संगडाह। हाटी समिति द्वारा वर्ष 2022 के 1st Day रोनहाट में खुमली सम्मेलन का आयोजन किया गया। केंद्रीय हाटी समिति अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान गिरीपार क्षेत्र की सभी 144 पंचायत इकाईयों द्वारा पारित क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिए जाने संबंधी प्रस्ताव सांसद सुरेश कश्यप को भेजे गए। इस दौरान किसान सभा जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष का. रमेश वर्मा, हाटी समिति के संस्थापक सदस्य कुंदन शास्त्री सभी रोनहाट उपतहसील की 15 पंचायतों के समिति के सैंकड़ों सदस्य मौजूद रहे। Conferes मे 1967 मे साथ लगते तत्कालीन UP के बाबर-जौंसार इलाके को जनजातीय दर्जा मिलने के बावजूद साथ लगते हिमाचल के करीब 3 लाख की आबादी वाले गिरिपार इलाके के लोगों की जनजातीय दर्जे की मांग को आज तक पूरा न करने के लिए सरकार के प्रति नाराजगी जताई गई।
बस अड्डा चौक संगड़ाह में लगे बेहतर High Resolution CCTV Camera
सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल व अपराध रोकने मे पुलिस को मिलेगी मदद
ददाहू, नौहराधार व हरिपुरधार मे भी लगेंगे हाई क्वालिटी कैमरे
संगड़ाह। बस अड्डा चौक संगड़ाह में पुलिस विभाग द्वारा बेहतर गुणवत्ता के नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शनिवार को Install किए गए इन कैमरों की क्षमता व गुणवत्ता यहां पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे से कई गुना अधिक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह कैमरे नाईट विजन और दूर तक तेज गति से चलने वाली गाड़ियों के नंबर व पहचान करने मे भी सक्षम है, हालांकि विभाग द्वारा इस बारे अधिकारिक जानकारी नही दी गई है। इससे Police को सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मेनेजमेंट, कार्यप्रणाली में सुधार व अपराधों से निपटने में काफी मदद मिलेगी। विभाग अथवा संबधित कंपनी द्वारा पुलिस उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जो ददाहू, नौहराधार व हरिपुरधार में भी इस तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह बताया कि, ददाहू, हरिपुरधार व नौहराधार में भी इसी तरह के कैमरे लगाए जाएंगे।
नौहराधार मे नई NPS संघ ने की Gate Meeting
संगड़ाह। नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ की नौहराधार इकाई द्वारा शनिवार को दोपहर भोजन अवकाश पर गेट मीटिंग की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के District President सुरेंद्र पुंडीर ने की। इस दौरान नौहराधार unit के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने भी अपने विचार रखे। सुरेन्द्र पुंडीर ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को नई पेंशन योजना एवं पुरानी पेंशन व्यव्स्था के मध्य अन्तर पर जानकारी दी तथा आन्दोलन के आगामी कार्यक्रमों मे सक्रियता से भाग लेने के लिय प्रेरित किया। गेट मीटिंग में दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment