PWD Multy Task Worker Physical Test मे आज 57 हुए Pass

संगड़ाह मे सोमवार से होंगे शेष MTW उम्मीदवारों के Test  

अभ्यार्थियों को Phone पर बताई जाएगी निर्धारित तिथि

संगड़ाह। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत भरे जाने वाले Multy Task Worker के पदों के लिए बुधवार को दूसरे दिन हुई शारीरिक दक्षता परिक्षा मे 57 उम्मीदवार Pass हुए। उक्त Test मे आज 12 उम्मीदवार अनुपस्थित पाए गए। इससे पहले मंगलवार को हुए Physical Efficiency Test मे कुल 23 अभ्यार्थी Pass हुए, जबकि 8 अनुपस्थित रहे। इनमें से अधिकतर अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित 50 मीटर दूरी 1 Minute के तय समय की वजाय औसतन 25 Second मे 50 KG वजनी Cement Bag के साथ तय कर Test पूरे अंको के साथ पास किया। शारीरिक दक्षता कमेटी के Chairman एवं अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा, सहायक अभियंता हरिचंद चौहान व कार्यालय अधीक्षक की 3 सदस्सीय कमेटी द्वारा शारीरिक उक्त परीक्षा ली गई। मंगलवार व बुधवार को बोगधार Subdivision के अभ्यर्थियों के टेस्ट हुए जबकि नौहराधार, हरिपुरधार व रेणुकाजी उपमंडल की शारीरिक परिक्षाएं सोमवार से शुरु होगी। 

सिरमौर District के संगड़ाह मंडल मे उक्त 109 Posts के लिए 900 के करीब बेरोजगारों ने Apply किया है। इस पद को लेकर हालांकि, Social media पर तरह-तरह की Post लोग डाल रहे थे, मगर सरकारी नौकरी की हसरत मे उक्त परिक्षा देने पंहुचे बेरोजगार युवा काफी उत्साहित व आशावान दिखे। BJP विरोधी काफी लोग हालांकि, 1st Time हो रही अपनी तरह की इस परिक्षा के लिए State Government पर ताने भी कस रहे हैं, मगर संबधित अधिकारियों के अनुसार सैना की पोर्टर भर्ती की तरह Scientific ढंग से बेलदार पद के यह Physical Test हो रहे हैं। Ex En PWD Sangrah के अनुसार उक्त पदों के लिए Apply करने वाला कोई अभ्यार्थी यदि Phone न लगने अथवा सूचना न मिलने से परिक्षा मे नही पंहुच सका तो अगले दिन वह Test दे सकता है।


 

Comments

  1. सुदेश कुमार

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sunder nagar balo ki kab h sir

      Delete
  2. Vicky Kumar nagrota

    ReplyDelete
  3. Vicky Kumar nagrota bagwan

    ReplyDelete
  4. Kanga balo ki Kab ha air

    ReplyDelete
  5. https://hppwd.hp.gov.in/contact-us-0

    ReplyDelete

Post a Comment