किसान सभा के आंदोलन से बंदर मुक्त हुआ सिरमौर जिला @ डॉ तंवर

वर्ष 2007 में संगड़ाह के किसानों ने सरकार की अनुमति से मारे थे 419 बंदर
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष डॉ कुलदीप तंवर ने कहा कि, किसान सभा के आंदोलन अथवा प्रयासों से आज जिला सिरमौर के अधिकतर हिस्से बंदरों के आतंक से मुक्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2005 में किसान सभा द्वारा गठित खेती बचाओ समिति के आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार अथवा वन्य प्राणी विभाग द्वारा बंदरों को Wildlife Protaction act के शेड्यूल 5 में रखकर वर्मिन घोषित किया गया तथा इन्हें मारने की अनुमति दी गई। विकास खंड संगड़ाह में वन्य प्राणी विभाग के सहयोग से वर्ष 2007 में किसानों ने ऑपरेशन कलिंग चलाकर 419 बंदरों को अपनी बंदूकों से मारा था। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा जहां बंदरों की नसबंदी की गई, वहीं किसानों ने विभिन्न उपायों से जिला के अधिकतर हिस्सों को बंदरों के आतंक से मुक्त करवा डाला। डॉ तंवर ने कहा कि, पिछले करीब 3 दशक से जिला सिरमौर के कईं हिस्सों के लोग बंदरों से आतंकित होकर से खेती छोड़ रहे थे और इनमें से कुछ बड़े शहरों में मजदूरी के लिए पलायन पर मजबूर हो गए थे। डॉ तनवर ने कहा कि, जिला के अधिकतर हिस्से आज बंदरों के आतंक से मुक्त है और सिरमौर नगदी फसलों के मामले में सोलन के बाद प्रदेश का दूसरा जिला बना है। सिरमौर के किसान टमाटर, मटर, अदरक, आलू व गोभी आदि नकदी फसलों से पहले से ज्यादा कमाई कर रहे हैं। जिला सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास पर मौजूद किसान प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ तनवर के अलावा राज्य किसान सभा सचिव डॉ ओंकार शाद व जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष रमेश वर्मा सहित आधा दर्जन नेताओं द्वारा शनिवार को संगड़ाह मे स्थानीय किसानो से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। 

BDC अध्यक्ष ने किया संगड़ाह Hospital भवन का निरीक्षण 

10 साल बाद भी तैयार नहीं हो सका करोड़ों का भवन

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का शनिवार को पंचायत समिति संगड़ाह मेलाराम शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।‌ 13, अक्टूबर, 2011 को तत्कालीन Chief Minister प्रो प्रेम कुमार धूमल द्वारा इस भवन का शिलान्यास किया गया था, मगर उसके बाद प्रदेश में दो बार सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद यह भवन तैयार नहीं हो सका। लंबित भवन की एक बाहरी दीवार के कुछ हिस्से में जहां टाइलें गिर गई है, वहीं प्रांगण का एक हिस्सा भी धसं गया है। विडंबना यह है कि, भवन बनने से पहले ही इसके मुरम्मत की जरूरत आन पड़ी है। बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, लोक निर्माण विभाग इस भवन के लिए 2 करोड़ का और Budget की मांग कर रहा है तथा वह इस बारे स्वास्थ्य निदेशक से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, वह मुख्यमंत्री से करोड़ों की लागत से बने 33 केवी सबस्टेशन व किंकरी देवी पार्क संगड़ाह, उठाऊ पेयजल योजना पालर, आईटीआई भवन बोगधार व जल शक्ति भवन नौहराधार के अलावा उक्त भवन का उद्घाटन के लिए भी आग्रह कर चुके है, मगर यह बिल्डिंग फिलहाल उद्घाटन के लिए तैयार नही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, उक्त भवन का करीब 20 काम पूरा हो चुका है तथा इसके लिए दो करोड़ का रिवाइज्ड बजट स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया जाना शेष है। उन्होने कहा कि, बजट मिलने पर दो माह मे भवन तैयार हो जाएगा।

कांग्रेस MLA की मौजूदगी में संगड़ाह में निकाली आक्रोश रेली  

क्षेत्र मे विकास में अनदेखी पर मुख्यमन्त्री व सरकार को कोसा 

संगड़ाह। Congress मंडल इकाई द्वारा स्थानीय विधायक विनय कुमार की आगवाई में शनिवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में युवा आक्रोश रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र मे विकास मे अनदेखी के मुद्दे पर जमकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्थानीय भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेस वक्ताओं ने अपने संबोधन मे 10 साल से संगड़ाह अस्पताल भवन तैयार न होने, यहां Civil अथवा ज्युडीशियल Court न खुलने, नौहराधार, ददाहू व हरिपुरधार की मांगो की अनदेखी तथा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा को मुख्यमन्त्री द्वारा विकास मे भेदभाव करार दिया। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी तथा किसानों की मांगों की अनदेखी पर भी प्रदेश व केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की गई। रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। बस अड्डा बाजार में नुक्कड़ सभा के दौरान स्थानीय विधायक के अलावा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान व जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर आदि ने भी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस रेणुकाजी मंडल इकाई तथा युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका @ सोनाक्षी तोमर

ADC ने नाहन में फिट इंडिया फ्रीडम रन को दिखाई हरी झण्डी

नाहन। राष्ट्र निर्माण व समाज के उत्थान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहनें की आवश्यकता है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह ने SFDA Hall नाहन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव  कार्यकम के तहत रन-फॉर इंडिया के दौरान उपास्थित युवाओं को सम्बोधिंत करते हुए कहीं। उन्होनें बताया कि, युवाओं के लिए नेहरू युवा केन्द्र का हिस्सा बनना गर्व का विषय है और युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के लक्ष्यों को अपने दिल और दिमांग में बिठाकर उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य करना चाहिए तथा समाज में महिलाओं, बच्चों, बुजर्गो, दिव्यांगों तथा दूर-दराज क्षेत्रों के पिछडे लागों की सहायता के लिए कार्य करना चाहिए।उन्होनें कहा कि, NYK के स्वंयसेवियों को सरकार द्वारा किये जा रहे उत्थान कार्यो को लोगों तक पहुॅचाने तथा उनकी सहयता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चहिएं। ADC ने कहा कि युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेना चहिए तथा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होनें युवाओं से स्वंय भी फिट रहने तथा समाज को भी फिट रहने के लिए जागरूक करने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि, युवा खेलों व योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। इस अवसर पर उन्होनें युवाओें को फिट रहनें की प्रतिज्ञा दिलाई तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर नाहन शहर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया ताकि अन्य लोगों को भी फिटनेस के बारे में जागरूक किया जा सके।इससे पूर्व जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने बताया कि, जिला सिरमौर मेे आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत 75 गांवों के 75 युवा मण्डल साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व प्रत्येक कार्यक्रम में 75 युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया और उन्हें खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पराड के अर्जुन अत्री तथा कोरोना के समय में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए शिलाई के विरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर यूएनडीपी युवा समन्वय रमना कुमारी सहित अन्य अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवी उपस्थित रहे।


 

Comments