रेणुकाजी Dam से विस्थापित होने वाले 34 गांव की समस्याओं पर चर्चा

संगड़ाह के सीऊं गांव मे हुई Meeting 

संगड़ाह। उपमंडल सगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं मे रेणुकाजी बांध जन संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बैठक में डूब क्षेत्र के किसानों की समस्याओं व मांगो पर चर्चा की गई। बैठक में गांव सीऊं, कंगाह, मलाहण, शेहू, लगनू, कांडवा व कुंटी आदि से विस्थापित होने वाले किसानो ने भाग लिया। संघर्ष समिति के संयोजक एंव BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता की। समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने विस्थापितों से अपने अधिकारों को लेने के लिए संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, शीघ्र ही विस्थापितों की समस्याओं को लेकर संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल Deputy Commissioner सिरमौर से मिलेगा। हाल ही में रेणुका बांध प्रबंधन के साथ हुई बैठक में पैरा-55 की प्रति को प्रत्येक विस्थापित परिवार को देने बारे चर्चा की गई थी। बैठक में मांग की गई कि, उन सभी परिवारों को भूमिहीन एवं मकान विहीन श्रेणी में रखा जाए, जो डूब क्षेत्र में पुष्तों से रहते चले आ रहे हैं। बैठक मे विजय आजाद, सुरेंद्र सिंह चौहान, दुर्गा राम शर्मा, पीसी शर्मा, गुरदयाल सिंह, गोपाल ठाकुर व देवेंद्र सिंह सहित संघर्ष समिति के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि, 1970 के दशक से प्रस्तवित 26 किलोमीटर लंम्बे रेणुकाजी बांध पर करोड़ो का बजट खर्च होने के बावजूद न तो आज तक इसका वास्तविक निर्माण कार्य शुरु हो सका और न ही 2008 से आज तक विस्थापितों का पुनर्वास हो सका। मात्र 40 मेगावाट के इस Project से 34 गांव के करीब 1142 परिवार विस्थापित होंगे। करीब 7,000 करोड़ ₹ की इस परियोजना का वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही इस पर 7 अरब खर्च हो चुके हैं, जिसमे से 400 करोड़ से ज्यादा राशि विस्थापितों की जमीन के मुआवजे अथवा कीमत के रूप मे जारी की गई।

लोक निर्माण एंव जल शक्ति कर्मचारी Union ने की पेंशन बहाली की मांग 

जिला अध्यक्ष पूर्ण चंद ने बैठक को किया संबोधित 

संगड़ाह। लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग कर्मचारी युनियन की रजाणा इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष पूर्ण चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रविवार को विश्राम गृह परिसर में आयोजित उक्त बैठक में काफी अरसे से खाली चल रहे रजाणा इकाई के सचिव के पद पर जल शक्ति विभाग के ओम प्रकाश को नियुक्त किया गया। बैठक मे मौजूद इकाई के अध्यक्ष रतन सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, Medical व TA बिलों का समय पर भुगतान तथा 10वीं पास मजदूरों को मेट नियुक्त किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। AITUC से संबंधित उक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि, जल्द इकाई की इन मांगों को प्रदेश सरकार व मुख्यमन्त्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, बैठक में रजाणा इकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Forest Right न मिलने से सिरमौर वन अधिकार मंच चिंतित 

संगड़ाह। वन भूमि पर जनता के अधिकारों को मान्यता देने वाले वन अधिकार कानून की बहाली में विलम्ब को ले कर सिरमौर वन अधिकार मंच ने चिंता जाहिर की। नौहराधार में Congress समर्थित जिला परिषद सदस्य पृथ्वी राज चौहान की अध्यक्षता मे मंच द्वारा बैठक आयोजित की गई। सिरमौर वन अधिकार मंच सदस्य प्रकाश भंडारी ने कहा कि, FRA के तहत वन विभाग की जिस भूमी पर लोगों के 13, दिसम्बर, 2005 से पहले कृषि या फिर आवास के लिए कब्ज़े हैं, उनको कानूनी मान्यता देने का प्रावधान है। सिरमौर के विभिन्न समुदाय इस कानून में अन्य परम्परागत वन निवासी की श्रेणी में आते हैं और इसके अंतर्गत पात्र दावेदार है। इसके अलावा कानून में वन भूमि के सामूहिक उपयोग, घास, चारा व इंधन आदि के लिए सामूहिक अधिकार भी प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिकार प्राप्त होने के बाद इसको राजस्व जमाबंदी में दर्ज किया जाता है। उन्होने कहा कि, वन अधिकार कानून के तहत दावा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में सबसे बड़ी समस्या मौजा स्तर पर ग्राम सभा का कोरम पूरा करने में आती है। हिमधारा पर्यावरण समूह सदस्य हिमशी ने कहा कि, सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार पुरे सिरमौर में अभी तक कुल 40 व्यक्तिगत व 2 सामुदायिक दावे फ़ाइल किये गए, जिनमे से कई दावे अढ़ाई साल से अधिक समय से उपमंडल स्तरीय समिति के समक्ष ही लंबित है और कानून के अस्तित्व में आए लगभग 15 सालों के अंतराल में आज तक एक भी दावा जिला स्तरीय समिति तक नही पहुँचा है। बैठक मे किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व रविन्द्र चौहान तथा हेतराम भारद्वाज आदि जनवादी संगठनो के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Teachers Day पर छात्रों ने आनलाइन दी बधाई

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न विद्यालयों मे विद्यार्थियों ने एकल गान, चित्रकारी, नारा लेखन एवं हस्तलिखित शुभकामना संदेश भेज कर घरो से Online भेज कर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार व प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि, छात्रों ने आज सुबह से ही अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाये गए Groups में अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि Covid-19 के चलते छात्र घर मे बैठे है। पिछले वर्ष भी इस समय छात्र घर मे थे पिछले वर्ष भी छात्रों ने अपने अध्यापकों को मोबाइल के माध्यम से शुभकामनाएं दी। कई स्कूलों में आज शिक्षक दिवस कार्यक्रम पेश किए जाते थे, मगर कोविड के चलते सारे कार्यक्रमों में पानी फिर गया। इस बार भी बच्चों को अपने Teachers को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं Whatsap के माध्यम से भेजी है। 

HRTC Buses बंद होने से उपमंडल संगड़ाह में जनता परेशान, सरकार बेपरवाह

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह मे परिवहन निगम द्वारा 5 बसे बंद किए जाने तथा Sunday को Buses इतना चलाए जाने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे मे दिव्यांगो व पुलिसकर्मियों को Private बसों में किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है।गौरतलब है कि, करीब 90,000 की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में मात्र डेढ़ दर्जन सरकारी बसें चल रही थी, जिसमे से 5 रूट बंद हो दिए गए हैं। Sangrah Police द्वारा रविवार को वाहन अधिनियम की अवहेलना पर 4 तथा सार्वजनिक जगहों पर Mask न पहनने के लिए 2 चालान काटे गए।


 

Comments