हिमाचल महिला आयोग अध्यक्ष ने बताया पोषाहार का महत्व

पोषण माह के तहत हरिपुरधार में आयोजित किया जागरूकता शिविर 
संगड़ाह। बाल विकास परियोजना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेज़ी ठाकुर मुख्य अतिथि और जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ डेज़ी ठाकुर ने कहा कि, पोषण हर बच्चे के विकास के लिए ज़रूरी है और स्वस्थ्य युवा पीढ़ी ही इस देश को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि पोषण की ज़रूरत को पूरा करने के लिए बाज़ार में उपलब्ध महंगी चीज़ों को खरीदने की आवशकता नहीं है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिकतर पोष्टिक आहार तो हमारे घर पर ही मिल जाते है जैसे हरी पत्तेदार सब्ज़ियों, दूध व अण्डा आदि। 
जिला परिषद अध्यक्ष एंव संगड़ाह Ward की सदस्य सीमा कन्याल ने कहा कि, संतुलित और पौष्टिक आहार बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं के लिए बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पोषण के लिए अन्य चीज़ों के सेवन के साथ स्थानीय पकवानों का सेवन भी फायदेमंद होता है। जिला कार्य्रक्रम अधिकारी ICDS राजेंदर सिंह नेगी ने बताया कि, इस जागरूकता शिविर का आयोजन महिला आयोग के सौजन्य से किया गया है। इस शिविर में उपस्थित महिलाओं को पोषण सम्बन्धी जानकारी के साथ महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में कार्यवाहक सीडीपीओ संगड़ाह कमल किशोर शर्मा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।

गीत व नाटकों के माध्यम से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी 

सरस्वती कला मंच ने संगडाह के अंधेरी व रेडली मे दी प्रस्तुतियां 

संगड़ाह। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सरस्वती कला मंच के कलाकारों द्वारा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली अंधेरी व रेडली पंचायतों में गीत व नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। दल के संचालक सुशील भृगु ने बताया कि, नुक्कड़ नाटक ठगड़े री शीख तथा उनके नाटियों व स्मूह गान के माध्यम से प्रदेश सरकार की द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चलाई जा रही छात्रावास सुविधा, विवाह अनुदान, अंतर्जातीय विवाह, पैंशन व दक्षता योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में परसराम ग़ालिब, राजपाल ठाकुर, राजीव, कपिल, विनय नीतिका, सोना व लक्ष्मी आदि के अभिनय की दर्शकों ने तारीफ की।

16 को होंगे संगड़ाह College के PTA चुनाव 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की पीटीए द्वारा 16 सितंबर को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जाएगा। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज ने बताया कि, पिछली कार्यकारिणी की निर्धारित अवधि पूरी होने के चलते दोबारा चुनाव होंगे।

सिरमौर के 14 गांव को जल्द बनाया जाएगा आदर्श ग्राम @ DC

नाहन । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, जिला के 14 गांव को जल्द आदर्श ग्राम बनाने के लिए हर सभंव प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए पहले ही ग्राम विकास योजना तैयार कर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लगभग सभी पंचायतों में कार्य शुरु कर दिए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 14 गांव में विकास खण्ड संगडाह के 6 गांव जिसमें उंगर कांडो, जामु, चाड़ना (137), चाड़ना (197), भवाई व बांदल तथा विकास खण्ड शिलाई के 2 गांव मानल व बिन्दोली, विकास खण्ड राजगढ के नेई-नेटी व सेर मनोन, विकास खण्ड नाहन के गांव थाना-कसोगा, गदपेला, धार क्यारी तथा विकास खण्ड पच्छाद का गांव सोडा धयाडी शामिल है।DC ने कहा कि, इन सभी 14 गांव में सड़क, हर धर बिजली, हर घर नल, हर धर शौचालय, सबको शिक्षा, शत प्रतिशत गैस कनेक्शन, मिट्टी जांच कार्ड, ऑर्गेनिक फार्मिंग, सभी के लिए बैक खाते सरकार के सभी स्वास्थ्य याजनाओं का लाभ, जैसी सुविधाएं मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सम्बधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम विकास योजना में चिन्हित कार्यों के आरम्भ होने व पूर्ण होने की अनुमानित तिथि एवं वास्तविक तिथि के बारे में जल्दी सूचित करने के निर्देश दिए ताकि इन्हे योजना के पोर्टल पर जिला स्तर पर डाला जा सके। उन्होंने पंचायत प्रधानों, अधिकारीयों व पंचायत सचिवो को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को जल्दी पूरा करें ताकि इन गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर इन्हे आदर्श गांव घोषित किया जा सके। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए बैठक से जुड़े सभी मुद्दों को क्रमवार पढ़ा और योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी साँझा की।


 

Comments