PCC अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जता चुकी है Voting Machine से छेड़छाड़ की आशंका
गौरतलब है कि, गत 2 नवंबर को सिरमौर जिला के ही राजगढ़ में आयोजित 1 Election Rally अथवा जनसभा मे PCC President प्रतिभा सिंह Himachal व केंद्र में सत्ताधारी भाजपा पर EVM से छेड़छाड़ की आशंका संबंधी आरोप लगा चुकी है। ऐसे में यदि विभिन्न News Channels के सर्वे के मुताबिक सूबे में BJP Government repeat होती है, तो वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ के आरोप लगना लगभग तय है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ चुनावों में भी Congress व AAP जैसे दलों द्वारा उन राज्यों में EVM से छेड़खानी के आरोप लगाए जा चुके हैं, जहां वह हारे हैं। संभवतः इसी लिए इस बार Election Commission Voting Machine को लेकर विशेष एहतिहात बरत रहा है।
CEO के निरिक्षण के दौरान BJP व Congress आदि दलों के प्रतिनिधि भी बुलाए गए
संगड़ाह। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व शिलाई में EVM Strong room के सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया। CEO Himachal द्वारा शनिवार दोपहर किये गए निरिक्षण के दौरान Degree College परिसर संगड़ाह में मौजूद स्ट्रांग रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC Sirmaur राम कुमार गौतम, SDM Sangrah एवं RO Renukaji डॉ विक्रम नेगी तथा SP व DSP आदि सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा BJP व कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा एजेंट भी मौजूद रहे। इसी तरह Shillai में भी CEO के Visit के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी SDM एवं निर्वाचन अधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा तथा सम्बन्धित अन्य लोग उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC Sirmaur राम कुमार गौतम ने कहा कि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इससे पूर्व अपने 3 दिवसीय प्रवास के प्रथम दिन शुक्रवार को सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारियों सहित नाहन व पच्छाद के स्ट्रांग रूम तथा वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव तथा सुरक्षा के लिए किये गए इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि, 20 नवम्बर रविवार को पांवटा साहिब में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किये गए इंतजामों का निरीक्षण करेंगे। DEO एंव उपायुक्त ने कहा कि, विधानसभा Election के लिए 12 नवम्बर को हुई Voting की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला में 5 स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।गौरतलब है कि, गत 2 नवंबर को सिरमौर जिला के ही राजगढ़ में आयोजित 1 Election Rally अथवा जनसभा मे PCC President प्रतिभा सिंह Himachal व केंद्र में सत्ताधारी भाजपा पर EVM से छेड़छाड़ की आशंका संबंधी आरोप लगा चुकी है। ऐसे में यदि विभिन्न News Channels के सर्वे के मुताबिक सूबे में BJP Government repeat होती है, तो वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ के आरोप लगना लगभग तय है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ चुनावों में भी Congress व AAP जैसे दलों द्वारा उन राज्यों में EVM से छेड़खानी के आरोप लगाए जा चुके हैं, जहां वह हारे हैं। संभवतः इसी लिए इस बार Election Commission Voting Machine को लेकर विशेष एहतिहात बरत रहा है।
Comments
Post a Comment