HRTC ने संगड़ाह Subdivision के कईं गांव में पौने 3 माह से नही भेजी Buses

निगम के अधिकारियों ने दिए घाटे वाले रूट बंद करने के निर्देश 

क्षेत्रवासियों ने हिमाचल Government से की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग 

बसों की कमी से Overloding की समस्या भी बरकरार 

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दर्जन भर गांव में पिछले पौने 3 माह से एचआरटीसी की बस सेवा बंद है। इनमें से अधिकतर गांव ऐसे हैं, जिनमें केवल 1 एक ही बस चलती थी। परिवहन निगम के नाहन डिपो की लोकल बस को 7, मई से अब तक दोबारा निर्धारित रूट पर न भेजे जाने से गांव कशलोग, भावण, शियाघाटी, अरट व टिकरी की जनता बस सेवा पूरी महरू है, क्योंकि यहां एक एक ही बस चलती थी। संगड़ाह-चंडीगढ़ बस भी Corona Cerfue के बाद से दोबारा शुरू नही हुई, जबकि देवना-थनगा बस भी अब संगड़ाह से सीधी नाहन नही जाएगी। इसके अलावा सोलन डिपो की संगड़ाह-राजगढ़ बस जहां करीब 30 किलोमीटर पीछे पिड़ियाघर तक चल रही है, वहीं राजगढ़-रेणुकाजी बस भी संगड़ाह से 26 किलोमीटर आगे ददाहू नहीं जा रही है। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार तथा परिवहन विभाग से जल्द उक्त चारों बसों को पूर्व निर्धारित रूट पर भेजने अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग राज्य सरकार व परिवहन मंत्री से की।
पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के बेरोजगारों को बिना बस वाली सड़कों पर जल्द मैक्सी कैब अथवा छोटी गाड़ियों के परमिट जारी करने की मांग की। उन्होने कहा कि, लंबे अरसे से इस इलाके मे कोई भी निजी बस घाटे मे नही गई और ऐसे मे एचआरटीसी को भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच करवानी चाहिए। बसें बंद होने के बाद से कुछ सड़कों पर हालांकि बिना टैक्सी परमिट की गाड़ियां वर्तमान में चल रही है, मगर इन गाड़ियों के मालिकों द्वारा न केवल बस किराए से कईं गुना ज्यादा भाड़ा लिया जा रहा है, बल्कि इससे वाहन हादसों का भी अंदेशा बढ़ गया है। बुधवार सांय क्षेत्र के गेहल गांव में ऐसी ही एक महिंद्रा मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होने से जहां एक महिला की जान गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि, करीब 85 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में एचआरटीसी की मात्र डेढ़ दर्जन बसें चलती है और निजी बसें भी केवल दो दर्जन के करीब है। बसों की भारी कमी के चलते यहां ओवरलोडिंग की समस्या आम बात है। बिना Texi परमिट के वाहनों मे यात्रा के दौरान हर साल कईं लोग हादसों मे जाने भी गंवा रहे हैं। एचआरटीसी के आरएम नाहन से इस बारे बात नहीं हो सकी तथा अड्डा प्रभारी सुखराम ने बताया कि, लोकल बस को संभवत स्कूल व कॉलेज नियमित रूप से खुलने के बाद ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हरिपुरधार-संगड़ाह-चंडीगढ़ सहित कुछ अन्य बसे कोरोना कर्फ्यू के बाद से दोबारा शुरू नही की जा सकी है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन शुगल सिंह ने कहा कि, बस अड्डा राजगढ़ से चलने वाली 35 में से 30 बसें घाटे में चल और इनमें से कुछ की कमाई तो मात्र 10 से ₹12 प्रति किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि, हालांकि राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस ज्यादा घाटे में नहीं है, मगर आरएम नाहन से बात कर इसकी सवारियों को इसके बाद संगड़ाह से चलने वाली सोलन बस से रेणुकाजी भेजने की व्यवस्था की गई है।

बारिश व भूस्खलन से 15 घण्टे रहा नौहराधार-राजगढ़ मार्ग  

संगड़ाह। भारी बारिश व भूस्खलन के चलते नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग चाढ़ना के पास शुक्रवार रात 9 बजे से शनिवार सुबह तक करीब 15 घण्टे बंद रहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से पीछे से कटिंग कर मार्ग बड़े वाहन लायक खोल दिया गया, मगर अभी यह मार्ग अस्थाई तौर पर खोला गया है। गौरतलब है कि, बीते दो सप्ताह से क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से कईं मार्ग व पेयजल योजनाओं को काफी क्षति पहुंची। SDO नौहराधार खजान सिंह ने बताया कि, भारी बारिश के कारण चाढ़ना के पास सड़क बंद हो गई थी, जिस पर बहाल कर दिया गया है।

जमा दो School बड़ग मे गठित हुई नई SMC 

संगड़ाह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग में स्थानीय प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रमेश कुमार को दोबारा से स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक मे धनवीर पवार, रमेश चंद, इंद्र सिंह, गोपाल सिंह, वीर सिंह, जगदीश चंद व सुमित्रा देवी सहित 25 एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।

पंचायत प्रतिनिधि आगामी ग्राम सभा में लोगों को TB जांच के लिए करें प्रेरित

जिला में 1st August से शुरू होगा TB Active Case finding अभियान

नाहन । जिला स्तरीय क्षय रोग मुक्त हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम के तहत आज यहां जिला परिषद भवन के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला परिषद, पंचायत समिति और सभी पंचायत पदाधिकारियों के साथ 01 अगस्त, 2021 से शुरू हो रहे TB एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा व जिला टीबी अधिकारी वीना सांगल उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी पंचायत पदाधिकारियों से आगामी 8 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में लोगों को टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत टीबी की जांच के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। जिला टीबी अधिकारी वीना सांगल ने कहा कि, सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों में जिन लोगों को टीबी के लक्षण है उन्हें जांच के लिए बलगम देने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी पंचायत में कोई भी व्यक्ति टीबी से संक्रमित ना हो। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपनी पंचायतों में पिछले 5 वर्षों के दौरान टीबी के सभी नए मरीजों की संख्या व इलाज के बाद ठीक हुए पुराने टीबी मरीजों की संख्या का पता करें और टीबी के कारण पिछले 5 वर्षों के दौरान हुई मृत्यु का आंकड़ा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराएं।

वीना सांगल ने बताया कि सिरमौर में 1st अगस्त से स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम घर द्वार जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेगी और टीबी के लक्षण पाए जाने पर बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए टी.बी. टेस्टिंग सेंटर भेजेगी। इसके लिए खण्ड स्तर पर 609 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि, जिन लोगों को 2 हफ्ते से अधिक खांसी व बुखार, वजन का लगातार कम होना, रात को अधिक पसीना आना, गले में गांठ होना, पेट में दर्द होना व छाती में दर्द होने के लक्षण हैं, तो यह टीबी हो सकता है इसलिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच अवश्य करवाएं। अधिक जानकारी के लिए 9878537264 पर कॉल कर सकते हैं तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में 1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


 

Comments