संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्रों की मांग के मुताबिक एनसीसी गर्ल्स यूनिट शुरू हो चुकी हैं। एनसीसी बटालियन सोलन से आए PI सोहन सिंह द्वारा एनसीसी की छात्राओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार व गुरुवार को एनसीसी की छात्राओं की ड्रिल ट्रेनिंग के साथ-साथ थ्योरी की क्लासेज भी लगी।
गौरतलब है कि, वर्ष 2006 में शुरू हुए इस महाविद्यालय के छात्र संगठनों द्वारा पिछले काफी अर्से से NCC यूनिट शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी। कॉलेज में वर्तमान में 648 के करीब छात्र-छात्राएं है तथा यहां छात्राओं की संख्या 60% के करीब है। यहां एनसीसी यूनिट शुरू करने पर विभिन्न छात्र संगठनों ने खुशी जताई। गौरतलब है कि, महाविद्यालय में छात्रों के लिए एनसीसी यूनिट अब तक शुरू नहीं हो पाई है। कार्यवाहक Principal डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, महाविद्यालय को हालांकि पिछले सत्र मे ही एनसीसी यूनिट मिल चुकी थी, मगर कोविड के चलते प्रशिक्षण अथवा कक्षाएं देरी से शुरू हो पाई।
सिरमौर को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए चलेगा स्वच्छ सिरमौर अभियान
1 माह के स्वच्छता कार्यक्रम में 5484 KG Plastic कचरा एकत्र करने का लक्ष्य
नाहन College से किया जाएगा स्वच्छ सिरमौर अभियान का शुभारंभ
नाहन । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला सिरमौर को Single Use Plastic कचरे से मुक्त करने के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ सिरमौर अभियान चलाया जाएगा। ADC बताया कि, स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी 744 जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक इकत्रित किया जाएगा जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में एक माह के स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान 5484 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि, इस स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिसके लिए लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है और जनभागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। ADC ने कहा की, कि यह अभियान जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2000 से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे जो कि घर द्वार से कूडा एक़ित्रत करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी SDM, खंड विकास अधिकारी व नगर पालिका परिषदों के सदस्य भी अपनें कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाएगें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले युवक मंडलों व स्वंयसेवियों को जिला स्तर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सफाई के अतिरिक्त जिला के सभी पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान, बस स्टैंड, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक और विरासत भवन, धार्मिक संस्थान, अस्पताल और जल संसाधनों के आसपास की सफाई भी की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस स्वच्छता अभियान से जुडकर जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें।कलश यात्रा के साथ संगड़ाह में शुरू हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह
पित्र शांति, Corona से बचाव, क्षेत्र में समृद्धि व विकास की की गई कामना
आगामी 6 अक्टूबर चलेगा अनुष्ठान
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह शुरू हुआ। आगामी 6 अक्टूबर तक चलने वाले इस अनुष्ठान के लिए बस अड्डा बाजार से पंच बांवड़ी व विजट महाराज मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई है। पित्र शांति, कोरोना से बचाव व क्षेत्र मे समृद्धि तथा विकास की कामना लिए स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा हैं। व्यास गद्दी पर मौजूद भागवताचार्य बलबीर भारद्वाज द्वारा पहले दिन किए गए प्रवचनों से श्रोता मंत्रमुग्ध होते देखे गए। आयोजन में शामिल पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, आयोजन में आचार्य विजय, ब्रह्मानंद, तपेंद्र व केशवानंद आदि ब्राह्मण धार्मिक क्रियाएं की जाएगी।ट्विंकल शर्मा चुने गए विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष
संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह महाविद्यालय द्वारा ट्विंकल शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अभिषेक को महासचिव व गोपाल को महाविद्यालय प्रमुख मनोनीत किया गया। हर्ष, सौरभ शीतल, मनीष, शुभम व अंबिका को कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। ABVP के जिला संगठन मंत्री रोहित राणा की मौजूदगी में यह चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व कैंपस प्रजेंट सुनील राजपूत भी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने एचआरटीसी द्वारा यहां स्कूल व कालिज शुरू होने के बावजूद लोकल बस न चलाए जाने तथा विज्ञान संकाय के सभी पद खाली होने पर चर्चा की। एक सप्ताह के भीतर लोकल बस शुरू न होने की सूरत में छात्रों परिवहन निगम तथा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
नौहराधार-चूडधार मार्ग को मिल चुका है 8 करोड़ 58 लाख का बजट
संगड़ाह। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने चूड़धार में हेलीपैड के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मेलाराम शर्मा के साथ चूड़ेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी बीएम नांटा व प्रदीप ममगाई भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, चूड़धार उत्तरी भारत का प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, परंतु यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को 10 से 14 किलोमीटर तक दुर्गम रास्तों से पदयात्रा करके पहुंचना होता है। गौरतलब है कि, सिरमौर के विकास खंड संगड़ाह मे शिमला जिला की सीमा पर करीब 12,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार मे हर साल लाखों श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि, यहां एक हेलीपैड बनाया जाए ताकि चलने में अक्षम व बूढ़े बुजुर्ग भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से चूड़धार की यात्रा आसानी से कर पाए। उन्होने नौहराधार-चूड़धार मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु करवाने की अपील की। मेला राम शर्मा ने बताया कि, चंबा जिला के मणिमहेश के लिए अधिकतर श्रद्धालु भरमौर से मणिमहेश के निकट गौरीकुंड तक हेलीकॉप्टर से जाते हैं। उसी तर्ज पर चूड़धार के काला बाग में हेलीपैड बनने से चूड़धार के लिए श्रद्धालुओं को मात्र 1 किलोमीटर ही पदयात्रा करनी पड़ेगी। चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बीएम नांटा ने बताया कि, राज्य सरकार ने काला बाग में हेलीपैड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए का बजट भी उपलब्ध करा दिया है और यह धनराशि मंदिर अधिकारी एवं एसडीएम चौपाल के पास पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि, जिस स्थान पर काला बाग में हेलीपैड बनाया जाना है वहां निर्माण के लिए अनुमति का मामला वन विभाग के पास विचाराधीन लंबित है। उन्होने सरकार से हेलीपैड निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भी आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि, लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन नौहराधार-चूड़धार मार्ग के लिए नाबार्ड के तहत आठ करोड़ 58 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका है। अधिशासी अभियंता संगडाह रतन शर्मा ने करीब दो माह पूर्व भेजी गई इस सड़क की रिवाइज्ड DPR को NABARD से स्विकृति मिलने की पुष्टि की।
Comments
Post a Comment