नौहराधार School रहा All round Best
BJP नेता बलबीर चौहान ने किया प्रतियोगिता का समापन्न
Pic-Up जैसे भारवाहक वाहनों मे लाद कर घर पंहुचाए गए 450 खिलाड़ी छात्र
संगड़ाह। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना-पालर में आयोजित संगड़ाह जोन की छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन शुक्रवार को प्रदेश SC/ST एंव महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी और प्रतियोगिताओं में असफल रहे खिलाड़ियों को और मेहनत करने की सलाह दी। BJP नेता बलबीर चौहान ने अपने संबोधन मे प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।
4 दिन चले इस Tournament में आल राउंड बेस्ट का खिताब नौहराधार पाठशाला को मिला और योगा मे भी नौहराधार प्रथम रहा। बालीबाल फाइनल में कोरग ने सैरतंदुला स्कूल को हराया, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता मे मंडवाच ने सैंज स्कूल को पछाड़कर ट्राफी पर कब्जा किया। खो- खो प्रतियोगिता में रजाना स्कूल ने भवाई स्कूल को हराकर बाजी मारी तथा Badminton फाइनल में संगड़ाह स्कूल ने नौहराधार को हराकर ट्राफी अपने नाम की। Folk Dance, समूहगान आरकेस्ट्रा, Classical Music व सुगम संगीत में भी लुधियाना स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया और भाषण प्रतियोगिता में BVN संगडाह प्रथम रहा। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल 27 स्कूलों के करीब 450 छात्र खिलाड़ियों मे से अधिकतर को संबधित शिक्षकों द्वारा Pic-Up जैसे Goods Career वाहनों से घर पंहुचाने का जोखिम उठाया गया। संबंधित Teachers की माने तो विभाग द्वारा उक्त प्रतियोगिता के लिए कम Budget उपलब्ध करवाए जाने तथा क्षेत्र मे Buses की कमी के चलते ऐसा करना पड़ता है। गौरतलब है कि, अब तक NH और राज्य उच्य मार्ग सज भी वंचित उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर वाहन हादसों का ज्यादा अंदेशा रहता है, मगर इसके बावजूद Police व अन्य संबधित विभाग यहां ऐसे मामलों मे लापरवाह दिखते हैं। समापन्न समारोह मे स्थानीय Principal वीके वालिया, भाजपा नेता ईश्वर कमल, मनोज ठाकुर व विनय कुमार तथा हिमांशु ठाकुर, शिवानंद शर्मा, दिनेश शर्मा, यशपाल चौहान व कुलदीप आदि शारारिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment