ऊर्जा मंत्री कल करेंगे मेले का समापन्न
दूसरे दिन खेल-कूद प्रतियोगिताएं रही मुख्य आकर्षण
संगड़ाह। बिजट देवता हरियाली मेला संगड़ाह की सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों की नाटियों व लोक गीतों पर दर्शक खूब झूमे। Folk Singer वर्षा ठाकुर व हरिचंद चौहान ने देश भक्ति व नाटियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंज किया। वर्षा ठाकुर ने Border Film के गीत ऐ गुजरने वाली हवा ये बता, से दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा जगा दिया। इसके उपरांत उन्होंने जेसे ही पहाड़ी गीत शेला लगा देई कामले प्रस्तुत किया तो पंडाल में बैठे युवा दर्शक नाचने पर मजबूर हो गए।इसके बाद बुरा नी मानणा मेरी बातों रा, तीली मुखे सूने री घढ़ाई दे व बाबा जोनमा बिजिया कोसी यारा Nati Songs से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। संगड़ाह से ही संबन्ध रखने वाले सिरमौरी लोक गायक हरिचंद चौहान किले दे कदेवणो जोलो, गोई रा बाणा व ओ डिंडरी जानी दी प्यारी आदि नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया।
इसके बाद सुर्जन ठाकुर ने धान रुमणी तू क्यारों दी लागी, बीणा रे कुठो रे माता कांवणी व कोरी देणा खोड़ा रे आदि Folk Songs से तालियां बटोरी। संध्या में जगदीश व पवन आदि कई स्थानीय कलाकारों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंगलवार को दूसरे दिन मेले मे वॉलीबाल, कबड्डी व बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रही।
स्थानीय BJP नेताओं के अनुसार बुधवार को MPP and Power Minister of Himachal मेले के समापन्न के साथ-साथ यहां 30 लाख के मुख्यमंत्री लोक भवन का भी उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार करी 2 शताब्दी से बिजट देवता के आशिर्वाद के लिए आयोजित हो रहे Hariyali Mele के समापन्न समारोह में 1st Time कोई मंत्री पंहुच रहे हैं।
Comments
Post a Comment