भौण-कड़ियाण School की 4 छात्राओं ने पास की JNV परीक्षा

संगडाह मे इस बार JNV Exam न होने से Corona काल मे परिक्षा नही दे सके कईं छात्र

गांधी जयंती पर पंचायत बेटियों को करेगी सम्मानित



संगड़ाह। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला भौण-कड़ियाण के 4 छात्राओं ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी। पहली बार क्षेत्र के किसी सरकारी स्कूल से एक साथ चार बच्चे नवोदय के लिए चयनित हुए और खास बात यह है कि, सेलेक्ट होने वाली चारों बेटियां हैं।‌ स्कूल के प्रभारी शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि, यहां कुल 76 छात्र छात्राएं है, जिनमें 16 साल ने इस साल पांचवी की परीक्षा पास कर छठी में प्रवेश लिया। सुचिता, सिमरन, ज्योति व आरुषि का नवोदय के लिए चयन हुआ तथा सिरमौर के कुल 80 छात्रों ने यह परिक्षा पास की। पंचायत प्रधान राजेश शर्मा तथा एसएमसी अध्यक्ष राजेश कुमार ने चार छात्राओं के नवोदय के लिए सेलेक्ट होने पर छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई। उन्होंने एक साथ चार बच्चों के सलेक्शन से इलाके में उत्साह का माहौल है तथा नवोदय के लिए चयनित बेटियों तथा स्थानीय शिक्षकों को गांधी जयंती पर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि, बार JNV द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे 6टी कक्षा का Center न रखे जाने के चलते Corona काल मे क्षेत्र के कईं छात्र बसें न होने के चलते 40 किलोमीटर दूर रखे गए केंद्रो मे उक्त परिक्षा देने नहीं जा सके।


आदर्श विद्यालय संगड़ाह मे 60 फ़ीसदी छात्र रहे उपस्थित 

बुधवार तक केवल 10वीं व 12वीं की ही कक्षाएं चलेगी  

संगड़ाह। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में मंगलवार को स्कूल खुलने के दूसरे दिन 60 फ़ीसदी छात्र हाजिर रहे। विद्यालय में सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक 10वीं व 12वीं तथा गुरुवार से शनिवार तक 9वीं व 11वीं की कक्षाएं लगेगी। सोमवार को जहां आदर्श विद्यालय में 183 में से 70 छात्र मौजूद रहे वहीं, मंगलवार को 110 छात्र हाजिर हुए। कस्बे में मौजूद बीवीएन व आरकेवीएन स्कूल में 80 के करीब दसवीं के छात्र हाजिर हुए। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार स्कूल खुलने से छात्र व शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया।‌ आदर्श विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक प्राधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि, स्कूल में कोरोना एसओपी का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। Mask व Social Distancing के अलावा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि, मास्क गुम करने अथवा बिना मास्क पहुंचने वाले छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा मास्क भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।‌


Comments