अधिशासी अभियन्ता ने सड़क के बीचो-बीच ढारा बनाने वाले को दफ्तर बुलाया
एक दशक से संगड़ाह की सड़कों पर हुए 37 मे से 1 भी अवैध कब्जे को नहीं हटा सका प्रशासन
संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्माणाधीन जंदरायण-सनग Road के बीचो-बीच बनाए गए कच्चे मकान अथवा अवैध ढारे को हटाने में विभाग की टीम दूसरी बार भी नाकाम रही। दल बल के साथ JCB लेकर कब्जा हटाने गई विभाग की टीम को उल्टे पांव लौटाने वाले कब्जाधारक को अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा अब सोमवार को उनके ऑफिस में बुलाया गया है तथा इस सड़क से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को भी आने को कहा है। चतर सिंह, सुरेश, रामानंद, नेत्र सिंह व दुर्गा दत्त आदि ग्रामीणों ने बताया कि, शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के SDO तथा SHO संगड़ाह की टीम NABARD के तहत बन रही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने दूसरी बार पहुंची, मगर बिना अवैध ढांचा हटाए लौट आई। इस बारे CM Helpline पर शिकायत कर चुके ग्रामीणों ने उक्त कब्जा न हटने की सूरत में जिम्मेदार अफसरों से 3.28 करोड़ की राशि की वसूली की मांग सरकार से की। गौरतलब है कि, जंद्रायण, मानल-दोची, अंधेरी, सनद, घाटों व कोलवा आदि गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने वाले करीब 7 किलोमीटर लंम्बे इस मार्ग का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ था, मगर विभाग व ठेकेदार सिरमौर सिंह द्वारा 2016 में तय अवधि समाप्त होने के बावजूद इसे तैयार नहीं किया जा सका। इस आधी अधूरी सड़क के बीच एक प्रभावशाली शख्स ने इसी माह ढारा अथवा कच्चा मकान बना डाला।गौरतलब है कि, नागरिक उपमंडल संगड़ाह में पिछले एक दशक से सड़क अथवा सरकारी भूमी से कोई भी अवैध कब्जा नहीं हटा है। इस बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि, अवैध कब्जे साबित होने पर नवंबर, 2017 मे 37 लोगों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया था, मगर इनमे से केवल तीन पेयजल कनेक्शन अब तक कटे हैं। गांव अंधेरी मे लोक निर्माण विभाग की 1 बीघा 4 बिस्वा भूमि अथवा सड़क पर अवैध कब्जे संबंधी report तहसीलदार अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह को भेज चुके हैं, मगर कब्जे हटाने संबंधी प्रक्रिया लंबित है। 16, अक्टूबर, 2014 को बस अड्डा बाजार संगड़ाह मे सड़क की जमीन पर बनी 4 लोगों की आधा दर्जन दुकानों पर 24 घंटे के लिए ताले लगाए जाने के बाद तहसीलदार द्वारा उस दौरान भी Ex En संगड़ाह को केस भेजे गए, मगर उक्त कब्जे भी नही हट सके। कस्बे मे अवैध कब्जों का आलम यह है कि, पुलिस सहायता कक्ष ने निचले हिस्से में भी कब्जा हो चुका है। गौरतलब है कि, इसी साल हिमाचल High Court द्वारा सड़क पर कब्जे संबंधी एक मामले मे प्रदेश के सभी मंडलों व सड़कों मे अतिक्रमण की स्थिति को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई, मगर कोर्ट की सख्ती के बावजूद यहां विभाग नही जागा। अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को दूसरी बार जंदरायण-सनग मार्ग पर कब्जा हटाने गई विभाग की टीम को अवैध कब्जा धारक ने ढारा नहीं गिराने दिया। उन्होंने कहा कि, सोमवार को अतिक्रमणकारी तथा लाभान्वित ग्रामीणों को उन्होंने अपने कार्यालय में बुलाया है। उन्होने कहा कि, क्षेत्र मे साबित हो चुके अन्य अवैध कब्जों को लेकर भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही।
हरिपुरधार ने जीती Teacher Volleyball Trophy
Fit India Movement के तहत शिक्षक संघ ने किया आयोजिन
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले शिक्षा खंड नौहराधार शिक्षक संघ द्वारा रविवार को फिट इंडिया मुहीम के तहत बालीबाल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ BPO जितेन्द्र चौहान ने किया तथा समापन्न चुड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार अध्यक्ष जोगिन्द्र चौहान समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि रहे। फाइनल मुकाबले में हरीपुरधार ने घन्डूरी को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। प्रतियोगीता में संगड़ाह , हरीपुरधार, चाड़ना, भवाई, बोगधार, भुजोंड, देवामानल, घन्डूरी, पुन्नरधार, नाइचना, जरवा-जुनेली व लानाचेता आदि विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया। जिला सिरमौर प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्डीर ने कहा कि, फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगीता के आयोजन से अविभावकों एवं विद्यार्थियों के बीच कोविड असुरक्षा के माहौल को समाप्त करने में सहयोग मिलेगा तथा दोबारा विद्यालयों में नियमित कक्षाएं लगने के लिए एक उचित माहौल तैयार होगा।
संगड़ाह की विभिन्न पंचायतों में 21 अक्टूबर बनाए जाएंगे आधार Card
Mini Secretariat में 2 साल से बंद पड़ा है आधार कार्ड केंद्र
संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की आधा दर्जन पंचायतों में आगामी 21 अक्तुबर तक आधार कार्ड Mobile Camp का आयोजन किया जा रहा है। 25 से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत जहां 28 सितंबर तक पंचायत घर संगड़ाह में आधार कार्ड बनेंगे, वहीं 29 को गत्ताधार, 3 अक्तुबर को बड़ोल, 11 से 14 अक्तुबर को लुधियाना, 15 से 18 को अंधेरी तथा 19 से 21 अक्तुबर तक भाटन पंचायत में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि, आधार कार्ड बनाने के लिए केवल एक ही शख्स अथवा डाटा ओपरेटर को भेजे जाने के चलते संगड़ाह में शनिवार व रविवार को लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। स्थानीय लोंगो ने भीड़ व उपमंडल मुख्यालय होने के चलते यहां कैंप के दो दिन बढ़ाने की अपील की। गौरतलब है कि, मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में मौजूद आधार कार्ड केंद्र पिछले करीब 2 माह से बंद पड़ा है। क्षेत्रवासियों को आधार कार्ड बनाने अथवा दुरुस्त करवाने के लिए 60 से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है। ऐसे में आधार कार्ड बनाने पर 500 ₹ के करीब खर्चा हो रहा है। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा मोबाइल आधार कैंप को लेकर उपमंडल के दोनों तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना पत्र जारी किए जा हैं।
मां बाला सुंदरी नवरात्र मेला 7 से 20 अक्तूबर तक
सुरक्षा की दृष्टी से सेक्टर में विभाजित किया मेला क्षेत्र
नाहन । प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर, 2021 तक चलेगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेले के दौरान यात्रीयों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि, मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि, मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए होमगार्डों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार, विनय गुप्ता सहित न्यास के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment