ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे 3 दिवसीय मेलै का समापन्न
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Amrit Mahotsav पर आयोजित Indipendence Day समारोह मे स्थानीय SDM डॉ विक्रम नेगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने 3 दिवसीय Hariyali Mela का भी शुभारंभ किया। मेले मे पहले दिन School व College के छात्रों व लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। मेले मे दूसरे व तीसरे दिन वालीबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहेगी।
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Amrit Mahotsav पर आयोजित Indipendence Day समारोह मे स्थानीय SDM डॉ विक्रम नेगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने 3 दिवसीय Hariyali Mela का भी शुभारंभ किया। मेले मे पहले दिन School व College के छात्रों व लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। मेले मे दूसरे व तीसरे दिन वालीबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहेगी।
17 को Power Minister of Himachal यहां 30 लाख के मुख्यमंत्री लोक भवन का भी Inaugration भी करेंगे। सोमवार प्रातः बिजट महाराज मंदिर से देवता की छड़ी को Traditional Folk Instrument अथवा देव धुनों के साथ मेला स्थल तक लाया गया और परम्परा के अनुसार Hariyali Mala आरंभ हुआ। Covid-19 के चलते 2 वर्षों तक मेले का आयोजन नहीं हो सका था। मेले का समापन्न 17 अगस्त को हिमाचल के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एंव Power Minister सुखराम चौधरी करेंगे। स्थानीय BJP नेताओं ने बताया कि, इस दौरान वह मुख्यमंत्री लोक भवन का भी Inaugration करेंगे।
Comments
Post a Comment