पेयजल की किल्लत के बीच MC ने धो डाला Mall Road शिमला

घर मे नही दाने, अम्मा चली भुनाने....

शहर मे तीसरे दिन मिल रहा है पानी

शिमला। घर में नही दाने, अम्मा चली भुनाने.. यह कहावत आज उस समय हिमाचल की राजधानी मे चर्चा मे रही जब नगर निगम ने यहा माल रोड की धूलाई के लिए पानी दिल खोलकर बहाया। दरसल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे को लेकर शहर में बेहतरीन सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम ने शहर के The Mall व रिज मैदान की सड़क को हजारों लीटर पानी की बहाकर कर साफ किया। बारिश व गाद के चलते इन दिनों शिमला में पहले से पेयजल योजनाओं में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आवाम को तीसरे दिन भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। कुछ इलाकों में तीसरे से चौथे दिन भी पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल रही है। ऐसे हालात में नगर निगम ने गुरूवार को शहर की सड़कों पर हजारों लीटर पानी बहाया अथवा बर्बाद कर दिया। City के चौक को दिल खोल कर सड़कों व नालियों को पानी से धोया गया। मालरोड व रिज मैदान की सड़क के साथ-साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के आस पास भी पानी से साफ सफाई हुई। लक्कड़ बाजार की तरफ जहां घोड़े खड़े रहते हैं, उस जगह को भी चकाचक कियि गया। Smart City के तहत खरीदी गई मशीनों से यह धुलाई की गई । MC के अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी इसके लिए तैनात किए गए। गौरतलब है कि, यहा एख कंपनी से शहर में पानी की राशनिंग की जा रही है। इसके तहत तीसरे दिन लोगों को जलापूर्ति दी जा रही है और कुछ हिस्सों में तीसरे दिन भी प्रयाप्त पानी नही मिल रहा है।
मंडोली गांव में सप्ताह भर से पानी की किल्लत से लोग परेशान
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव मंडोली में पिछले एक सप्ताह से लोग पेयजल आपूर्ति बंद होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर से पीने के पानी को बाल्टी व गेलन से पीठ पर उठा कर लाना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि, उनका अधिकतर समय पानी लाने में व्यतीत हो रहा है, जिससे घर के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि, लोगों की मक्की की तैयार हो गई है, लेकिन उनका अधिकतर समय पानी लाने में ही व्यतीत हो रहा है। महिला मंडल प्रधान उमा देवी, वार्ड सदस्य सदस्य रुचिका ठाकुर व रक्षा देवी, कोशल्या तथा सीता देवी ने बताया कि, उनके गांव में करीब 60 घर है तथा करीब 350 की आबादी है। गांव की पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने कहा कि, 4 दिन पहले मंडोली के पंप का वाल्व खराब हुआ है तथा कल तक सप्लाई चालू करने के प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का शुभारंभ 

शिमला । हिमाचल के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला मे इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो का शुभारंभ किया। यह ट्रेड एक्सपो 15 दिन तक चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग कोनों से तरह तरह की चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है और इन में से ज्यादातर चीजों को अलग-अलग सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा तैयार किया गया है। CM ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों और महिलाओं या फिर SHG को मार्केटिंग और आय का साधन मिलता है।

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संयुक्त कमेटी करेगी कार्रवाई @ ADC

नाहन । सिरमौर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने व शिकायत मिलने पर संयुक्त विभागीय कमेटी कार्रवाई करेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत सुरक्षित खाद्य एवं स्वस्थ आहार हेतु गठित द्वितीय जिला स्तरीय  सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि, जल्द ही जिला मे बिना लाइसेंस के चलाई जा रही खाद्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानों के मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि, जिला सिरमौर में गत एक वर्ष के दौरान खाद्य व्यवसायों से जुडी दुकानों में लगभग 29% का इजाफा हुआ है। जहां गत वर्ष अगस्त माह में 2,668 दुकानें पंजीकृत थी वहीं इस वर्ष अब तक लगभग 3,426 दुकानों को पंजीकरण और लाइसेंस दिए गए है। उन्होंने नाहन नगर परिषद को जल्द वधशाला को खोलने के निर्देश दिए ताकि मीट व्यवसाय से जुडे लोग घरों में पशुओं को न काट सके। उन्होंने जिला के प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के विभाग को निर्देश दिए और पुलिस विभाग को जिला के सभी प्रवेश द्वार पर गश्त बढाने के निर्देश भी दिए। 

ADC ने कहा कि, विभाग द्वारा गत एक वर्ष के दौरान खाद्य सामग्री से जुड़ी 56 वस्तुओं को जांचा गया जिसमें से 12 वस्तुओं की गुणवत्ता में कमी पाई गई है। विभाग ने ऐसे दुकानदारों से 74 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए है। उनहोंने कहा कि, सिरमौर में सभी मेले व त्यौहारों के दौरान कमेटी गठित कर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांची जाएगी।केवल पंजीकृत दुकानदारों को ही मेंलों के दौरान दुकान लगाने की मंजूरी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि, विभाग ने गत दिनों मोबाईल फूड टेस्टिंग वेन के माध्यम से खाद्य वस्तुओं की 285 सेम्पल एकत्र किए गए, जिसमें से 12 सेम्पलों मे कमी पाई गई। उन्होंने विभाग को जल्द ही शिकायत टोल फ्री नम्बर बनाने के निर्देश दिए ताकि जिलावासी खाद्य सामाग्रीयों में कमी पाई जाने पर विभाग को सूचित कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को शीघ्र ही सभी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील के लिए खाद्य  विभाग के अंतर्गत पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सिरमौर अतुल कायस्थ ने समिति को विभाग की गतिविधियों से अवगत करवाया।


 

Comments