Army की रामपुर मे भर्ती 2, March से 👇
पुश्तों से हर तीसरे से साल परंपरा निभा रहे हैं ग्रामीण
साथ लगते शिमला जिला से भी कईं श्रदालुओं ने यहां Cheushi मे शिरकत की। खेल के दौरान गुर द्वारा दिए गए आदेश का सभी लोग देवबाणी मानकर पालन करते हैं। शुक्रवार को आयोजित विशाल भंडारे मे कईं गावों से आए लोगों प्रसाद रूप में ग्रहण किया। क्षेत्र मे सुख, शांती, खुशहाली व बुरी ताकतों से रक्षा के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए बाबू राम, रुप सिंह, रंजन सिंह, विपतानंद व रणदीप आदि पंडित व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चूड़धार के जंगल मे रात भर भूखे-प्यासे भटकते रहे 10 लोग
दो व तीन साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के सदस्यों ने गुफा में बिताई रात
संगड़ाह। प्रमुख आस्था स्थल चूड़धार की यात्रा पर गया उपमंडल संगड़ाह के दिउड़ी गांव के वेद प्रकाश शर्मा का परिवार रात भर जंगल में भटकता रहा। दो व तीन वर्ष के बच्चे समेत परिवार के दस सदस्यों ने पूरी रात जंगल की एक गुफा में खौफ के साए में बिताई। यह लोग नौहराधार होते हुए Churdhar के लिए रवाना हुए मगर वापसी मे एक शाटकट रास्ते से निकलने के चलते भटक गए। जिस रास्ते यह लोग लौटे वहां घना जंगल व धुंध है तथा काफी साल से लोग इस रास्ते से जाना बंद कर चुके हैं। Choirdhar के जंगलों में भटके इस परिवार को तलाशने के लिए हरिपुरधार व कुपवी से रात को ही स्थानीय लोगों व पुलिस की दो टीम चूड़धार के लिए रवाना हुई थी। कुपवी से पुलिस के 4 जवानों सहित करीब दो दर्जन लोग रात को 8 बजे चूड़धार के लिए रवाना हुए थे, जबकि दिउड़ी व ऊंचागड़ गांव से 15 सदसीय टीम रात 11 बजे जंगल के लिए रवाना हुई थी। दोनों टीमों ने पूरी रात भटके हुए परिवार को तलाशा मगर धुंध होने के काारण व घनघोर अंधेरा होने से भटके हुए परिवार का कोई भी सुराग नहीं मिल सका। तालाशी अभियान में जुटे लोग रात भर जंगल में सीटी बजाते रहे और जोर से आवाजे भी लगाते रहे, मगर उसके बाद भी उनका पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हरिपुरधार के दिउड़ी गांव से गई Team का संपर्क सीटियां बजाने व जोर जोर से आवाजें लगाने के बाद परिवार के सदस्यों से संपर्क हुआ। गांव के लोगों से संपर्क होने के बाद भटके हुए परिवार के लोगों ने राहत की सांस में प्रदान की। टीम इन लोगों के लिए खाने पीने का सामान भी साथ लेकर गई थी। वहां फंसे बच्चे भूख से बेहाल थे इसलिए पहले सभी को भोजन कराया गया। यह परिवार जहां फंसा हुआ था, वहां पर अंदर की तरफ एक बड़ी गुफा थी और बाहर की ओर चारों तरफ खतरनाक डांग था। हरिपुरधार से गई रेस्क्यू टीम में शामिल प्रताप सिंह रमेश कुमार व अरुण आदि ने बताया कि, निकालने के लिए पहले रास्ता बनाया गया उसके बाद उन्हें वहां से रेस्क्यू किया गया। एसएचओ कुपवी हेमराज ने परिवार के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि, उनके मिलने की सूचना मिलते के बाद उन्होने अपनी रेस्क्यू टीम को जंगल से वापस बुला लिया गया है। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि, गुरूवार बाद दोपहर 2 बजे वह चूड़धार से घर के लिए रवाना हुए और रास्ता भटक गए।AIYC ने CHC में खाली पद न भरे जाने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी
वर्ष 2019 मे PHC हरिपुरधार को मिला है सीएचसी का दर्जा
संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सीएचसी हरीपुरधार मे केवल एक डॉक्टर होने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने नाराजगी जताई। जिला सिरमौर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने कहा कि, इस पीएचसी का स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार द्वारा 30, दिसंबर, 2019 को बतौर सीएचसी उद्घाटन तो किया गया, मगर अब भी यंहा सीएचसी जैसी सुविधाएं नही है। उन्होने कहा कि, हरिपुरधार मे मेहल क्षेत्र की 8 पंचायतों के अजावा शिलाई की डाहर, जरवा व पनोग पंचायतों व साथ लगते शिमला के कुपवी से भी लोग इलाज के लिए आते है। उन्होने कहा कि, पिछले करीब 15 वर्षों से यह इलाका भाजपा का गढ़ है, मगर इसके बावजूद स्वास्थय सेवाएं बदहाल है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी हरीपुरधार की जनता का राजनीतिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि, भाजपा के नेताओं के क्षेत्र के विकास के खोखले है। उन्होंने कहा कि, यदि यहां खाली पद न भरे गए तो, युवा कांग्रेस को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
संगड़ाह मे 50% के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आए Bus ओपरेटर
बसों की कमी बताया गया DM के आदेशों की अवहेलना का कारण
संगड़ाह। उपायुक्त अथवा डीएम सिरमौर द्वारा जारी बसों मे क्षमता से 50 फ़ीसदी यात्रियों संबधी आदेशों की संगड़ाह मे शुक्रवार को दूसरे ही दिन खुलेआम अवहेलना होती नजर आई। यहां चलने वाली कईं निजी बसों मे 50 फ़ीसदी सीटें खाली होना तो दूर, निर्धारित क्षमता से डेढ़ गुना तक ज्यादा यात्री देखे गए। उपायुक्त द्वारा एक दिन पहले गुरूवार को कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार उक्त आदेश जारी तो किए गए, मगर इनकी तामील करवाने के लिए यहां Police अथवा प्रशासन का कोई भी अधिकारी नही दिखा। गौरतलब है कि, करीब 90 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब चलती है और इनमे से भी नाहन व सोलन डिपो की तीन बसें काफी समय से बंद है। क्षेत्र मे निजी बसों की संख्या भी मात्र दो दर्जन के करीब है। क्षेत्र के निजी बस ओपरेटर्स के अनुसार उन्हें बसों की कमी के चलते मजबूरन ज्यादा यात्रियों को बिठाना पड़ रहा है और संबंधित अधिकारी भी इस बारे सहयोग कर रहे हैं।
1873 लोगों को लगी Covid Vaccine, Police ने किए MV act व Mask के चालान
संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह में आज मात्र 1,873 लोगों को Covid vaccine लगाई गई। आगामी 15 अगस्त तक क्षेत्र मे सभी लोगों को 1st dose लगाए जाने का लक्ष्य पूरा होता नही दिख रहा है। संगड़ाह Police द्वारा आज MV act के तहत 4, COTPA के 3 व मास्क न पहनने के लिए 1 चालान किया गया।
2 से 14 मार्च 2022 तक रामपुर में होगी Army भर्ती
Registrishan की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2021
नाहन। हिमाचल के जिला शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के नवयुवकों के लिए 2 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक पृथी मिलिट्री स्टेशन, रामपुर बुशहर, शिमला में सेना में खुली भर्ती आयोजित की जाएगी। यह जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि, इस भर्ती में जिला शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के नवयुवक भाग ले सकेंगे।भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी GD सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन पदो के लिए चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी (HP) द्वारा दिनांक 5 नवंबर से 16 नवंबर 2021 तक सिपाही फार्मा पद की भर्ती भी की जा रही है। जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के सिपाही फार्मा पद के उम्मीदवारों के लिए मण्डी या कुल्लू या लाहौल-स्पिति में आयोजन किया जाएगा।जिसके मापदण्ड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा जारी दिनांक 12 जुलाई 2021 कि अधिसूचना Indian Army की वेबसाइट पर देख सकते है। उन्होंने बताया कि, सेना की खुली भर्ती में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2021 है। Online रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही भर्ती में भाग ले सकता है।
Comments
Post a Comment