नकली CBI Officer Police Remand पर 👇
पिछले 7 माह में संगड़ाह मे हुई Contracter के दूसरे मजदूर की मृत्यु
संगड़ाह। 33KV Substation संगड़ाह के साथ लगते गांव मंडोली में LT लाइन पर काम कर रहे विद्युत विभाग के ठेकेदार संतराम धीमान के 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम विजेश बताया जा रहा है और वह नाहन तहसील के सुंदरिया गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शनिवार सांय विजेश 1 अन्य मजदूर के साथ LT Line पर काम कर रहा था और इस दौरान करंट लगने से अचेत होकर गिर पड़ा। संगड़ाह Hospital लाए जाने पर Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को Postmartem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। गौरतलब है कि, इससे पहले गत साथ 26 दिसंबर 2021 को भी पुराने तहसील office संगड़ाह के समीप बिजली की लाइन पर काम कर रहे हैं इसी ठेकेदार के 24 वर्षीय रतन नामक मजदूर की भी मृत्यु हो चुकी है और विभाग की लापरवाही क्षेत्र में चर्चा में है। उपमंडल मुख्यालय में हालांकि, हाल ही में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की Service comittee द्वारा अधिशासी अभियंता कार्यालय को मंजूरी दी जा चुकी है, मगर यहां कनिष्ठ अभियंता का पद करीब 3 साल से खाली पड़ा है। संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे JE ददाहू कुणाल साहनी के अनुसार शनिवार को वह धौलाकुंआ-ददाहू लाईन मे आई खराबी देख रहे थे। DSP Sangrah शक्ति सिंह ने बताया कि, करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है तथा मामले के हर पहलू से जांच जारी है।चालू होने से पहले ही धराशाई हो गया गया 4 लाख का Foot Bridge
BDO संगड़ाह के अनुसार मामले मे नियमानुसार होगी कार्यवाही
संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सैंज पंचायत के गांव टुहेरी में करीब 4,00,000 ₹ की लागत से बन रहा पैदल पुल शनिवार को तैयार होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। पुल निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे कमल नामक शख्स व पंचायत प्रधान केदार सिंह ने दावा किया कि, बारिश के बाद भूस्खलन से पत्थर पुल आ गिरा, जिससे यह लटक गया अथवा क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होने कहा कि, पुल JE द्वारा पास किया जा चुका है, मगर इसकी Finle Payment होना बाकी है। शनिवार को इसकी शटरिंग निकाली जानी थी। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, इस बारे छानबीन की जाएगी और लापरवाही अथवा अनियमितता सामने आने की सूरत मे कार्यवाही की जाएगी।
नकली CBI Officer Police Remand पर
नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से पैसा ऐंठना चाहता था पंचकुला का शातिर
खुद को CBI officer बताकर बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वाले हेमराज को Court ने सोमवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जरग गांव के 1 शख्स ने उसकी बहन को खुद को सीबीआई अधिकारी खुशाल शर्मा बताने वाले इस शातिर द्वारा नौकरी का झांसा देने की शिकायत पुलिस मे दर्ज करवाई थी। SDPO Sangrah शक्ति सिंह के नैत्रित्व मे Renukaji Police थाने की Team ने बलग Panchkula के इस आरोपी को गुरुवार को arrest किया था। उसकी मारुति 800 Car CH04A7229 को भी कब्जे में लिया गया। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, अदालत ने आरोपी को सोमवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा है। ददाहू, संगड़ाह व राजगढ़ मे युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे मांगने वाले इस शख्स से सभी पहलुओं को लेकर छानबीन की जा रही है।
ABVP ने संगड़ाह मे मनाया 75th स्थापना दिवस राष्ट्रीय
बाजार में बांटे मिठाई बांटकर मनाया विद्यार्थी दिवस
संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह College unit द्वारा शनिवार को 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। परिषद के महाविद्यालय मंत्री अभिषेक चौहान ने कहा कि, इस दिन को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर परिषद से जुड़े Students द्वारा मुख्य बाजार में लड्डू बांटे गए। Students Day पर आयोजित Meeting मे College मे Admission, Science Teaching Staff सभी खाली पदों व संगठनात्मक पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment