NZCC द्वारा कलाग्राम चंडीगढ़ में आयोजित उत्सव में सिरमौर के चुड़ेश्वर सांस्कृतिक दल ने लूटी वाहवाही
Central University धर्मशाला के VC ने किया समारोह का शुभारंभ
चंडीगढ़। North Zone culture center Patiala द्वारा आयोजित Flavours of North India Food Fest मे हिमाचली Nati Folk Dance व पारम्परिक व्यंजनों की महक चर्चा में रही। 3 से 11 दिसंबर तक चलने वाले इस Festival में 1 ओर जहां उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के Traditional व्यंजनों को परोसा जा रहा है, वहीं विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों द्वारा लोक गायन एवं Folk Dances आदि प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है। Chureshwar लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल Jalag द्वारा Kalagram Chandigarh में चल रहे Food Fest में जब Sirmauri Nati शैली की भक्ति वंदना पाणी रे दीवे व Mahara Himachalo bada Banka नाटी प्रस्तुत की गई तो दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी। लोक नृत्य मंडल के प्रैस सचिव गोपाल हाब्बी ने बताया कि, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल के जिला सिरमौर व किन्नौर के कलाकार भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से प्रस्तुतियां दे रहे हैं। फूड फेस्ट का शुभारंभ केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के VC प्रो सत प्रकाश बंसल द्वारा किया गया और इस मौके पर विशिष्ट अतिथि Director of Tourism प्रो प्रशांत व कार्यक्रम अधिकारी यशविंदर शर्मा आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment