अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवाओं को राष्ट्रध्वज भी वितरित किए गए
14 KM की बाइक रैली में बिना हेल्मेट दिखे कईं Bikers
संगड़ाह। BJP युवा मोर्चा द्वारा बुधवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से गांव काकोग तक करीब 14 किलोमीटर की Tiranga Bike Rally निकाली गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित उक्त रैली मे शामिल हुए 70 के करीब कार्यकर्ताओं को National Fleg भी वितरित किए गए, जिन्हे 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग अपने घर पर फहराएंगे। रैली से पूर्व विश्रामगृह परिसर सगंड़ाह मे आयोजित बैठक मे भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व अन्य मोर्चा पदाधिकारियों के अलावा, Ex MLA रुप सिंह व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर आदि भी मौजूद रहे और बाद मे नारायण सिंह व बलवीर चौहान ने भी Rally join की।रैली मे 32 मोटरसाईकिल व 6 गाड़ियों सहित कुल 70 के करीब कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान काफी बाईकर बिना हेल्मेट MV Act की अवहेलना करते भी दिखे, जिस पर विरोधी दलों ने सवाल उठाए। BJYM मंडल अध्यक्ष ने बताया कि, आजादी के Amrut Mahotsav के तहत 15 अगस्त तक अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
Comments
Post a Comment