Home Minister अमित शाह बोले गिरिपार Issue पर SC समुदाय को भड़का रही है Congress

राजा-रानी और परिवारवाद के दिन लदने की बात भी कही 

CM मामा के अनुसार गिरिपार को ST Status से प्रभावित नहीं होंगे SC व OBC के Constitutional Rights 

सिरमौर जिला के सतौन में BJP व हाटी समिति की आभार Rally में सभी वक्ताओं ने गिनाए मोदी सरकार ऐतिहासिक कार्य 

संगड़ाह। Union Home Minister Amit Shah ने कहा कि, BJP की Double engine Government ने 1 तरफ जहां Giripaar वासियों की 55 साल पुरानी ST Status की मांग को 1 झटके में पूरा किया, वहीं Congress इस मुद्दे पर Shedule Cast community को भड़काने में लगी है। उन्होंने कहा कि, PM Modi के नैत्रित्व में 5th Largest Economy of the world बन चुके भारत में 370 हटाने व Ram Mandir बनाने के असम्भव कहे जाने वाले कामों को आज भाजपा सरकार ने संभव बना डाला।उन्होंने कहा कि, हिमाचल वीरभूमि है और Prime Minister नरेंद्र मोदी इसे उनका दूसरा घर मानते हैं। Sirmaur के सतौन में Hati Thanks Rally में आज उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड व UP की तरह इस बार Himachal में भी BJP सरकार का Repeat होना तय है। 
हिमाचल चुनावों में चुनाव आचार संहिता लागू होने के दूसरे ही दिन शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह सिरमौर जिला के सतोन में हाटी आभार Rally में पंहुचे। इस दौरान उन्होंने BJP का Election Song हिमाचल की पुकार बार भाजपा सरकार भी Launch गाना लॉन्च किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस Congress का जिक्र करते हुए कहा कि, भारतीय लोकतंत्र में अब न तो परिवारवाद की जगह है और न ही राजा-रानी की। उन्होंने सिरमौर जिले की सभी 5 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का आह्वान भी किया। गत 14 सितंबर को Hati Community को मंत्रिमंडल से Shedule Tribe दर्जे की मंजूरी मिलने की खुशी में Hati Samiti व BJP ने केंद्रीय गृह मंत्री के Thanks व अभिनंदन के लिए इस आभार रैली का आयोजन किया था। 
कार्यक्रम में खुद को सिरमौर का मामा मानते हुए Chief Minister of Himachal जयराम ठाकुर ने कहा कि, गिरिपार को ST Status से SC व OBC समुदाय का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं छिनेगा और विरोधी दल इस बारे लोगों को गुमराह करने का ग़लत काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व सौदान सिंह सहित हिमाचल के कईं आला भाजपा नेता मौजूद रहे। Rally में शामिल क्षेत्र की हजारों महिलाओं व पुरुषों ने Traditional Sirmauri Folk Beat व नाटियों पर जमकर Dance किया। पहली देश के गृहमंत्री इस क्षेत्र में पहुंचे।


Comments