पूर्व मुख्यमंत्री को अर्पित की श्रद्धांजलि
Congress MLA के आवास पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
संगड़ाह। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव खेगुआ में मौजूद स्थानीय कांग्रेस विधायक के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, यशपाल चौहान तथा रामलाल शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनकी आत्मशांति के लिए मौन रखने के उपरांत कांग्रेस रेणुकाजी मंडल पदाधिकारियों ने कहा की, 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का प्रदेश में विकास मे अहम योगदान है।
सिरमौर में आगामी 2 वर्षों में 25 बडे़ जल संचयन संरचनाओं का होगा निर्माण
8 से 10 लाख लीटर पानी प्रति संरचना की भंडारण क्षमता होगी
नाहन । सिरमौर जिला में आगामी 2 वर्षों में 25 बड़े जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा जिसमें 8 से 10 लाख लीटर पानी प्रति संरचना की भंडारण क्षमता होगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जल भंडारण योजना पर वन वृत मंडल नाहन द्वारा आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि, जल भंडारण योजना की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट सत्र में किया था। इस योजना के अर्न्तगत वन क्षेत्रों में नमी की मात्रा को बढ़ाने के लिए चैक डैम बनाकर बारहमासी धाराओं को रोककर बडे स्तर पर जल भंडारण की परिकल्पना की गई थी। DC ने उपस्थित अधिकारियों को आपसी तालमेल इस योजना पर बेहतर काम करने और निर्मित सभी जल संरक्षण संरचनाएं जिलावासियों और जीवो के लिए उपयोगी हो, सुनिश्चिित करनें के निर्देश भी दिए।अरण्यपाल सरिता द्विवेदी ने बताया कि, इस योजना में वन विभाग के अतिरिक्त जल शक्ति विभाग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के कार्यान्वयन के प्रथम चरण में विभाग के अधिकारियों ने बनेठी गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित अन्य जल संचयन संरचनाओं का फील्ड दौरा किया गया है जिसमें जल संचयन संरचनाओं के लिए डिजाइन व तकनीकी जानकारी भी इकत्रित की गई है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को इस योजना के अंतर्गत चयनित स्थलो में तकनीकी मानकों, उपचार उपायों और गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सिरमौर में सार्वजनिक स्थानों पर Corona SOP का पालन करवाने व संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू
निगरानी के लिए जिला व उपमण्डल स्तरीय कमेटीयां गठित
नाहन । जिला सिरमौर में सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित और प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए तथा संभावित कोरोना कि तीसरी लहर की तैयारियों की निगरानी के लिए जिलाधीश सिरमौर आरके गौतम ने जिला स्तरीय व उप मण्डल स्तरीय कमेटीयां गठित की हैं। आदेशों के अनुसार अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर जिला स्तरीय कमेटी की संयोजक होंगी। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रतिनिधि, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पीओ डीआरडीए, जिला पंचायत अधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक इस कमेटी के सदस्य होंगे। जिला राजस्व अधिकारी इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। COVID-19 मामलों से निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करने के अतिरिक्त ऑक्सीजन सयंत्रों की त्वरित स्थापना व गैस पाइपलाइन सिस्टम, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के साथ पीएसए प्लांट की कार्यक्षमता सुनिश्चित करेगी। कमेटी कोविड-19 संक्रमित पाए गए लोगों की टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रैकिंग पर नजर रखेगी व अधिक से अधिक लोगों कि टेस्टिंग का प्रयास सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त जिला में आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का प्रबंध भी सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार उप मण्डल स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है तथा संबंधित SDM को संयोजक बनाया गया है। उपमण्डल पुलिस अधिकारी/एसएचओ, BMO, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे।
जिलाधीश सिरमौर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया में ढील देने के बाद प्रदेश के कई सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक भीड़ पाई गई है और उन स्थानों पर कोविड-19 व्यवहार व सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते हिमाचल सरकार के आदेशों के अनुसार सिरमौर में जिला स्तरीय व उप मण्डल स्तरीय कमेटीयों का गठन की किया गया है।सिरमौर के सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करवाएगी। इसके अतिरिक्त यह कमेटीयां कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर जिला में तैयारियों की निगरानी करेंगी।
Comments
Post a Comment