Paragliding के लिए संगड़ाह की बड़याल्टा Site को मिली सरकार की मंजूरी

Aero Sports का आयोजन होने पर कंईं लोगों को मिलेगा रोजगार 

सेर-जगास के बाद सिरमौर की दूसरी साईट को हिमाचल सरकार की मंजूरी

BDC Chairman मेलाराम शर्मा ने Chief Minister व पर्यटन विभाग का आभार जताया

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उमंडल संगड़ाह के बड़यालटा नामक स्थान को हिमाचल प्रदेश सरकार ने Paragliding के लिए मंजूरी दे दी है। इस बारे Tourism Director द्वारा हाल ही मे जारी अधिसूचना की प्रति जारी करते हुए BDC Chairman संगड़ाह मेला राम शर्मा ने बताया कि, गत 14 अप्रैल सरकार द्वारा अटल बिहारी Institute of Mountaineering Sports मनाली के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा site पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे। 
इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के पायलट ज्योती, रणजीत, राजकुमार, दिनेश व धर्मेंद्र आदि ने यहा 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी। DC Sirmaur के माध्यम से Technical Commitee सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहा पैराग्लाइडिंग को मंजूरी संबधी Notification जारी हुआ है। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग उपनिदेशक रह चुके पंचायत BDC अध्यक्ष ने बताया की, सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहा बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे। 

यहां Professional Paragliding शुरू होने पर न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को परिंदों की भांति आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा, बल्की स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनने का भी अवसर प्राप्त होगा और इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां मानव हिल रिजोर्ट चला रहे मेलाराम शर्मा ने Sitr Arrival के लिए Chief Minister जयराम ठाकुर, राज्य सरकार व विभाग का आभार जाततया। Aero Sports activities शुरू होने से इलाका विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा और इससे इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी। सिरमौर जिला में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से त्रिलोकपुर, नहान, पांवटा साहिब, रेणुकाजी हरिपुरधार व चूड़धार में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं और अब यहां पैराग्लाइडिंग शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों की संख्या और बढ़ने की पूरी उम्मी है। गौरतलब है कि, Sirmaur District की सैरजगास Paragliding site को भी कुछ अरसा पहले मंजूरी मिल चुकी है।

 

Comments

  1. Bro I'm from Haripurdhar, mai apki blogger website ko achhe se customised kr sakta hun, or apke liye acha domain ko bhi apke subdomain se connect kr k de sakta hun meri website hai www.exam-sir.in , agar aap krwana chahaty hai to mujhe WhatsApp massage kr dena bro. 8219485208, Pawan Rana Haripurdhar

    ReplyDelete

Post a Comment