उन्होंने कहा कि, स्टेडियम में खिलाड़ियों को दो कोच के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा लगभग 100 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को सुधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि, इस इन्डोर स्टेडियम में 50 खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सुविधाए भी उपलब्ध हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा, पुरूवाला तथा सैनियो दीदग में 10-10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों की खेलों में रुचि को बढ़ाया जा सके। मनूज शर्मा ने बताया कि, मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जिला सिरमौर में 45 लाख की लागत से तीन खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 15-15 लाख रुपए की राशि राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बर्मा पापड़ी व अजौली के लिए प्रदान की जा चुकी है ताकि स्कूलों में खेल मैदान तथा ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड संगडाह में लगभग 77 लाख 52 हजार रुपए की लागत से प्रेम मेमोरियल स्टेडियम माईना बाग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि 1 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से नाहन में 10 मीटर इनडोर शूटिंग रेन्ज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार, न्यू स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 2 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की लागत से निर्माणाधीन है। खेल अधिकारी ने बताया कि, अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत जिला में 29 लाख रुपये की लागत से 6 मुख्य खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 8 लाख की लागत से किंकरी देवी मेमोरियल Park संगड़ाह, 5 लाख रुपये से राजकीय उच्च पाठशाला तारापुर चासी, 2 लाख 32 हजार रुपये से राजकीय माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट, 6 लाख रुपये की लागत से राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ग, 4 लाख 43 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला द्राबील तथा 3 लाख 25 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला धमौन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत 17 विभिन्न स्कूलों में 1-1 लाख रुपये की लागत से कुल 17 लाख रुपये व्यय करके खेल मैदानों का निर्माण करवाया जाएगा।
सरकारी डीपो मे खराब राशन की जांच के लिए हरिपुरधार पहुंची Team
होल सेल गोदाम व दुकानों से लिए सैंपल
लोंगो की शिकायतों के बाद विभाग ने की कार्यवाही
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में सरकारी डोपो मे खराब राशन उपलब्ध करवाए जाने के मामले मे विभाग ने जांच शुरु कर दी है। खाद्य आपूर्ती निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उक्त मामले की जांच कमेटी का गठन किया गया तथा शनिवार शाम कमेटी द्वारा यहां सरकारी राशन के नमूने लिए गए। कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले उन लोगों से पूछताछ की जिन्होंने खराब राशन मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद टीम के सदस्यों ने खाद्य आपूर्ति निगम के गोदाम व सरकारी रिटेल शॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच अधिकारियों ने गेहूं, आटे व चावल आदि के सैंपल एकत्रित किए। हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की टीम द्वारा उक्त सैंपल लिए गए। इससे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग के निरिक्षक द्वारा भी शुक्रवार को यहां सैंपल लिए जा चुके हैं। उधर शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, जब तक सैंपल की report नही आ जाती तब तक राशन का वितरण बंद किया जाना चाहिए। लोगों शुक्रवार को DFSC नाहन को फोन करके कहा कि, जब तक जांच की रिपोर्ट नही आती तब तक सरकारी राशन की दूकान को बंद रखा जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक व जांच कमेटी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। जांच करने पंहुचे नागरिक आपूर्ति निगम के Acount Officer हुसन कश्यप ने बताया की, राशन के Sample को जांच के लिए लेब में भेजे जा रहे हैं तथा रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।व्यापार मंडल नौहराधार ने गठित की नई कार्यकारिणी
विवेक चौहान सर्वसम्मति से चुने गए अध्य्क्ष
संगड़ाह। व्यापार मंडल नौहराधार द्वारा 9 वर्ष बाद नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। व्यापार मंडल सदस्यों की बैठक रविवार को पूर्व प्रधान जोगेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई। नई कार्यकारिणी पांच वर्षों के लिए गठित की गई। नई कार्यकारिणी में व्यापार मंडल प्रधान विवेक चौहान, उपप्रधान शकुंतला चौहान, सचिव धर्मेंद्र बोबी, कोषाध्यक्ष चेतन चौहान तथि मीडिया प्रभारी संजीव ठाकुर व कपिल ठाकुर को मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में सफाई व पार्किंग व्यवस्था आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
बिगड़ैल Driver बनने लगे परेशानी का सबब
महिला के पांव पर ट्रक चढ़ाने वाले चालक के खिलाफ FIR
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह में बिगड़ैल चालक एक तरफ जहां MV act की अवहेलना कर रहे हैं, वहीं आम लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। रविवार को एक Truck Driver द्वारा जहां पालर गांव में एक महिला का पांव कुचला गया, वहीं इसके पूर्व शनिवार को सैंजघाट में कुत्ते को ट्रक ने कुचल दिया। Police द्वारा आज MV act के तहत 12 चालान किए गए। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लाना-पालर की सरोजबाला पत्नी पुर्ण चन्द ने शिकायत दर्ज करवाई कि, जब यह पानी भरकर घर लौट रही थी तो एक ट्रक HP 71-4391 नौहराधार की ओर से आया तथा चालक ने उसके बांये पांव पर पिछला टायर चढ़ा दिया। टायर के नीचे आने से उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस थाना संगड़ाह मे उक्त ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि, मामले में आगामी तहकिकात जारी है।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में JBT परीक्षा केंद्र न रखे जाने से बेरोजगारों मे रोष
Corona काल मे Board की लापरवाही से सैंकड़ों अभ्यर्थीत्यों को अन्य क्षेत्रों में जाकर देनी पड़ी परिक्षा
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर स्थित आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह मे इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी अथवा DLED परीक्षा केन्द्र न रखे जाने के चलते सैंकड़ों अभ्यर्थियों को कोरोना काल मे अन्य उपमंडलों मे जाकर परिक्षा देनी पड़ी। बैरोजगार संघ संगड़ाह के पदाधिकारी अनिल कुमार, अजय, सुरेश कुमार, विजेंद्र सिंह, कमलेश, नीलम व जयपाल आदि ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल मे भी उपमंडल स्तर पर परिक्षा केंद्र न रखकर कोविड संक्रमण की आशंकाओं को बढ़ाने वाले बोर्ड व शिक्षा विभाग के संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा इसे प्रशासन की भी लापरवाही करार दिया। रविवार क्षेत्र मे HRTC बसें न चलने के कारण न केवल उक्त परिक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी, बल्कि निजी बसों मे जुटी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग संबधी नियमों की भी धज्जियां उड़ी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से यहां जेबीटी परीक्षा केंद्र बंद होने के चलते क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थियों को रविवार को उपमंडल नाहन में जाकर प्रवेश परीक्षा देनी पड़ी। ऐसे मे बेरोजगारों का खर्चा अथवा आने जाने का किराया भी बढ़ा। इससे पूर्व 4, अगस्त, 2019 में भी बोर्ड व आदर्श विद्यालय संगड़ाह के संबधित कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां जेबीटी परीक्षा केंद्र बंद होने से 267 अभ्यर्थियों को नाहन उपमंडल के ददाहू स्कूल जाकर परीक्षा देनी पड़ी। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि, शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार यंहा, जेबीटी अथवा डीएलएड प्रवेश परीक्षा केंद्र नही रखा गया है और न ही उन्हे इस बारे कोई अधिकारिक पत्र अथवा ईमेल भेजी गई। उन्होंने कहा कि, हाल ही मे यहां बोर्ड की टीजीटी, जेबीटी, एलटी व शास्त्री आदि टेट परीक्षाएं हो चुकी है और स्कूल प्रशासन को जेबीटी सेट परिक्षा करवाने मे भी कोई दिक्कत नही थी।
Comments
Post a Comment