DSP संगड़ाह का कार्यभार देख रहे भीष्म ठाकुर तथा थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद ने पिक-अप बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि, चालक की तलाश जारी है।
चरस निकालने की Video बनाने पर नुकीली चीज से किया हमला
शिकायकर्ता के अनुसार भांग मलने से रोकने पर भड़का मुन्ना
संगड़ाह। बस अड्डा बाजार संगड़ाह के समीप मोहन उर्फ मुन्ना नामक एक शख्स द्वारा विनीत नामक युवक से मारपीट किए जाने व नुकीली चीज से उस पर वार किए जाने के मामला सामने आया। इस बारे पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा चुके टिकरी गांव के 20 वर्षीय विनीत ने बताया कि, बाजार के निचले हिस्से मे एक खाली प्लाट मे मोहन उर्फ मुन्ना यहां फैली भांग से चरस निकाल रहा था, तो उसने इसका वीडिओ बनाया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपी को सरेआम चरस न निकालने को भी कहा, क्योंकि ऐसा करने से आसपास के बच्चे नशा सीख सकते है। उपदेश देने पर आरोपी भड़क गया और उस पर किसी नुकीली चीज से हमला किया। जानकारी के अनुसार आरोपी बाजार में सफाई के साथ-साथ एक दुकान मे काम करता है तथा खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे दुकान से पूछताछ के लिए थाने ले जा चुकी थी। पुलिस द्वारा पीड़ित की मेडिकल जांच जांच करवाई जा चुकी है। थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद ने बताया कि, मामला दर्ज किया जा चुका है तथा तहकीकात जारी है।
नाहन शहीद स्मारक पर 26 जुलाई को कारगिल शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
NCC और NYK के 25 बच्चे शहर के लोगों को Covid उपयुक्त व्यवहार के बारे में करेंगे जागरूक
नाहन । कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जुलाई 2021 को यहां शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम 26 जुलाई को प्रातः 9ः50 बजे आरम्भ होगा और 9ः55 पर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात, प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए। प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र के 25 बच्चों द्वारा शहर के बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक किया जायेगा। एनसीसी के 5-5 बच्चों की 3 टुकडि़यां गोबिंदगढ़ मोहल्ला, गुन्नुघाट और बड़ा चौक बाजार में लोगों को जागरूक करेंगी जबकि नेहरू युवा केंद्र के 5-5 बच्चों की 2 टुकडि़यां कच्चा टैंक बाजार और बस स्टैंड में कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे लोगों में जागरूकता पैदा करेंगी।
सिरमौर में HP शिवा परियोजना के अंर्तगत 300 हेक्टेयर भूमि में लगाए जाएगें फलदार पौधे
उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब के पुरूवाला में परियोजना का किया शुभारंभ
1684 करोड की लागत से हिमाचल के 7 जिलों में रोपित किए जाएगें फलदार पौधे
नाहन । जिला सिरमौर मे एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत 300 हेक्टेयर भूमि में उच्च किस्म के अमरूद, मौसमी, लीची व अनार के फलदार पौधे रोपित किए जाएगें यह जानकारी उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्रांम पंचायत पुरूवाला में शिवा परियोजना के शुभारंभ अवसर पर दी।उन्होंने कहा कि, इस परियोजना का मुख्य उद्देशय सिरमौर के बागवानों की अर्थिकी को दोगुणा करना है। इस परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड पांवटा साहिब में 150 हेक्टेयर व विकास खण्ड नाहन मंे 150 हेक्टेयर भूमि पर उच्च किस्म के फलदार पौधे रोपित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि, इस परियोजना के प्रथम चरण में 12 स्थानों में 19992 फलदार पौधे रोपित किए जाएगें जिसके तहत आज ग्रांम पंचायत पुरूवाला, ग्रांम पंचायत जामनीवाला के खारा व क्लाथा बढाणा के किल्लौड में पौधा रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त पांवटा विकासखण्ड के ग्रांम पंचायत बगायनी के उपरवाडी व ज्ञानीवाला, ग्रांम पंचायत अंबोया के चंदेला, ग्रांम पंचायत माजरा के फतेहपुर व ग्रांम पंचायत महासू के जगवास को प्रथम चरण में पौधा रोपण के लिए चयनित किया गया है।
इसी तरह इस परियोजना के प्रथम चरण में नाहन विकास खण्ड की ग्रांम पंचायत नेहली धीडा के जुडग, ग्रांम पंचायत शीतला के खेरी चांगण, ग्रांम पंचायत बर्मा पापडी के बजारी व ग्रांम पंचायत त्रिलोकपुर के बडियों में भी फलदार पौधे रोपित किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी के सर्वांगीण विकास तथा गा्रमीण युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा एशियन विकास बैंक की सहायता से प्रदेश के 7 जिलों का चयन किया गया जिसमें सिरमौर जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश उपेष्ण कटिबंधीय बागवानी सिंचाई एंव मूलवर्धन परियोजना (एचपी शिवा) चलाई जा रही है, जिसके प्रथम चरण में 10 हजार हेक्टेयर भूमि में फलदार पौधे रोपित किए जाएगें । इससे प्रदेश के 25000 बागवान परिवार लाभान्वित होगे। वर्ष 2021-22 के दौरान प्रदेश के 7 जिलों के 28 विकासखण्डों में लगभग 4000 हैक्टेयर भूमि में उच्च किस्म के फलदार पौधे रोपित किए जाएगें।
उन्होंने कहा कि, इन पौधों के सही देखभाल करने पर अनुमान के अनुसार लगभग 2 से 3 वर्षों में प्रति हैक्टेयर 25 से 28 लाख रूप्ये की फल उत्पादित होगें। जो कि बागवानों की आर्थिकी में मददगार साबित होगें। इसके अतिरिक्त उत्पादित फलों को मार्केटिक के लिए भी शिवा परियोजना प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, इस योजना के अंतर्गत सामूहिक क्लस्टरों के चयन करने पर लाभार्थियों को विधायक निधि से सिंचाई के लिए ट्यूबवेल भी दिया जाएगा। ताकि इस योजना के अंतर्गत पौधो को सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो।
उन्होंने खारा जामनीवाला में 1 करोड 62 लाख की लागत से पीने के पानी का टयूबवेल लगाने की घोषणा की इस अवसर पर उन्होंने बताया कि खारा में सिचाई नहर की रखरखाव व नवीनीकरण के लिए 35 करोड की डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने पंचायत में शीघ्र ही मोबाईल टावर लगाने का आश्वासन भी दिया और जामनीवाला स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, एचपी शिवा परियोजना नोडल अधिकारी राजेश्वर परमार, उप निदेशक बागवानी सतीश शर्मा, विषयवाद विशेषज्ञ बीएम चौहान, प्रधान पुरूवाला सुषमा देवी व प्रधान खारा जामनीवाला बलबीर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment