खनन व्यवसायियों द्वारा बनाया जा रहा है वैकल्पिक रास्ता
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित हिमालयन लाइमस्टोन माइन के पास हुए भूस्खलन से वराहावतार मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। क्षेत्र व जिला सिरमौर के भगवान विष्णु के तीसरे अवतार के इस एकमात्र मंदिर में सावन मास मे काफी संख्या में श्रधालु जाते हैं और रास्ता बंद होने से कुछ लोग जोखिम उठाकर यहां से निकल रहे हैं। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर 5 चल चूना खदाने चल रही है और भारी Blasting व उचित Banching न होने के चलते यहां पहाड़िया गिरने की घटनाएं कई बार हो चुकी है। 3 अप्रेल 2010 को वालिया माइन संगड़ाह में भी भारी भूस्खलन हुआ था तथा कुछ लोग चूना पत्थर का पहाड़ काटने के लिए कैमिकल के इस्तेमाल की भी बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द मंदिर का रास्ता बहाल करने की अपील प्रशासन से की है। खनन विभाग के खनिरक्षक लाल सिंह ने कहा की, यदि रास्ता बंद हुआ है तो जल्द दौबारा चालू करवाया जाएगा। चूना पत्थर खदान के माइनिंग इंजीनयर डीके सिन्हा ने कहा कि, हालांकि भूस्खलन लीज एरिया से बाहर हुआ है, मगर वैकल्पिक रास्ते तैयार करने का काम जारी है। उन्होने कहा कि, यहां चार दिन पहले बरसात से भूस्खलन हुआ है।
HRTC द्वारा Corona काल मे संगड़ाह मे 5 रुट बंद किए जाने से यात्री परेशान
बसों की कमी के चलते DM के 50% यात्री संबधी आदेशों की अवहेलना हुआ आम
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह में एचआरटीसी द्वारा कोरोना काल में 4 रुट से बंद किए जाने के चलते न केवल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियम की अवहेलना भी आम हो चुका है। उपायुक्त अथवा डीएम सिरमौर द्वारा तीन दिन पहले जारी बसों में क्षमता से 50 फीसदी कम यात्रियों संबंधी आदेशों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। उपमंडल संगड़ाह में पुलिस की मौजूदगी मे हालांकि, आज लोग इस नियम का पालन करते दिखे मगर ग्रामीण इलाकों मे लोग जैसे तैसे खड़े-खड़े यात्रा कर रहे है। क्षेत्र मे चलने वाली निजी में खड़े-खड़े यात्रियों की भीड़ की तस्वीरें जंहा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वहीं सरकारी बस चालक अब कईं स्टेशन पर बसें रोक ही नही रहे हैं। परिवहन निगम के नाहन डीपो द्वारा जहां संगड़ाह लोकल, सोलन-नाहन व हरिपुरधार-संगड़ाह-चडीगढ़ बस को बंद किया गया, वहीं सोलन डिपो द्वारा संगड़ाह-राजगढ़ व राजगढ़-रेणुकाजी बस को तय रूट पर नही भेजा जा रहा है। बसे बंद होने से मुफ्त बस यात्रा करने वाले 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है और निजी बसों मे किराया खर्च कर यात्रा करना पड़ रही है। जिला सिरमौर पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा द्वारा आज संगड़ाह क्षेत्र मे बसें बंद किए जाने की शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन को भी भेजी गयी। गौरतलब है, करीब 90,000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह मे एचआरटीसी की केवल डेढ़ दर्जन बसें चलती है, जिनमे से चार बंद की जा चुकी है। RM नाहन संजीव बिष्ट ने कहा कि, पिछले करीब तीन माह से एचआरटीसी के तारा देवी डिपो की एक बस उनकी सोलन बस से कुछ ही समय पहले चलने लगी है, जिसके चलते यह रुट काफी घाटे मे है। उन्होंने कहा कि, लोकल व चंडीगढ़ बसों को जल्द चलाए जाने के प्रयास जारी है। आरएम सोलन शुगल सिंह ने भी संगड़ाह क्षेत्र के दो रूट मे फेरबदल का कारण उक्त रुट घाटे मे चलना बताया।
क्षत्रीय संगठन ने संगड़ाह के गांव रजाणा मे गठित की कार्यकारिणी
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा द्वारा उपमंडल संगड़ाह के गांव रजाणा मे प्रदेश मुख्य सलाहकार रविन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता मे आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संगठन की स्थानीय कार्यकारिणी का गठन किया और स्वर्ण आयोग व आर्थिक आरक्षण पर चर्चा की गई। Congress MLA के गृह क्षेत्र मे जय भवानी, इन्कलाब ज़िंदाबाद व वंदेमातरम जैसे जोशीले नारों से बैठक का शुभारंभ किया गया।
कानून तोड़नेे पर चालान तो.. होना ही था, 1,739 ने लगाई Vaccine
संगड़ाह Police द्वारा शनिवार को MV act की अवहेलना पर 6, COTPA के 2 व मास्क न पहनने के लिए 1 चालान किया गया। स्वास्थय खंड संगड़ाह में आज 1,739 लोगों को Covid vaccine लगाई गई। स्वतंत्रता दिवस तक क्षेत्र मे सभी लोगों को 1st dose लगाए जाने का लक्ष्य पूरा होता नही दिख रहा है।
लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन में तैयार होगा कैजुअल कलाकारों का पैनल
अभ्यर्थी DORO कार्यालय में 6 सितम्बर तक करें आवेदन
नाहन । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए कैजुअल कलाकारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जिला सिरमौर में भी 18 से 45 आयु वर्ग के महिला व पुरुष कलाकार जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन में 6 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है। DPRO सिम्पल सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कलाकारों को पूर्णतः कैजुअल आधार पर अनुबन्धित किया जाएगा जिसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर प्रतिदिन प्रति कार्यक्रम के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि, आवेदक दसवीं पास होना चाहिए तथा गायन, वादन, नृत्य व नाट्य कला में अनुभवी होना चाहिए तथा वह जिला सिरमौर का निवासी होना चाहिए ताकि आवश्यकता पडने पर सुगमता से सम्पर्क किया जा सके। इच्छुक कलाकार अपना आवेदन सादे कागज पर एक पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता व कला निष्पादन के अनुभाव प्रमाण पत्र को संलग्न कर इस कार्यालय में 6 सितम्बर 2021 तक स्वयं/डाक द्वारा या dprosirmaur@gmail.com के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। आवेदनों की छंटनी के उपरान्त 29 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे स्क्रीनिंग हेतु जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन में उपस्थित होना होगा जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का किराया/ भाड़ा व पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment