भाई ने Police मे दर्ज करवाई रिपोर्ट
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव ढाल-पलियारा का 26 वर्षीय रणदीप सिंह पिछले 1 साल से गुम है तथा परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवक के भाई तारादत्त ने बताया कि, 3 साल पहले वह नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया था और 2 साल तक लगातार वह परिवार के संपर्क मे रहा। उन्होंने कहा कि, बाद पिछले 1 साल से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है और मोबाइल नंबर तथा Facebook ID भी बंद है। इस बारे गत 15 जून को वह Police Station Sangrah में report दर्ज करवा चुके है। पुलिस द्वारा उन्हे दिल्ली के संबंधित थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा गया है। तारा दत्त ने Social Media पर सक्रीय लोगों से भी उसकी तलाश मे मदद की appeal की है। उन्होंने कहा कि, आर्थिक तंगी तथा जानकारी के अभाव के चलते फिलहाल वह दिल्ली के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके।
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव ढाल-पलियारा का 26 वर्षीय रणदीप सिंह पिछले 1 साल से गुम है तथा परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवक के भाई तारादत्त ने बताया कि, 3 साल पहले वह नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया था और 2 साल तक लगातार वह परिवार के संपर्क मे रहा। उन्होंने कहा कि, बाद पिछले 1 साल से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है और मोबाइल नंबर तथा Facebook ID भी बंद है। इस बारे गत 15 जून को वह Police Station Sangrah में report दर्ज करवा चुके है। पुलिस द्वारा उन्हे दिल्ली के संबंधित थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा गया है। तारा दत्त ने Social Media पर सक्रीय लोगों से भी उसकी तलाश मे मदद की appeal की है। उन्होंने कहा कि, आर्थिक तंगी तथा जानकारी के अभाव के चलते फिलहाल वह दिल्ली के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके।
Comments
Post a Comment