संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भवाई गांव के समीप गत रात्रि करीब 9 बजे एक कार हादसे मे 3 लोगों की Death हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एक Applied for अल्टो Car भवाई के नजदीक अनियंत्रित होकर करीब 400 फूट नीचे खाई अथवा ढांक में जा गिरी और इसमें मौजूद 3 लोगों घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में नेतर सिंह पुत्र हसन देव निवासी गांव कुफर-भवाई तहसील संगडाह उम्र 55 साल, इसी गांव के पंकज पुत्र यशवंत उम्र करीब 17 साल व कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप सिंह गांव दांथल-अंधेरी तहसील संगडाह उम्र करीब 26 साल शामिल हैं। Police के अनुसार Driver कुलदीप सिंह की लापरवाही से Accident हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, मगर तब तक तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम संगड़ाह Hospital में करवाया जा रहा है। संगड़ाह में SDM व तहसीलदार के पद खाली पड़े हैं और पटवारी अथवा प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार की राहत राशि जारी किया जाना बाकी है। ग्राम पंचायत प्रधान भवाई जोगिंद्र ने बताया कि, पंकज कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। BDC Chairman संगड़ाह मेलाराम शर्मा व हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं भवाई पंचायत के पर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर गहरा शौक व्यक्त किया है। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि, तहकीकात व Postmastem की प्रक्रिया जारी है।
Comments
Post a Comment