढाबाधारकों द्वारा खुद ही सैंपल करवाए गए। मंगलवार को उक्त जांच के दौरान कुछ दुकानदार दुकाने बंद कर बाजार मे घुमते भी नजर आए। विभाग द्वारा दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने तथा उनसे दोस्ताना व्यवहार बनाने के लिए इन दिनों सैंपल फेल होने पर ठोस कार्यवही नही की जा रही है। फूड सैफ्टी आफीसर सुनील शर्मा ने बताया कि, असिस्टेंट कमिश्नर सिरमौर अतुल कायस्थ के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न क्षेत्र में अथवा बाजारों में इन दिनों मोबाइल टेस्टिंग वेन के माध्यम से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने दुकानदारों को बाहरी राज्य अथवा क्षेत्रों से सामान व खाद्य सामग्री बेचने आने वाले सभी व्यापारियों से बिल लेने को भी कहा, ताकि भविष्य में खराब खाद्य पदार्थों खराब निकलने पर उनकी पकड़ की जा सके। इस दौरान व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को व दुकानदारों को विभाग द्वारा जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि, खाद्य फूड सेफ्टी एक्ट मे सेहत से खिलवाड़ करने अथवा हानीकारक खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सजा का भी प्रावधान है। 

जिला परिषद अध्यक्षा के नेतृत्व में गत्ताधार में हुआ पौधारोपण 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हुआ कार्यक्रम 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गत्ताधार में सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल की अध्यक्षता में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपाइयों द्वारा पौधारोपण किया गया। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंगलवार आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मौजूद कार्यकर्त्ताओं द्धारा देवदार के पौधे लगाए गए। जिला परिषद अध्यक्ष ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर जानकारी देते हुए उनके एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के सिद्धांत के बारे मे भी बताया तथा उनके अखंड भारत के निर्माण के प्रयासों व बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटा कर उनका सपना साकार किया जा चुका है। इस दौरान भाजपाइयों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रधासुमन भी अर्पित किए गए।

संगड़ाह में हुए 154 रेट सैंपल में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव  

संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह में बुधवार को लिए गए हुए कुल 154 रैपिड एंटीजन टेस्ट में से एक पॉजिटिव पाया गया। सीएचसी संगड़ाह मे हुए 34 आरएटी सैंपल मे से एक पॉजिटिव पाया गया, जबकि इसके अलावा चाड़ना नौहराधार, चाढ़ना, गत्ताधार व हरिपुरधार आदि में हुए सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा संगड़ाह में दो आरटीपीसीआर सैंपल भी हुए, जिनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, स्वास्थ्य खंड में आज हुए कुल 156 सैंपल में से केवल एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की।

MV act की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस ने किए 14 चालान

संगड़ाह। वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा कुल 14 चालान किए गए तथा उक्त चालकों से ₹2200 की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा कस्बे मे ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे मुख्य आरक्षी कुशालचंद द्वारा जानकारी के मुताबिक कोटपा एक्ट के तहत भी 3 चालान किए गए तथा ₹300 की जुर्माना राशि वसूली गई। डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि ने बताया कि, पुलिस द्वारा लोगों को वाहन अधिनियम तथा कोविड प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


सिरमौर में शगुन योजना के यहत लड़की के विवाह अनुदान के लिए कर सकेंगे आवेदन 

नाहन। हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘शगुन’ राज्य भर में लागू हो चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत अब गरीब और अनाथ बेटियों को शादी पर सरकार की ओर से विवाह अनुदान के रूप में 31000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला सिरमौर में इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी अब आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित ऐसे माता-पिता या संरक्षक अथवा स्वयं लड़की, यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं हैं या लापता हैं, को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत, लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक और वह हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। यदि लड़की का विवाह ऐसे लड़के से होता है, जो हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी नहीं है, तब भी वह विवाह अनुदान के लिए पात्र होगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की के माता-पिता या अभिभावकों द्वारा या बेसहारा होने की स्थिति में लड़की द्वारा स्वयं संबंधित बाल परियोजना अधिकारी, प्रभारी नारी सेवा सदन अथवा बालिका आश्रम के अधीक्षक को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। यह अधिकारी आवेदन का सत्यापन करेंगे। संबंधित जिला के कार्यक्रम अधिकारी विवाह अनुदान स्वीकृत करने के लिए सक्षम अधिकारी होंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार यह योजना 1 अप्रैल, 2021 से लागू मानी जाएगी। DC बताया कि शगुन योजना के तहत यह प्रावधान किया गया है कि शादी की प्रस्तावित तारीख से दो महीने पहले राशि का भुगतान किया जा सकता है। यदि विवाह पहले ही हो चुका है तो विवाह के छह महीने के भीतर भी आवेदक अनुदान राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदक शादी के छह माह के बाद आवेदन करता है तो आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनुदान राशि संबंधित आवेदक के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि, इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय 01702-225607 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Comments