बच्चे, Doctor व Police official भी चपेट में
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस बार मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह मे Covid Protocol के मुताबिक होगा। SDM डॉ विक्रम नेगी द्वारा इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को समिति सभागार में उपमंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए आज संगड़ाह Police ने 6 चालान काटे।
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह मे आज कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17% से ऊपर पंहुच गई। Block मे आज हुए 45 RAT Sample मे से 8 Positive पाए गए। संगड़ाह खंड के अंतर्गत आने वाली उपतहसील में हरिपुरधार मे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है और आज यहां 5 पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमे 2 बच्चों की उम्र 10 साल से कम है और इस Age group के लिए अब तक Vaccination शुरू न होने से अभिभावक चिंतित है। पिछले 2 दिन मे क्षेत्र मे 2 Police official, 1 Homeguard व 1 Doctor positive पाए गए हो और लोग ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर भी आशंकित है।
Mini Secretariat संगड़ाह मे होगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवसउपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस बार मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह मे Covid Protocol के मुताबिक होगा। SDM डॉ विक्रम नेगी द्वारा इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को समिति सभागार में उपमंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए आज संगड़ाह Police ने 6 चालान काटे।
Comments
Post a Comment