International मेला रेणुकाजी की ओर चिट्टा लेकर आ रहे युवक Police ने धर दबोचे

फायल पेपर की कईं पुड़िया मे थी हेरोइन 
संगड़ाह। Police Station Renukaji के अंतर्गत नाहन-ददाहु-संगड़ाह मार्ग पर खदाल के समीप 2 युवकों को 11.11 ग्राम चिट्टा अथवा हेरोइन के साथ पकड़ा गया। कुछ चिट्टा सिल्वर फॉयल पेपर की 47 अलग-अलग पुड़ियों में डाला हुआ बरामद हुआ है, जिसका वजन 6.87 ग्राम पाया गया। बाकी का 4.24 ग्राम चिट्टा एक पॉलीथीन में लपेटा हुआ बरामद हुआ है। स्विफ्ट कार से जामु-कोटी व कटांह के उक्त युवक आ रहे थे। युवक पुलिस को आशंका है की, इतनी ज्यादा मात्रा में चिट्टा छोटी-छोटी पुड़ियों में अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान बेचने के मकसद से लाया जा रहा था। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, यह पता लगाने की तफ्तीश जारी है की, वह कहां और किस किस को उक्त Drug बेचने के लिए ददाहू आ रहे थे। गौरतलब है कि, गत वर्ष से पुलिस उपमंडल संगड़ाह मे अब तक चिट्टा अथवा हेरोइन मिलने के 4 case दर्ज हो चुके हैं।‌



राज्यपाल करेंगे अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी का शुभारंभ

संगड़ाह। अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी मेला का समापन गुरुवार को महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया की, राज्यपाल बाद दोपहर डेढ़ बजे ददाहु पहुचेगें और मुख्य मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान परशुराम की पालकियों की विदाई देगे। Governor of Himachal रेणू मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेगें और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे। महामहिम खेल-कूद प्रतियोगिताओं के  विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे।


 

Comments

Post a Comment