100 नन्हे Students ने विभिन्न Activities मे भाग लिया
संगड़ाह। Education Block Sangrah के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ Schools से लगभग 100 Students ने भाग लिया। BRCC Sangrah मायाराम शर्मा ने निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ोल पंचायत के प्रधान बबीता देवी, पूर्व प्रधान गुमान सिंह, पूर्व BDC Member जागर सिंह व SMC पदाधिकारियों तथा Teachers सहित कईं लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा TLM प्रदर्शनी, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों में भी भाग लिया।
संगड़ाह। Education Block Sangrah के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ Schools से लगभग 100 Students ने भाग लिया। BRCC Sangrah मायाराम शर्मा ने निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ोल पंचायत के प्रधान बबीता देवी, पूर्व प्रधान गुमान सिंह, पूर्व BDC Member जागर सिंह व SMC पदाधिकारियों तथा Teachers सहित कईं लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा TLM प्रदर्शनी, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि गतिविधियों में भी भाग लिया।
Comments
Post a Comment