एक स्थानीय दुकान से उन्होने राखियों के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल खरीदा तथा लागत मूल्य लगाकर अब इन्हे बेचा जा रहा है। रक्षाबंधन तक वह इस प्रदर्शनी जारी रखेगी। महिलाओं द्वारा राखियों के अलावा अचार, चटनी व कुछ अन्य घरेलू उत्पाद भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं। गौरतलब है कि, गत 12, अगस्त को हिमाचल के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर संगड़ाह की महिलाओं के रोडो जूस उत्पादन की सराहना कर चुके हैं। बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा महामहिम से मुलाकात के दौरान उन्हे महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे रोडो जूस की जानकारी दी गई थी।
संगड़ाह महाविद्यालय में हुआ ओणम पर्व का वर्चुअल आयोजन
केरल के MBMT College के साथ संयुक्त रूप से मनाया गया त्यौहार
संगड़ाह। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बुधवार को ओणम उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस दौरान केरल के एसबीएमटी कॉलेज व संगड़ाह महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों का ऑनलाइन सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा उक्त पर्व को लेकर बातचीत हुई। महाविद्यालय के एसिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा ने बताया कि, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगड़ाह महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जगपाल तोमर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
मनरेगा के तहत निर्मित सिंचाई टैंक से 10 परिवारों की 40 बीघा बंजर भूमि हुई उपजाऊ
नाहन । विकास खण्ड नाहन के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बेचड का बाग के लगभग 10 परिवारों की आर्थिकी को सुधारने में मनरेगा के तहत निर्मित सामूहिक वर्षा जल संग्रहण सिंचाई टैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि, इस टैंक के निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी जिसे मनरेगा द्वारा वर्ष 2019-20 में निर्मित किया गया है। इस टैंक की भण्डारण क्षमता 1 लाख 50 हजार लीटर है जिसे गांव के वार्ड न0-2 में निर्मित किया गया है। इससे गांव के 8 से 10 परिवारों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है। खण्ड विकास अधिकारी नाहन अनूप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मनरेगा के तहत विभाग अनेक प्रकार के विकास कार्य करवाता है जिसमें जल सग्रहण निर्माण, जोहड़ों तथा तालबों का निर्माण, पंचवटी व पौधा रोपण तथा मुख्यमंत्री एक बीघा योजना जिसमें स्ंवय सहायता समूह की मलिाओं को किचन गार्डनिंग के लिए प्ररित व प्रशिक्षित किया जाता है।
JNV में 11वीं कक्षा के लिए 26 अगस्त तक करें आवेदन
नाहन । सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में 11वीं कक्षा कला संकाय में दाखिला लेने के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन माध्यम द्वारा भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि, पात्रता के लिए अभ्यर्थी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिला सिरमौर के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 जून 2003 से 31 मई 2007 के मध्य होनी चहिए। 11वीं कक्षा में प्रवेश उपलब्ध कुल रिक्त स्थानों पर 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर केवल कला संकाय में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in या https://www.nvsadmissionclasseleven.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment