SC वर्ग से जातिगत आधार पर Vote करने को कहने वाले 1 नेता के Audio से आहत
संगड़ाह। News Anchor एंव TV अभिनेत्री Manisha Singh Chauhan ने Himachal व अपने गृह के सभी लोगों से बिना नेताओं के गलत बहकावे में आए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, स्वस्थ और मजबूत Democracy के लिए मतदान जरूरी है और यदि सभी उम्मीदवार अथवा Party पसंद नहीं है तो NOTA का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Viral हो रहे 1 स्थानीय नेता के SC Voters से जातिगत आधार पर Vote करने संबंधी Audio से वह काफी आहत है।
उन्होंने Giripaar को ST Status के मुद्दे पर हो रहे Cast based Polarisation को सामाजिक समरसता को खराब करने वाला बताया और मतदाताओं से जातिवाद की Politics करने वालों को नकारने की Appeal की। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव चौरास की मनीषा वर्तमान में दिल्ली में News 24 में बतौर Anchor काम कर रही है। इलाके में अधिकतर लोग उन्हें 1 TV Actress के रूप में जानते हैं, क्योंकि इससे पहले वह आधा दर्जन TV serial व फिल्मों में काम कर चुकी है।
संगड़ाह। News Anchor एंव TV अभिनेत्री Manisha Singh Chauhan ने Himachal व अपने गृह के सभी लोगों से बिना नेताओं के गलत बहकावे में आए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, स्वस्थ और मजबूत Democracy के लिए मतदान जरूरी है और यदि सभी उम्मीदवार अथवा Party पसंद नहीं है तो NOTA का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में Viral हो रहे 1 स्थानीय नेता के SC Voters से जातिगत आधार पर Vote करने संबंधी Audio से वह काफी आहत है।
उन्होंने Giripaar को ST Status के मुद्दे पर हो रहे Cast based Polarisation को सामाजिक समरसता को खराब करने वाला बताया और मतदाताओं से जातिवाद की Politics करने वालों को नकारने की Appeal की। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव चौरास की मनीषा वर्तमान में दिल्ली में News 24 में बतौर Anchor काम कर रही है। इलाके में अधिकतर लोग उन्हें 1 TV Actress के रूप में जानते हैं, क्योंकि इससे पहले वह आधा दर्जन TV serial व फिल्मों में काम कर चुकी है।
Comments
Post a Comment