Kiwi उत्पादन से नारग के किसान ने 1 साल मे कमाए 15 लाख

बागवानी विकास परियोजना के तहत 4 लाख के ऋण पर पाया 50% अनुदान
राजगढ़। मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और सरकारी योजनाओं का सही समय पर लाभ मिले, तो किसान बागवान भी अच्छी नौकरी से भी बेहतर कमाई कर सकते हैं। सिरमौर की उपतहसील नारग के गुमनाम गांव थलेडी की बेड़ के नरेंद्र सिंह पंवार नामक किसान ने कीवी उत्पादन से यह साबित कर दिखाया। इन्होने वर्ष 1993 में Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry नौणी में पहली बार कीवी के पौधे देखे। इससे उनके मन में भी Kiwi लगाने की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने इसकी जानकारी तथा बारीकियां विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ धर्मपाल शर्मा से हासिल की और 170 कीवी के पौधे अपनी भूमि में रोपित किए। पंवार बताते हैं कि, कीवी (Actinidia deliciosa) की पैदावार 4000 से 6000 फीट की ऊंचाई वाले स्थानों पर होती है। कीवी की एलिसन, ब्रूनो, मोंटी, एब्बोट तथा हेवर्ड मुख्य प्रजातियां हैं। भारत में हेवर्ड प्रजाति की कीवी का उत्पादन मुख्य रूप से होता है।
नरेन्द्र पंवार ने बताया कि, वर्ष 2019 में उन्होंने उद्यान विभाग से बागवानी विकास परियोजना के तहत 4 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करवाया जिस पर उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में 2 लाख की सब्सिडी मिली। आज उनकी भूमि में 340 पौधे फल दे रहे हैं। वर्ष 1998 से उनके बगीचे से प्रतिवर्ष लगभग 40 क्विंटल कीवी का उत्पादन हुआ। उस दौर में वह कीवी की मार्केटिंग के लिए चंडीगढ़ जाते थे, लेकिन गत वर्ष उन्होंने 130 क्विंटल कीवी का हुआ। इसे उन्होंने दिल्ली में बेचा जो 140 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिका। पंवार बताते हैं कि, गत वर्ष उन्होंने 15 लाख रुपए की आय कीवी बेचकर अर्जित की। उन्होने कहा कि, इस वर्ष कीवी के पौधों में भारी फल लगा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें अच्छी कमाई होगी। उन्होंने कहा कि, उनके बगीचे में चार से पांच आदमी लगातार काम करते हैं तथा कीवी के पौधों को रखरखाव व देखभाल तथा सिंचाई की अत्यन्त आवश्यकता होती है। कीवी उत्पादन आर्थिकी को सुदृढ करने का बेहतर विकल्प है। कीवी का फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है जो कि, शरीर में खून की कमी को पूरा करने, प्लेटलेट्स की मात्रा को बढ़ाने, डेंगू बीमारी, हृदय रोग, मधुमेह, कोरोना तथा पीलिया रोग में इसका इस्तेमाल करना लाभदायक है। कीवी का उत्पादन मुख्यतः चीन, ईरान, जापान तथा भारत आदि में होता है। नरेंद्र पंवार के कीवी उत्पादन में अनुसरण करते हुए क्षेत्र के अन्य किसान- बागवान भी नकदी फसलों, फल व सब्जियों के साथ-साथ कीवी उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को सदृढ़ कर रहे हैं।




 

Comments