साल के आखिरी दिन व्यापार मंडल द्वारा मनाया जाता है वार्षिक समारोह
संगड़ाह। व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान Corona काल में 27 हजार से अधिक Mask वितरित करने वाले SK Tailor, सफाई कर्मी बलीराम व भाग चंद, बाजार मे सार्वजनिक नलों व कूड़ादान की व्यवस्था करने वाली जन जागृति समिति के अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज व ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने वाले छोटे दुकानदारों सहित करीब 70 लोगों को सम्मानित किया गया। विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान ने की तथा इस दौरान गिरीश राणा, चेतसिंह तोमर, विजेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश, सीमा व अजय पुंडीर आदि मंडल पदाधिकारियों सहित 250 के करीब व्यापारी मौजूद रहे।
Vyapar Mandal Secretary गिरीश ने पिछले साल की Annual गतिविधियों पर जानकारी देते हुए बताया कि, वैश्विक कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 व 20 में वार्षिक समारोह का आयोजन नहीं हो सका था और गत वर्ष से फिर से इसे मनाया जा रहा है। व्यापार मंडल द्वारा हर साल 31 दिसंबर को Annual Function का आयोजन किया जाता है इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, सफाई कर्मचारियों तथा व्यापारियों को सम्मानित किया जाता है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर विश्राम गृह परिसर मे आयोजित इस समारोह में काफी समय तक नाटियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी चला और व्यापारियों के लिए सिरमौरी धाम का आयोजन भी किया गया।
संगड़ाह। व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान Corona काल में 27 हजार से अधिक Mask वितरित करने वाले SK Tailor, सफाई कर्मी बलीराम व भाग चंद, बाजार मे सार्वजनिक नलों व कूड़ादान की व्यवस्था करने वाली जन जागृति समिति के अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज व ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने वाले छोटे दुकानदारों सहित करीब 70 लोगों को सम्मानित किया गया। विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान ने की तथा इस दौरान गिरीश राणा, चेतसिंह तोमर, विजेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश, सीमा व अजय पुंडीर आदि मंडल पदाधिकारियों सहित 250 के करीब व्यापारी मौजूद रहे।
Vyapar Mandal Secretary गिरीश ने पिछले साल की Annual गतिविधियों पर जानकारी देते हुए बताया कि, वैश्विक कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 व 20 में वार्षिक समारोह का आयोजन नहीं हो सका था और गत वर्ष से फिर से इसे मनाया जा रहा है। व्यापार मंडल द्वारा हर साल 31 दिसंबर को Annual Function का आयोजन किया जाता है इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, सफाई कर्मचारियों तथा व्यापारियों को सम्मानित किया जाता है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर विश्राम गृह परिसर मे आयोजित इस समारोह में काफी समय तक नाटियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी चला और व्यापारियों के लिए सिरमौरी धाम का आयोजन भी किया गया।
Comments
Post a Comment