यहां मरीजों को पीठ पर उठाने को मजबूर है लोग, 5 साल से Road लंबित है सरकार

खबरनामा : 👇

दौरा पड़ने पर 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई से कूणा गांव से सड़क तक लाए गए बलिराम

4 करोड़ की सडक का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को विभाग ने किया 20 लाख जुर्माना 

संगड़ाह । उपमंडल संगड़ाह की बढ़ोल पंचायत के कुणा गांव के बलिराम को मंगलवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने पर उसे चार किलोमीटर तक पीठ पर उठाकर सड़क तक लाना पड़ा। ग्रामीणों को मरीज सड़क तक पहुंचने में जहां करीब 2 घण्टे का समय लग गया, वहीं उठाने वाले लगभग दर्जन भर लोंगो के पसीने छूट गए। ऐसा पहली बार नही हुआ है, बल्कि हर बार यहां बीमार लोगों को पीठ अथवा चारपाई पर उठाकर ही सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। गंभीर रूप से बीमार कई मरीज तो सड़क तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है। एक तरफ सरकारें जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल बिछाने के दावे करते नही थकती है, वहीं उपमंडल संगड़ाह का गांव कुणा आज भी सड़क से वंचित है। इस गांव के लिए NABARD के तहत करीब 4 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य कछुआ चाल चलने से ग्रामीणों में ठेकेदार व PWD के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। कुणा गांव के नरेश शर्मा बताया कि, गांव के लिए नवंबर 2016 में सड़क निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ, मगर 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। संड़क का जो हिस्सा तैयार हुआ था, वह भी भुस्खलन होने के कारण बंद हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि, हाल ही मे विभाग ने इस सडक से बरसाती मलबा साफ करने जेसीबी तो भेज दी, मगर डंगे लगना व शेष निर्माण कार्य अब तक लंबित है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, कूणा सड़क पर मलबा हटाने के लिए JCB मशीनो को  भेज दिया है। उन्होने कहा कि, निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को विभाग द्वारा करीब 20 लाख रुपए जुर्माना किया जा चुका है।

महिला कबड्डी में शिलाई ने टीम ने जींद को 60ः34 से पछाड़ा 

रेणुका मेला के चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं रही आकर्षण 

रेणुकाजी - अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजा मे चौथे दिन खेल प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रही। महिला वर्ग में कबड्डी का फाइनल मैच स्पोर्ट्स अकैडमी शिलाई बनाम महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी (लूदाना) जींद (हरियाणा) के बीच हुआ, जिसमें शिलाई की टीम 60ः34 से विजयी रही। इस अवसर पर ADC सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिरिक्त उपायुक्त ने मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उपमंडल अधिकारी नाहन एवं सदस्य सचिव रेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। इससे पहले प्रातः कालीन आयोजित की गई खेल गतिविधियों में सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा उपस्थित रहीं। आज महिला वर्ग में कबड्डी के 4 मैच आयोजित किए गए तथा पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल व कबड्डी के मैच खेले गए। खेलों के आयोजन के साथ-साथ भाषा कला व संस्कृति विभाग के सौजन्य से दो दलों जिनमें माँ बाला सुंदरी रतन वादक सांस्कृतिक दल काँटी मशवा पांवटा साहिब तथा दया राम वाद्य दल बकरास शिलाई के कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी दी गई।

विभिन्न संगठनों को मुख्यमंत्री से मांगे पूरी होने की उम्मीद 

संगड़ाह। मुख्यमंत्री के क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्हें मांग पत्र सौंप चुके विभिन्न संगठनों को सीएम द्वारा उनकी मांगे पूरी किए जाने की उम्मीद हैं। हाटी समिति द्वारा जहां गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने के लिए कर मांग पत्र सौंपा गया, वहीं ABVP की संगड़ाह इकाई द्वारा College में Staff व मुद्रिका बस चलाए जाने संबंधी मांग पत्र सौंपा गया।‌ इसके अलावा शनिवार को नौहराधार मे तकनीकी सहायक संघ, पुरानी पेंशन कर्मचारी संघ तथा पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ आदि द्वारा भी मांग पत्र सौंपे गए है। उक्त संगठनों को CM द्वारा उनकी मांगे पूरी किए जाने की उम्मीद है।‌

केंद्रीय दल ने सिरमौर में फसलों को हुए नुकसान का लिया जायज़ा 

नाहन - जिला सिरमौर में चालू वर्ष के दौरान गर्मियों के मौसम में फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज DC Office नाहन में 3 सदस्यीय केंद्रीय दल ने उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के साथ बैठक कर कृषि तथा बागवानी क्षेत्र में हुए फासलों को नुकसान का आकलन किया। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान डॉ सतीश शर्मा तथा विषयवाद विशेषज्ञ कृषि डॉ किशोर ने जिला में बागवानी तथा कृषि क्षेत्र में हुए फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान बारे प्रस्तुति दी। केंद्रीय दल में निदेशक केंद्रीय जल आयोग शिमला, पीयूष रंजन, अनुसंधान अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार भास्कर ज्योति कश्यप, फोडर एग्रोनॉमिस्ट पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार विजय ठाकरे के अतिरिक्त कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी माया राम, क्षमता एवं निर्माण समन्वयक DRDA राजन कुमार और दस्तावेज समन्वयक अरविन्द चौहान भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात, केंद्रीय दल ने पच्छाद उपमण्डल के गांव मलाणु की बेड जाकर लोगों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी हासिल की। इस दौरान उपमण्डल दण्डाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता भी उपस्थित रहे।









Comments