Forest Rights व ST के मुद्दे पर नौहराधार में 26 जनवरी तक चलेगी जागरूकता यात्रा

लोगों को वन अधिकार व हाटी आंदोलन के बारे में किया जाएगा जागरूक
संगड़ाह। वन अधिकार मंच व हाटी समिति द्वारा गुरुवार को PWD Rest House Campus नौहराधार में विशेष Meeting आयोजित की गई।‌ हिमांशी, प्रकाश भंडारी, रमेश वर्मा व रविंद्र चौहान आदि की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 50 के करीब लोग मौजूद रहे। इस दौरान कल 21 से 26 जनवरी तक क्षेत्र में गिरिपार को जनजातीय दर्जा व वन अधिकार की मांग को लेकर तहसील की सभी 16 पंचायतों मे जागरूकता यात्रा चलाने का निर्णय लिया गया।
हिमधारा पर्यावरण समूह व सिरमौर वन अधिकार मंच द्वारा आयोजित इस बैठक मे मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों को वन अधिकार कानून- 2006 संबंधी जानकारी दी गई। उक्त संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार 18 दिसंबर 2006 को भारत की संसद ने वन अधिकार कानून पारित किया। उक्त NGOs activists के अनुसार यह Act लोगों को सचेत किए जाने पर हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य की जनता की आजीविका और जीवन को सुरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। पूरे भारत में जहां 20 लाख वन अधिकार दावे मंज़ूर किये गये उनमें हिमाचल प्रदेश का योगदान केवल 164 है। बयान मे उन्होंने कहा कि, RTI से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार सिरमौर में अभी तक कुल 40 व्यक्तिगत व 2 सामुदायिक दावे फ़ाइल किये गए। बैठक में नोहराधार की सभी 16 पंचयतों में जन जागरण के लिए 21 से 26 जनवरी तक एक यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि, क्षेत्र मे काफी लोंगो द्वारा खेत अथवा बागीचों के लिए वन भूमी पर अवैध कब्जे भी किए गए थे तथा High Court के आदेशों के बाद Forest Dipartment द्वारा अधिकतर कब्जे हटाए जा चुके हैं।‌ 

संगड़ाह मे 54 ने पास किया Driving Test  

10 वाहनों की Passing भी हुई

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गुरुवार को ड्राइविंग ट्रायल में पहुंचे 150 के करीब लर्निंग लाइसेंस धारकों में से 54 ने उक्त पास किया। इस दौरान स्थानीय SDM सगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की मौजूदगी में 11 वाहनों की पासिंग भी हुई। एसडीएम ने बताया कि, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए Videography भी करवाई गई। हर बार की तरह इस बार भी हेलीपैड पर ड्राइविंग टेस्ट वाहनों की पासिंग की गई।‌ उक्त प्रक्रिया के दौरान Covid नियमों का ध्यान रखा गया।


 

Comments