हिमाचल व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के नाम पर मांगा नारायण के लिए समर्थन
रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू बाजार में भी दुकानदारों से मांगे Vote
संगड़ाह। उत्तराखंड सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा युवा एवं खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा रविवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में डोर टू डोर अथवा सभी दुकानों में जाकर प्रचार किया गया। इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य बाजार में पारम्परिक सिरमौरी वाद्ययंत्रों की ताल पर करीब 1 घंटे तक जलूस भी निकाला गया। Cabinet Minister Rekha Arya के साथ इस दौरान अल्मोड़ा के सांसद अजय टमटा तथा यशपाल नेगी, सुनील शर्मा, बलवीर ठाकुर, प्रताप सिंह व मनोज ठाकुर आदि स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने करीब 200 दुकानों में जाकर भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह के समर्थन लिए वोट की Appeal की।रेखा आर्य ने Media से बातचीत में कहा कि, Renukaji विधानसभा क्षेत्र के सुशिक्षित एवं इमानदार प्रत्याशी नारायण सिंह के समर्थन में जबरदस्त लहर है। उन्होंने दावा किया कि, इस बार यहां भाजपा की जीत जीत तय है। रेखा आर्य के अनुसार केंद्र व Himachal Government की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा Giripaar को ST की सौगात से इलाके में भाजपा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे पूर्व रेखा आर्य द्वारा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय ददाहू में भी दुकानों में जाकर अथवा डोर टू डोर प्रचार किया।
Comments
Post a Comment