हादसे में घायल 7 वर्षीय पुनीत Medical College नाहन में उपचाराधीन
संगड़ाह। Police Station Renukaji के अंतर्गत आने वाले गांव पनियाली के समीप सोमवार सायं Car HP-71-3329 के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से जहां 1 शख़्स की Death हुई, वहीं उनके साथ मौजूद महज 7 वर्षीय बालक घायल हुआ। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी गांव के रहने वाले कार Drive कर रहे पटवारी जय पाल पुत्र देवेंद्र सिंह की हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि, Accident मे घायल उनके भतीजे 7 वर्षीय पुनीत को इलाज के लिए Medical College नाहन में भर्ती किया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
संगड़ाह। Police Station Renukaji के अंतर्गत आने वाले गांव पनियाली के समीप सोमवार सायं Car HP-71-3329 के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से जहां 1 शख़्स की Death हुई, वहीं उनके साथ मौजूद महज 7 वर्षीय बालक घायल हुआ। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी गांव के रहने वाले कार Drive कर रहे पटवारी जय पाल पुत्र देवेंद्र सिंह की हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि, Accident मे घायल उनके भतीजे 7 वर्षीय पुनीत को इलाज के लिए Medical College नाहन में भर्ती किया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बेचड़ का बाग मार्ग पर हादसे का पता चलते ही हालांकि गांव वालों ने दोनों को खाई से निकाला, मगर जय पाल को नहीं बचाया जा सका। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है और कल सुबह Postmastem के बाद शव परिजनों को सौंपा जा सकेगा। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और राजस्व कर्मचारी संघ की संगड़ाह व ददाहू इकाई ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
Comments
Post a Comment